1. Home
  2. /
  3. Tour & travel
  4. /
  5. वाराणसी कैसे जाएं? । how to reach varanasi
वाराणसी कैसे जाएं। how to reach varanasi

वाराणसी कैसे जाएं? । how to reach varanasi

दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि वाराणसी कहां स्थित है यह क्यों प्रसिद्ध है और यहां किस माध्यम से जाया जा सकता है, नजदीकी हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, कौन-कौन से हैं यह सब इस लेख में, में आपको बताऊंगा एक-एक करके। तो चलिए ध्यान से इस लेख को पढ़िए। 

वाराणसी कहां स्थित है? । Varanasi kha hai

वाराणसी भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का प्रसिद्ध नगर है। इसे ‘बनारस’ और ‘काशी’ भी कहते हैं। हिन्दू धर्म में सर्वाधिक पवित्र नगरों में से एक माना जाता है और इसे अविमुक्त क्षेत्र कहा जाता है। इसके अलावा बौद्ध एवं जैन धर्म में भी इसे पवित्र माना जाता है।

काशी और बनारस के नाम से भी दुनिया भर में मशहूर वाराणसी वैसे को अपनी गलियों, गंगा घाट, साड़ी और विश्वनाथ मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। बनारस शायद देश का इकलौता शहर है जहां पर्यटक और तीर्थयात्री दोनों का बराबर आना जाना लगा रहता। विदेशी भी वाराणसी को उतना ही पसंद करते हैं जितना शिव और गंगा के भक्तों की इस शहर में आस्था है।

बनारस जाने का बढ़िया मौसम अक्टूबर से शुरू होता है। दशहरे, दिवाली और देव दीपावली का यहां बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। अक्टूबर से मार्च का समय बनारस जाने के लिए बेस्ट है।

वाराणसी कैसे जाएं। how to reach varanasi
वाराणसी कैसे जाएं। how to reach varanasi

वाराणसी कैसे जाएं । How To Reach Varanasi

वाराणसी आप बाई फ्लाइट बाय ट्रेन टैक्सी बस कार किसी भी माध्यम से जा सकते हैं चलिए आगे आपको बताते हैं कि वह माध्यम कौन-कौन से रहेंगे और इन जगहों का नाम क्या है?

फ्लाइट से वाराणसी कैसे पहुंचे । How To Reach Varanasi By Flight In Hindi

अगर आप बाय फ्लाइट वाराणसी जाना चाहते हैं तो यहां का नजदीकी एयरपोर्ट लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट है जो कि वाराणसी शहर से 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आप वाराणसी लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचने के बाद लोकल यातायात के माध्यम से वाराणसी शहर बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से वाराणसी कैसे पहुंचे । How To Reach Varanasi By Train In Hindi

अगर आप बाय ट्रेन वाराणसी जाना चाहते हैं तो वाराणसी का नजदीकी रेलवे स्टेशन वाराणसी जंक्शन है जो कि शहर से 10 मिनट की दूरी पर ही स्थित है वरणसी देश के प्रमुख सभी बड़े शहरों से रेल मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है तो आप बाय ट्रेन अपने नजदीकी बड़े शहर से डायरेक्ट वाराणसी ट्रेन से आ सकते हैं।

बस से वाराणसी कैसे पहुंचे । How To Reach Varanasi By Bus In Hindi

अगर आप भाई बस वाराणसी जाना चाहते हैं तो दिल्ली से आपको वाराणसी के लिए बस मिल जाएगी और साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्य बड़े शहर जैसे लखनऊ कानपुर आगरा इन शहरों से भी आपको वाराणसी के लिए बस मिल जाएगी तो आप अपनी नजदीकी बड़े शहर से वाराणसी के लिए डायरेक्ट बस ले सकते हैं और चाहे तो आप ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं।

बाइक और कार से वाराणसी कैसे पहुंचे । How To Reach Varanasi By Bike And Car In Hindi

आप अपनी बाइक और कार से आसानी से वाराणसी आ सकते हैं बशर्ते बाइक में आपके लिए थोड़ा दूर हो सकता है और बाइक का सफर चौपहिया वाहन के मुकाबले थोड़ा मुश्किल रहता है क्योंकि ठंड के मौसम में बाइक में सफर करना ज्यादा सफल नहीं रहता है और ज्यादा गर्मी में भी धूल मिट्टी और बारिश के चलते भी यात्रा विफल हो सकती है, इसलिए अगर आप बाइक या कार से आने की सोच रहे हैं तो आप या तो गाड़ी बुक करके आइए या तो अपने दोस्त या रिश्तेदार की कार से शेयरिंग में यहां आ जाइए।

दिल्ली से वाराणसी की दूरी कितनी है?

दिल्ली से वाराणसी की दूरी 42 किलोमीटर है।

वाराणसी का पुराना नाम क्या था?

इसे ‘बनारस’ और ‘काशी’ भी कहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *