
उज्जैन कैसे जाएं? । ujjain mahakal
दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि उज्जैन कहां स्थित है यह क्यों प्रसिद्ध है और यहां किस माध्यम से जाया जा सकता है, नजदीकी हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, कौन-कौन से हैं यह सब इस लेख में, में आपको बताऊंगा एक-एक करके। तो चलिए ध्यान से इस लेख को पढ़िए।
उज्जैन कहां स्थित है? । Ujjain kha hai
उज्जैन शहर भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित एक प्रमुख शहर है, जो शिप्रा नदी के किनारे पर बसा है। यह एक अत्यन्त प्राचीन शहर है। यह महान सम्राट विक्रमादित्य के राज्य की राजधानी थी । उज्जैन को कालिदास की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ हर 12 वर्ष पर सिंहस्थ महाकुंभ मेला लगता है। भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक महाकाल इस नगरी में स्थित है। उज्जैन मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इन्दौर से 45 किलोमीटर पर है। उज्जैन के प्राचीन नाम अवन्तिका, उज्जयनी, कनकश्रन्गा आदि है। उज्जैन मंदिरों की नगरी है। यहाँ कई तीर्थ स्थल है।
उज्जैन कैसे जाएं । How To Reach Ujjain
उज्जैन आप बाई फ्लाइट बाय ट्रेन टैक्सी बस कार किसी भी माध्यम से जा सकते हैं चलिए आगे आपको बताते हैं कि वह माध्यम कौन-कौन से रहेंगे और इन जगहों का नाम क्या है?

फ्लाइट से उज्जैन कैसे पहुंचे । How To Reach Ujjain By Flight In Hindi
उज्जैन का नजदीकी हवाई अड्डा देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट इंदौर है। जोकी उज्जैन शहर से किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट इंदौर से उज्जैन की दूरी 55.5 किलोमीटर है। अगर आप बाय फ्लाइट उज्जैन जाना चाहते हैं तो दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु इन प्रमुख बड़े शहरों से यहां के लिए नियमित उड़ाने होती है तो आप अपने नजदीकी एयरपोर्ट से या नजदीकी बड़े शहर से इंदौर एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ले सकते हैं। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आप वहां से टैक्सी बुक करके या लोकल ट्रांसपोर्ट से उज्जैन शहर आसानी से पहुंच सकते हैं
इन्हें भी पढ़ें:- हरिद्वार से केदारनाथ कैसे जाएं?
ट्रेन से उज्जैन कैसे पहुंचे । How To Reach Ujjain By Train In Hindi
अगर आप बाय ट्रेन उज्जैन आना चाहते हैं तो यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन उज्जैन जंक्शन है जोकि उज्जैन शहर से 2.2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है रेलवे स्टेशन पहुंचकर आप ऑटो या टैक्सी की मदद से उज्जैन शहर बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं।
बस से उज्जैन कैसे पहुंचे । How To Reach Ujjain By Bus In Hindi
उज्जैन के लिए महाराष्ट्र के कई प्रमुख बड़े शहरों से प्राइवेट बसें जाती हैं। आप ऑनलाइन भी बस की टिकट बुक कर सकते हैं। उज्जैन के नजदीकी शहर भोपाल, कोटा, अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, इंदौर, खजुराहो, मांडू आदि जैसे शहरों से आपको बस आसानी से मिल जाएंगी जहां से आप सीधे उज्जैन सिटी पहुंच सकते हैं।
बाइक और कार से उज्जैन कैसे पहुंचे । How To Reach Ujjain By Bike And Car In Hindi
आप अपनी बाइक और कार से आसानी से उज्जैन आ सकते हैं बशर्ते बाइक में आपके लिए थोड़ा दूर हो सकता है और बाइक का सफर चौपहिया वाहन के मुकाबले थोड़ा मुश्किल रहता है क्योंकि ठंड के मौसम में बाइक में सफर करना ज्यादा सफल नहीं रहता है और ज्यादा गर्मी में भी धूल मिट्टी और बारिश के चलते भी यात्रा विफल हो सकती है, इसलिए अगर आप बाइक या कार से आने की सोच रहे हैं तो आप या तो गाड़ी बुक करके आइए या तो अपने दोस्त या रिश्तेदार की कार से शेयरिंग में यहां आ जाइए।
इन्हें भी पढ़ें:- कोटेश्वर महादेव मंदिर कहाँ हैं? यह क्यों प्रसिद्ध है?
इंदौर शहर से उज्जैन की दूरी कितनी है?
इंदौर शहर से उज्जैन की दूरी 55 किलोमीटर है।
उज्जैन किस राज्य में पड़ता है?
उज्जैन भारत के मध्य प्रदेश राज्य में शिप्रा नदी के किनारे स्थित एक प्रमुख तीर्थ स्थल है।
इन्हें भी पढ़ें:- अल्मोड़ा से रानीखेत की दूरी? | अल्मोड़ा कैसे जाएं |
Recommended-
-
उत्तराखंड में टॉप 5 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज
-
ऋषिकेश में कैंपिंग | camping in rishikesh
-
उत्तराखंड का इतिहास की सम्पूर्ण जानकारी
-
दार्जिलिंग कहाँ है? दार्जिलिंग में घूमने के प्रमुख स्थान?
-
अमृतसर में घूमने के प्रमुख स्थान?
-
कनॉट प्लेस कैसे पहुंचें? | मेट्रो | बस | कार द्वारा
-
देहरादून कैसे जाए? । देहरादून में घुमने के प्रमुख स्थान?
-
बागेश्वर धाम कैसे जाए? । how to reach Bageshwar Dham in hindi