uidai E-Learning Portal 2022
E-Learning – आज के इस लेख में, में आपको uidai New E-Learning Portal 2022 से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। सरकार द्वारा समय-समय पर अनेक तरह की योजनाओं का शुभारंभ किया जाता है इसी क्रम में सरकार द्वारा आधार कार्ड से संबंधित इस नए मॉडल की शुरुआत की गई है इस पोर्टल का उद्देश्य इच्छुक व्यक्तियों को आधार कार्ड से संबंधित कोर्स को मुहैया करा कर उनको सर्टिफिकेट प्रदान करना है।
इस पोर्टल पर इनरोलमेंट करके आपको इसका प्रशिक्षण प्राप्त करवाया जाएगा साथ ही, आपको इसका एक एग्जाम भी देना होगा। इस एग्जाम को पास करने के बाद आपको सरकार द्वारा आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो कि आप कई जगह यूज कर सकते हैं। इस सर्टिफिकेट का मतलब है कि, आपने आधार कार्ड से संबंधित कोर्स को अच्छे से सीखकर एग्जाम पास करके ही इस सर्टिफिकेट को प्राप्त किया है। जो इस बात का सबूत है कि आप वास्तव में आधार कार्ड से संबंधित संपूर्ण जानकारी रखते हैं
uidai New E-Learning Portal 2022 के लाभ –
- आधार कार्ड से जुड़ा सम्पूर्ण प्रशिक्षण आप प्राप्त करेंगे।
- आधार कार्ड से संबंधित तमाम कामों को आप कर सकते हैं|
- आधार कार्ड से संबंधित सभी प्रशिक्षण कोर्सों के बारे लोगो को प्रशिक्षण।
- प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा|

uidai new e-learning portal का लाभार्थी कौन होगा –
- संपूर्ण भारत के नागरिकों को इस पोर्टल का लाभ मिलेगा
- चाहे आप उत्तराखंड के हो
- उत्तर प्रदेश के हैं
- दिल्ली के हों
- तमिलनाडु के हों
- आसाम के हों या
- गुजरात के हों संपूर्ण नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।
- इनके अलावा आप अगर किसी अन्य राज्य के भी हैं तो भी आपको इसका संपूर्ण लाभ मिलेगा।
uidai e-learning portal | uidai e-learning portal में आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या है ?
- जैसे ही आप ऊपर दिए गए ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप भारत सरकार के uidai की ऑफिशल साइट पर पहुंच जाएंगे।
- इसके बाद आपको कुछ इस प्रकार सा पेज़व्यू दिखाई देगा (जैसे कि नीचे इमेज में दिखाया गया है। image-1देखें)।
- उसके बाद आपको स्क्रॉल करके नीचे चले जाना है
- वहां पर आपको एक इनरोलमेंट (Enrollment) का ऑप्शन दिखाई देगा
- इसके बाद आपको इस इनरोलमेंट का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- अब आपको कुछ इस प्रकार का पेज़व्यू आपके सामने खुल जाएगा (जैसे कि नीचे इमेज में दिखाया गया है image-2 देखें)।
- फिर आपको यहां पूछी गई सारी जानकारी को एक-एक करके सही से भर देना है।
- फिर आपको create my new account बटन पर क्लिक कर देना है।


e-learning uidai.gov.in website को login करने के लिए जरूरी चीजें –
- अपना मोबाइल नंबर।
- ईमेल आईडी और पासवर्ड।
- और इस पोर्टल (uidai e-learning portal) का आईडी और पासवर्ड।
- इत्यादि।
Official link – uidai New E-Learning Portal
क्या इसके प्रशिक्षण के उपरांत सर्टिफिकेट दिया जाएगा?
जी हां, इस संपूर्ण प्रशिक्षण को कोर्स को पूर्ण हो जाने के पश्चात आपको एक सर्टिफाइड सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा जो कि सरकार द्वारा मान्य है।
इन्हें भी पढ़ें:- E-Krishi Yantra लॉटरी योजना
इस कोर्स को करने से क्या लाभ है?
इस कोर्स को करने के उपरांत आप आधार कार्ड से जुड़े सभी कार्य कर सकते हैं।
इसके लिए आवेदन किस प्रकार कर सकते हैं?
इसके लिए आप आवेदन इसके पोर्टल आधार ई लर्निंग पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं आप चाहें तो अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अगर आप इंटरनेट अच्छे तरीके से जानते हैं तो आप घर पर ही अपने फोन या लैपटॉप से इसके लिए पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह किस प्रकार का कोर्स है?
यह एक लर्निंग कोर्स है जिसके तहत आपको आधार कार्ड से जुड़ी तमाम जानकारियों के बारे में सिखाया और बताया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:- Aadhar card me mobile number Kaise link kre
क्या यह सर्टिफिकेट आधार सेंटर खोलने के लिए जरूरी है?
जी हां, आधार सेंटर खोलने के लिए आपके पास यह सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इस सर्टिफिकेट का मतलब है कि आप आधार कार्ड से जुड़ी तमाम जानकारियों को भली-भांति जानते हैं और आपने इस संदर्भ में इसका कोर्स या प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जिसका सबूत आपका सर्टिफिकेट होता है।
uidai का क्या मतलब होता है?
uidai का मतलब होता है Unique Identification Authority of India।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (हिन्दी में)
आधार कार्ड के जनक कौन हैं?
Recommended-
-
Network kitne type ke hote hai
-
इंटरनेट को कंट्रोल कौन करता है?
-
kaise samudra ke andar bichti hain internet cable?
-
5G के फायदे और नुकसान?
-
सिलिकॉन पदार्थ क्या होता है? सिलिकॉन कितने प्रकार के होते हैं?
-
Aadhar mai mobile number update Kaise kare?
-
What is the best internet download manager in Hindi
-
HDD या SSD के फायदे? HDD Or SSD में अंतर क्या अंतर है?