स्टैच्यू ऑफ यूनिटी – सरदार वल्लभ भाई पटेल की भव्य और सबसे ऊंची प्रतिमा यानी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (182 मीटर) गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया नामक स्थान पर स्थित है। आज हम आपको यहां तक पहुंचने, यहां ठहरने, खाने पीने, कुल खर्चा, और इसके साथ और कहां कहां घूमना चाहिए, आदि चीजों की सम्पूर्ण जानकारी देंगे।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कैसे पहुंचे?
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको यहां के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन यानी वडोदरा जंक्शन पहुंचना होगा। वडोदरा जंक्शन से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है। तो आपको यह आगे की दूरी बस से तय करनी होगी, जो कि आपको केवडिया तक पहुंचा देगी। इसका किराया आपको लगभग 210 रुपए प्रति व्यक्ति का लगेगा।
अगर आप उत्तर प्रदेश या मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से यहां आ रहे हैं तो आप बाय ट्रेन पहले अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर आ सकते हैं। यहां से भी आपको केवड़िया के लिए आसानी से बस मिल जायेगी। अहमदाबाद से केवड़िया की दूरी लगभग 187 किलोमीटर है और यहां से केवड़िया तक किराया लगभग 430 रुपए प्रति व्यक्ति लगेगा।
केवड़िया (गुजरात) में पहुंचने के बाद की व्यव्स्था क्या होगी?
केवड़िया पहुंचकर बस आपको श्रेष्ठ भारत भवन के सामने पर छोड़ेगी।साथ ही अगर बाय अपनी पर्सनल गाड़ी से आ रहे हैं तो आप डायरेक्ट केवड़िया आ सकते हैं वाया वडोदरा या वाया अहमदाबाद। यहां पर श्रेष्ठ भारत भवन के परिसर में ही आपको पार्किंग व्यवस्था मिल जायेगी। इसके अलावा केवड़िया में वैली ऑफ फ्लावर पार्किंग नाम से एक और पार्किंग स्थित है, तो आप यहां पर भी अपनी गाड़ी पार्क कर सकते हैं। यहां पर 4 व्हीलर का किराया 150 रुपए है, जबकि 2 व्हीलर के लिए कोई पार्किंग फीस नहीं है।
वैली ऑफ फ्लावर पार्किंग से स्टेच्यू ऑफ सीज़न की दूरी 2 किलोमीटर है जबकि श्रेष्ठ भारत भवन से यहां तक की दूरी 5 किलोमीटर है। ये दूरी तय करने के लिए आपको यहां पर फ्री बस सर्विस की सुविधा दी गई है। एक तरफ से देखा जाए तो अगर आप ऑनलाइन टिकट बुक करवाते हैं तो उसमे आपका बस का किराया भी इनक्लुड होता है।
पर आपको बात दे कि अगर आपने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के लिए ऑनलाइन टिकट बुक नही किया है तो आपको बस के ऑफलाइन टिकट के लिए 30 रुपए किराया देना होगा। इसके अलावा यहां पर और किसी प्रकार की प्राईवेट टैक्सी या ऑटो अवेलेबल नहीं होता है।
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें?
कोरोना काल के समय स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के टिकट के लिए सारी काउंटर टिकट्स तो बंद कर दिया गया था और ऑनलाइन टिकट की सुविधा दी गई थी। जो की अभी भी जारी है। साथ ही आप अगर ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं तो आप काउंटर पर टिकट के लिए लाइन पर लगने से भी बच सकते हैं। आप अपनी टिकट यहां की ऑफिशियल वेबसाइट www.soutickets.in से बुक करवा सकते हैं।

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी घूमने के लिए कब का प्लान बनाना चाहिए?
अगर आप स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जाने का टिकट बुक करते हैं तो आपको बता दें कि आपको मंडे की टिकेट बुक नही करनी है क्योंकि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी मंडे को क्लोज रहता है क्योंकि मंडे को यहां पर साफ सफाई और मेंटेनेंस का काम किया जाता है। और साथ ही यह सिर्फ सुबह 9 से शाम के 6 बजे तक ही खुला रहता है। तो आप इसी समय यहां जाएं नही तो आपको इसका एंट्रेंस बंद मिलेगा।
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जाने का सबसे सही समय कौन सा रहेगा?
वैसे तो स्टेच्यू आफ यूनिटी लोगों के लिए साल के 12 महीने ही खुला रहता है। लेकिन अगर बात करें यहां जाने के लिए सबसे सही समय की तो अक्टूबर नवंबर से लेकर फरवरी मार्च तक का समय का रहेगा। क्योंकि ये विंटर सीजन के अंतर्गत आता है, जिसमे आपको यहां का नज़ारा और समय से ज्यादा अच्छा देखने को मिलेगा।
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में एंट्री कैसे होगी?
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर आपको यहां पर दो टाइप की टिकट मिलती हैं एंट्री टिकट और व्यू गैलरी टिकट। अगर बात करें एंट्री टिकट की तो इसका किराया 150 रुपए प्रति व्यक्ति है। इससे आप सिर्फ स्टेच्यू के पास तक ही जा सकते हैं। दूसरी तरफ़ व्यू गैलरी टिकट का किराया 380 रुपए प्रति व्यक्ति है।
इसमें आपको लिफ्ट के जरिए स्टेच्यू के अंदर चेस्ट तक जाने को मिलता है। यहां पर एक म्यूजियम बना हुआ है। साथ ही आप यहां से सरादर सरोवर डेम का नज़ारा भी देख सकते हैं। स्टेच्यू के पास में ही एक वैली ऑफ फ्लावर नामक स्थान है जहां पर बहुत से फूल खिले रहते हैं। यहां पर आप फोटोशूट कर सकते हैं।
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी घूमने के लिए कितने दिन का प्लान बनाया जाय?
अगर आप सिर्फ स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और उसके पास की जगह घूमना चाहते हैं तो आपके लिए 1 ही दिन काफ़ी होगा। पर अगर आप पूरे केवड़िया को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको 2 दिन का स्टे प्लान बनाना चाहिए। 2 दिन में आप स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के साथ साथ पूरे केवड़िया में घूम सकते हैं।
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुँचने पर ठहरने की व्यवस्था कैसे होगी?
केवड़िया या स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के आस पास रुकने के लिए आपके पास 2 विकल्प हैं। पहला ऑप्शन है BRG बजट स्टे नाम से एक जगह है जहां पर आपको 450-500 रुपए तक आपको रूम मिल जायेगा। यहां आप स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से अपने लिए रूम की बुकिंग कर सकते हैं।
दूसरा विकल्प है टेंट सिटी, जो की स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर 1 दिन का किराया 2500-3000 रुपए है। इनके अलावा यहां पर कोई भी प्राइवेट होटल नहीं है।
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुँचने पर खाने पीने की व्यव्स्था क्या होगी?
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के ही परिसर में आपको फूड कोर्ट नामक एक जगह मिलेगी जहां पर आप खाना खा सकते हैं। अगर बात की जाए खाने के कॉस्ट की तो बता दें कि यहां पर खाने का रेट थोड़ा सा ज्यादा है। यहां पर सुबह का नाश्ता 80-100 रुपए तथा दिन और रात के खाने का कॉस्ट आपको 150-200 रुपए तक पड़ेगा।
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में और कहां-कहां घूमें?
आपको स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के अलावा केवड़िया में कहां कहां घूमना चाहिए ये बताने से पहले आपको बता दे की सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्टैच्यू का एक लेजर लाइट शो भी यहां पर होता है, जिसकी टाइमिंग है शाम के 6:30-7:30 तक।और ये शो लगभग 25 मिनट का होता है तो आप यहां पर ये शो का आनंद भी उठा सकते हैं।
अगर आप 1 दिन के प्लान से आए हैं तो स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास स्थित सरदार सरोवर बांध जिसका नज़ारा काफी अच्छा है, वहां पर भी आप जा सकते हैं। यहां पर आपसे कोई एंट्री फीस नहीं ली जाती है। इसके साथ ही आप सरदार पटेल जंगल सफारी में भी घूमने जा सकते हैं। यहां की एंट्री फीस 200 रुपए है
दूसरी तरफ अगर आप 2 दिन का स्टे प्लान बनाकर आते हैं तो आप बाकी जगह भी घूम सकते हैं। पहला स्थान है जरवानी वॉटरफॉल, जो कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर कोई एंट्री फीस नहीं है।
दूसरा स्थान है यूनिटी ग्लो गार्डन। यहां का नज़ारा बहुत ही शानदार है। यदि आप फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं तो आप यहां पर फ़ोटोशूट भी कर सकते हैं। यहां पर एंट्री फीस 100 रुपए प्रति व्यक्ति है।
तीसरा स्थान है कैक्टस एंड बटरफ्लाई गार्डन। यहां का एंट्री फीस 60 रुपए प्रति व्यक्ति है। तो आप यहां जाकर भी अपना कुछ समय घूम सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप शॉपिंग में इंटरेस्ट रखते हैं तो यहां पर एक मॉल भी है जिसका नाम है एकता मॉल। यह स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से 10-12 किलोमीटर की दूरी पर है।
आपको बता दें कि जिस जिस जगह एंट्री फीस लगती है वहां की टिकट्स भी आप स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। और इन सभी स्थानों पर जाने के लिए आपको यहां पर बस की सुविधा मिल जायेगी। इसके साथ ही यहां पर इको बस सर्विस नाम से बस मिल जाती है जो की आपको यहां के 7 स्थानों की सैर कराती है। इसकी टिकट भी आप स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं जिसका किराया लगभग 350-400 रूपये प्रति व्यक्ति होगा।
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी घूमने का कुल खर्चा कितना होगा?
अगर बात करें बस के किराए, होटल रूम में ठहरने व खाने पीने और केवड़िया में अलग-अलग जगहों पर घूमने के पूरे खर्चे की तो इन सब का खर्चा लगभग 2500 रूपये प्रति व्यक्ति होगा।