No ratings yet.

श्रीनगर कैसे पहुंचे? कुल खर्चा | जाने का बेस्ट समय

श्रीनगर कैसे पहुंचे?

अगर आप श्रीनगर और कश्मीर के अन्य टुरिस्ट प्लेसेस पर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। इसमें आपको सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी कि किस प्रकार आप अपनी ट्रिप प्लान करें। साथ ही आप कैसे श्रीनगर पहुंच सकते हैं? वहां पर रहने और खाने पीने की क्या व्यवस्था होगी और इस यात्रा का कुल खर्चा लगभग कितना आयेगा?

श्रीनगर कैसे पहुंचे?
श्रीनगर कैसे पहुंचे?

श्रीनगर कैसे पहुंचे?

बाय ट्रेन श्रीनगर कैसे पहुंचे?

श्रीनगर पहुंचने के लिए आपके पास 3 विकल्प हैं। पहला है बाय ट्रेन। वैसे तो श्रीनगर में ही रेलवे स्टेशन स्थित है पर यह जम्मू से होकर नहीं जाती पर आपको बनिहाल रेलवे स्टेशन से श्रीनगर की ट्रेन मिल जायेगी। इसके लिए आपको जम्मू होते हुए उधमपुर आना होगा , यहां से बनिहाल के लिए आपको बस या टैक्सी मिल जायेगी।

बाय रोड़ श्रीनगर कैसे पहुंचे?

दूसरा विकल्प है बाय बस। दिल्ली से श्रीनगर की डायरेक्ट बस मिल जाती है।साथ ही जम्मू से भी आपको श्रीनगर की बस मिल जायेगी। अगर आप वैष्णो देवी यात्रा के बाद श्रीनगर घूमना चाहते हैं तो आपको कटरा से भी बस मिल जायेगी।

बाय ट्रेन श्रीनगर कैसे पहुंचे?

तीसरा विकल्प है बाय फ्लाईट। श्रीनगर में ही एयरपोर्ट स्थित है, तो आप अन्य शहरों से डायरेक्ट फ्लाईट के जरिए श्रीनगर आ सकते हैं।

श्रीनगर जाने का सबसे सही समय?

मानसून को छोड़कर आप चाहे तो विंटर या समर किसी भी सीजन में श्रीनगर घूमने जा सकते हैं, आपको दोनो ही सीजन में यहां पर स्नो देखने को मिलेगा। अगर आप सिर्फ स्नो देखने श्रीनगर जा रहे हैं तो आपको नवंबर से फरवरी के बीच जाना चाहिए क्योंकि इस समय यहां पर हैवी स्नो फॉल होता है,जिसमे आपको अलग ही अनुभव होगा।

श्रीनगर में रूकने और खाने पीने की व्यवस्था?

श्रीनगर में रूकने के स्थानों में सबसे कॉमन प्राइवेट होटल्स है, जिनकी कॉस्ट 1000 रूपये से लगभग 6000 या 7000 तक हो सकती है। इसके अलावा रूकने के लिए आपको यहां पर हाउस बोट्स का ऑप्शन भी मिल जायेगा । इसके लिए सबसे फेमस स्पॉट है डल झील।

यहां पर आपको बहुत सारे हाउस बोट्स मिल जायेंगे जिनका किराया 500 से 1000 रुपए तक होता है।
अगर बात करें यहां पर खाने पीने की व्यवस्था की तो श्रीनगर में आपको खाने पीने में कोई परेशानी नहीं होगी। यहां पर वेज नॉनवेज हर प्रकार का भोजन आपको मिल जायेगा जिसमे एक समय के खाने का कॉस्ट लगभग 150 से 200 रुपए तक होता है।

श्रीनगर में स्टे प्लान और घूमने के अन्य स्थान

बात करें कि आपको श्रीनगर में कितने दिन का स्टे प्लान बनाना है तो आपको यहां पर 2 दिन का स्टे प्लान बनाना होगा। पहले दिन के स्टे में आप वहां पर आस पास की जगहों पर घूमें और चाहें तो आप यहां पर शॉपिंग भी कर सकते हैं।
दूसरे दिन सुबह उठकर आप यहां पर अन्य टूरिस्ट स्पॉट को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मुगल गार्डन –

पहला स्थान है मुगल गार्डन। यहां पर आपको मुगल कालीन वास्तुकला के अनेक उदाहरण देखने को मिलेंगे। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए यह स्थान बेस्ट रहेगा।

शालीमार बाग –

मुगल गार्डन की तरह ही शालीमार बाग भी बहुत खूबसूरत है। यह स्नो से भरा होता है, खासकर जब आप विंटर में यहां पर जाएं।

ट्यूलिप गार्डन –

यहां पर आपको लगभग 70 प्रकार के फूल देखने को मिलेंगे। ये नज़ारा काफी सुन्दर होता है , तो आपको राय देंगे कि आप यहां जाना बिलकुल भी मिस न करें।

शंकराचार्य मंदिर –

यहां पर आप शंकराचार्य के दर्शन कर सकते हैं।

परी महल –

यह श्रीनगर से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर भी आपको बहुत ही सुंदर नज़ारा देखने को मिलेगा।

सोनमर्ग –

अब अगर बात करें तीसरे दिन की तो आपको सोनमर्ग की तरफ निकलना होगा जो की श्रीनगर से लगभग 85 किलोमीटर दूर है। अगर आप समर में ट्रिप प्लान करते हैं तो आप सोनमर्ग को स्किप न करें। यहां पर आपको स्लाइड राइड करने का भी मौका मिलेगा। इसके बाद आप वापस श्रीनगर आकर स्टे ले।

अगले दिन आप गुलमर्ग की ओर प्रस्थान कर सकते हैं। आप चाहें तो यही पर स्टे ले सकते हैं या तो वापस श्रीनगर भी आ सकते हैं। गुलमर्ग की श्रीनगर की दूरी लगभग 52 किलोमीटर दूर है। यहां पर आपको हर सीज़न में स्नो देखने को मिलेगा, साथ ही आप यहां पर अनेक स्नो एक्टिविटी जैसे स्नो मोबाइल, स्कीइंग, रोपवे, आदि भी कर सकते हैं। इसके बाद आप अगले दिन यहां से वापस रवानगी ले सकते हैं।

अगर बात करें कि इन सभी स्थानों पर घूमने का क्या साधन होगा तो यहां पर आपको 2 विकल्प मिलेंगे। पहला है बाय बस, आपको यहां पर जम्मू ट्रांसपोर्ट विभाग की बस मिल जायेगी और यह आपको काफी सस्ता भी पड़ जाएगा। या तो आप प्राईवेट टैक्सी हायर कर सकते हैं। जो कि आपको यहां के लोकल स्पॉट्स पर घुमाने का टोटल कॉस्ट 3500 से 4000 रुपए तक लेगा।
और दूसरा विकल्प है पैकेज जिसकी कुल कॉस्ट 20 से 25 हज़ार तक पड़ेगा। इस पैकेज में आपके होटल व खाने पीने का खर्चा भी इंक्लूड रहता है।

कश्मीर कौन सी ट्रेन जाती है?

इस मार्ग पर चलने वाली कुछ ट्रेनें झेलम एक्सप्रेस (11077),जबलपुर श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (11449),दिल्ली सराय रोहिल्ला जम्मू तवी दुरंतो (12265),अजमेर जम्मू तवी एक्सप्रेस (12413) आदि हैं।

कश्मीर जाने मे कुल खर्चा –

सामान्यतः देखा जाए तो आपके इस ट्रिप का कुल खर्चा लगभग 5000 से 6000 रुपए तक होगा। अगर आप बाय बस लोकल साइट्स पर घूमते हैं। वही अगर आप प्राईवेट टैक्सी हायर करते हैं तो तब आपके रहने, खाने पीने और घूमने का खर्चा लगभग 8000 से 10000 रुपए तक होगा।

3 thoughts on “श्रीनगर कैसे पहुंचे? कुल खर्चा | जाने का बेस्ट समय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *