मुद्रा लोन योजना – नमस्कार दोस्तों कैसे हैं? आज हम बात करने वाले हैं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में। दोस्तों अक्सर हर किसी का सपना होता है अपना कुछ बिजनेस शुरू करने का लेकिन, पैसों के अभाव में हर कोई यह नहीं कर पाता है। चाहता तो हर कोई है कि अपना कुछ बिजनेस शुरू करें लेकिन, बिना पैसे के कुछ भी करना संभव नहीं है।
इसीलिए प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना शुरू की गई है, जिसके तहत आप दस लाख तक का लोन बिजनेस के लिए ले सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
मुद्रा लोन योजना क्या है?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का शुभारंभ 08 अप्रैल वर्ष 2015 में भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत भारत देश के लोगों को खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए दस लाख तक का लोन उपलब्ध कराने का प्रयास सरकार द्वारा किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है या बिजनेस को बढ़ाना चाहता है तो वह इस योजना के तहत दस लाख तक का लोन ले सकते हैं।
तो अगर आप भी खुद के बिजनेस में रुचि रखते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। बस आप ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़िए और हमारी बातों पर गौर कीजिए कि यह योजना क्या है और इसका लाभ आप कैसे ले सकते हैं।
मुद्रा लोन योजना के प्रकार?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को तीन भागों में रखा गया है जैसे –
- शिशु मुद्रा लोन
- किशोर मुद्रा लोन
- तरुण मुद्रा लोन
1. शिशु मुद्रा लोन –
शिशु मुद्रा लोन के अंतर्गत आपको 05 लाख तक का मुद्रा लोन उलब्ध कराया जाता हैं। कम उम्र के नये ब्यापारियों को इस श्रेणी में रखा जाएगा। जिसके तहत उनको यह धनराशि लोन के तौर पर प्रदान की जाएगी।
2. किशोर मुद्रा लोन –
किशोर मुद्रा लोन के अंतर्गत आपको 05 लाख से लेकर 50 लाख तक का लोन उलब्ध कराया जाता हैं।
3. तरुण मुद्रा लोन –
तरुण मुद्रा लोन के अंतर्गत आपको 50 लाख से लेकर 01 करोड़ तक का लोन उलब्ध कराया जाता हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत ब्याज दर क्या है?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत अलग अलग बैंकों द्वारा अलग अलग ब्याज दर ली जाती है। नीचे दिये गए pdf में आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर इसके बारे में पूछ सकते हैं या आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।
अगर आप भी सोचते हैं की काश मेरा भी कोई बिजनेस हो और आप उसमें वाकई में रुचि रखते हैं तो यह लोन योजना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है। नीचे दिये गए pdf में, दिये गए बैंक सूची में जहां भी आपका खाता हो आप किसी भी बैंक में जाके आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जैसे की – आईडी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड इन तीनों में से किसी एक का होना जरूरी है साथ ही एड्रेस प्रूफ के लिए भी या तो बिजली का बिल या वोटर आईडी यह पैन कार्ड इन में से किसी एक का होना जरूरी है। साथ ही आपका बैंक खाता और लेटेस्ट 6 महीने की आपके बैंक खाते की स्टेटमेंट यह आवश्यक रूप से इसके लिए जरूरी है।
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- वोटर आईडी
- 2 लेटेस्ट फोटो
- 6 महीने की बैंक खाता स्टेटमेंट
- इनकम टेक्स रिटर्न
- बिजनेस का लाईसेंस
- उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के उद्देश्य?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का मुख्य उद्देश्य देश के उन लोगों के लिए है जो खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों के अभाव के कारण वह नहीं कर पाते हैं। इसी को मध्य नजर रखते हुए सरकार ने वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की तथा इसके अंतर्गत लाभार्थी इस लोन को लेकर अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं। इस योजना के तहत लोगों को सरल रूप से लोन मुहैया कराया जाता है जिससे कि सभी लोगों का सपना साकार हो तथा उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त भारत बनाने की दिशा में मजबूत बनाया जा सके।
कौन होंगे इसके लाभार्थी?
- माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग फॉर्म
- विक्रेता (Seller)
- खाने से संबंधित व्यापारी (food Merchant)
- ट्रकों के मालिक
- मरम्मत की दुकानें
- माइक्रो उद्योग
- सर्विस सेक्टर कंपनियां
- पार्टनरशिप (Partnership)
- सोल प्रोपराइटर (Sole Proprietor)
इसके मुख्य उद्देश्यों में सबसे पहला मुख्य उद्देश्य है कि इस योजना के तहत छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करने वाला प्रत्येक व्यक्ति इस योजना के माध्यम से अपने सपने को साकार कर सकता है। साथ ही इस योजना के अंतर्गत समस्त नागरिकों को अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए बिना गारंटी के लोन इस योजना के अंतर्गत दिया जाता है।
इसके अलावा लोन फाइल पर आपको कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज नहीं देना होता है। इस योजना में लोन चुकाने की आपकी जो अवधि होती है उसको 5 साल तक भी बढ़ाया जा सकता है। लोन धारक को एक मुद्रा कार्ड भी जारी किया जाता है इस कॉल्ड के तहत कारोबारी जरूरत आने पर इस कार्ड के माध्यम से पैसा खर्च कर सकता है।
मुद्रा कार्ड क्या है?
मुद्रा कार्ड डेबिट कार्ड की तरह ही होता है जिसके अंतर्गत लाभार्थी डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकता है। मुद्रा कार्ड के माध्यम से आप किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। मुद्रा लोन अप्रूवल हो जाने के पश्चात आपको मुद्रा कार्ड जारी किया जाएगा और साथ ही इसका पासवर्ड भी आपको उसके साथ दिया जाएगा। इस कार्ड को आप अपने सभी संबंधित जरूरत के हिसाब से यूज कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया क्या होगी?
इस योजना के अंतर्गत जो भी इच्छुक अभ्यर्थी इसका लाभ लेना चाहते हैं उनको आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसका एक फॉर्म प्रिंट करके भरना होगा। इस फॉर्म के साथ आपको सारे अपने डॉक्यूमेंट अटैच करके लगाने होंगे जैसा कि मैंने अभी आपको ऊपर बताया है वह आपको अपने नजदीकी आसपास जिस भी बैंक में आपका खाता है वहां पर जमा कर देना है और सभी दस्तावेज़ आपके सही तरीके से फॉर्म के साथ अटैच होने चाहिए।
बैंक में जमा करने के बाद बैंक द्वारा सत्यापन होने के बाद 1 महीने के अंतर्गत सारी प्रोसेसिंग हो जाने के पश्चात आपको लोन दिया जाएगा। अगर आप वास्तव में इस योजना के लिए पात्र हैं तो।
Official Link – Click Here
️मुद्रा ऋण के लिए ब्याज दर क्या है?
9.65
️कौन से बैंक MUDRA लोन देते हैं?
बैंकों की सूची – download Pdf