• Home
  • /
  • internet
  • /
  • पानी का बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?
No ratings yet.

पानी का बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आपको मैं बताने वाला हूं कि आप अपने पानी के बिल को ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं तो दोस्तों अगर आप अपने बिल को ऑनलाइन चेक करना जानना चाहते हैं तो मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं।

दोस्तों वैसे तो पानी के बिल को चेक करने के लिए बहुत सारे तरीके मोजूद हैं। जिसकी जानकारी में आपको अगले लेख में दूंगा फिलहाल मैं आपको केवल उत्तराखंड जल संस्थान जिसे UJS ( Uttarakhand Jal Sansthan ) भी कहते है। इस संस्थान के पोर्टल पर अपना पानी का बिल कैसे चेक करना बताएंगे।

अगर आप ऑनलाइन अपना पानी का बिल चेक करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास कुछ चीजें होना आवश्यक हैं जिसकी जानकारी मैंने नीचे सूची में दी है।

  • उपभोक्ता कोड ( Consumer Code ) या मांग संख्या ( Demand No )
  • संग्रह केन्‍द्र ( Collection Center )

और अगर आपके पास यह जानकारी उपलब्ध नहीं है तो आप अपने पुराने बिल में इस जानकारी को देख सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें: Aadhar mai mobile number update Kaise kare?

पानी का बिल ऑनलाइन चेक करने का तरीका | Pani ka bill kaise check kare

  1. सबसे पहले आप UJS ( Uttarakhand Jal Sansthan ) की ऑफिसियल वेबसाइट https://ujs.uk.gov.in/ पर जाये।
  2. उसके बाद ऑनलाइन बिल सर्विस पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद आप वहां पर अपना कस्टमर कोड या डिमांड आईडी, इन दोनों में से किसी एक को क्लिक कीजिए
  4. और नीचे बॉक्स में आप अपना कस्टमर कोड या डिमांड आईडी डाल दीजिए
  5. उसके बाद अपना संग्रह केन्‍द्र ( Collection Center ) सिलेक्ट कीजिए
  6. उसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा को उसके उप्पर बॉक्स में भर दीजिए। फिर सर्च डिटेल्स ( search details ) बटन पर क्लिक कर दें।
  7. उसके बाद अगर आप पूरा बिल को देखना चाहते है तो आप इस बिल की कीमत पर क्लिक करे तो आपको आपका पूरा बिल दिख जायेगा और आप इसे आसानी से डाउनलोड भी कर पाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें: e shram card registration kaise kare

सबसे पहले आप UJS ( Uttarakhand Jal Sansthan ) की ऑफिसियल वेबसाइट httpsujs.uk.gov.in पर जाये।
1) सबसे पहले आप UJS की ऑफिसियल वेबसाइट httpsujs.uk.gov.in पर जाये। उसके बाद ऑनलाइन बिल सर्विस पर क्लिक करें।
 उसके बाद ऑनलाइन बिल सर्विस पर क्लिक करें।
2) उसके बाद ऑनलाइन बिल सर्विस पर क्लिक करें।
उसके बाद आप वहां पर अपना कस्टमर कोड या डिमांड आईडी, इन दोनों में से किसी एक को क्लिक कीजिए
6) उसके बाद आप वहां पर अपना कस्टमर कोड या डिमांड आईडी, इन दोनों में से किसी एक को क्लिक कीजिए
उसके बाद अगर आप पूरा बिल को देखना चाहते है तो आप इस बिल की कीमत पर क्लिक करे तो आपको आपका पूरा बिल दिख जायेगा और आप इसे आसानी से डाउनलोड भी कर पाएंगे।
7) उसके बाद अगर आप पूरा बिल को देखना चाहते है तो आप इस बिल की कीमत पर क्लिक करे तो आपको आपका पूरा बिल दिख जायेगा और आप इसे आसानी से डाउनलोड भी कर पाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें: E-shram card ke fayde our nuksaan

क्या हम उत्तराखंड जल संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन बिल भर सकते हैं?

जी हां आप उत्तराखंड जल संस्थान की ऑफिशल वेबसाइट से भी अपना पानी का बिल जमा कर सकते हैं यह आप वहां से देख भी सकते हैं।

क्या वाटर बिल ऑनलाइन चेक करने का कोई पैसा लगता है?

जी नहीं आप ऑनलाइन बिल उस संस्थान या कंपनी की वेबसाइट या किसी अन्य साइट पर फ्री में चेक कर सकते हैं पर ध्यान रहे वह साइट की एक बार जांच जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *