pan card – नमस्कार दोस्तों कैसे हैं? आज के इस लेख में आपको घर बैठे, कैसे आप 10 मिनट में अपना पैन कार्ड फ्री में बना सकते हैं की सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि कैसे आप 10 मिनट के अंदर अपना पैन कार्ड फ्री में बनवा सकते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। बस आप को ध्यान से स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है।
दोस्तों जैसा कि आप सबको पता है आज के समय में पैन कार्ड कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज हो गया है। अक्सर आप बैंक में या कहीं अन्य जगह पर जाते हैं तो अक्सर आपसे पैन कार्ड मांगा जाता है लेकिन किसी समय ऐसे भी हालात होते हैं कि आपको जल्दी ही पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ जाती है लेकिन अगर आप सीएससी सेंटर से अप्लाई करते हैं तो उसे आने में कम से कम एक से डेढ़ महीना घर आने में लग जाता है लेकिन, आज हम आपको बताने वाले हैं कि अति आवश्यक होने पर आप जल्द से जल्द अपना पैन कार्ड किस प्रकार फ्री में घर बैठे आवेदन करके तुरंत ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इस प्रोसेस में आपको कम से कम 20 से 30 मिनट लगेंगे। इसके भीतर ही आपको आपका पैन कार्ड प्राप्त हो जाएगा जिससे आपको अति आवश्यक समय में यह काम आ जाएगा और आपके काम में कोई बाधा नहीं आएगी। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं कि कैसे आवेदन करना है और कैसे इसको डाउनलोड करना है।
दोस्तों आपको अच्छे से समझाने के लिए मैंने नीचे स्टेप बाय स्टेप इमेज की मदद से आप को समझाने का प्रयास किया है आप आर्टिकल को पढ़ते समय इमेज को भी देखते रहिए की आपको क्या करने के लिए कहा जा रहा है।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस –
- दोस्तों इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक मैंने नीचे डिस्क्रिप्शन में आपको दिया है आप चाहे तो इस लिंक से भी पैन कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट में पहुंच जाएंगे।
- जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक इनकम टैक्स की साइट का पेज खुल जाएगा।
- अब आप देखेंगे कि इस पर सबसे नीचे एक जगह पर “Instant e-pan“ लिखा हुआ नजर आएगा।
- आपको उस पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप उस पर क्लिक कर देंगे आपके सामने नया पेज खुल जाएगा (इमेज-2 देखें)।
- अब आपको नीचे एक “Get New e-pan” ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है (इमेज-2 देखें)।
- अब इसके बाद आपके सामने जो अगला पेज खुलेगा उसमें आपसे आप का 12 अंकों का आधार नंबर डालने के लिए कहा गया होगा।
- आप ऊपर से देखेंगे कि इसमें 4 स्टेप हैं (जैसा की इमेज-3 में देख सकते हैं)।
- जिसमें आपको पहले स्टेप टाइप में अपना आधार नंबर डालकर कंफर्म करके कंटिन्यू कर देना है।
- फिर दूसरे स्टेप में आपको जो ओटीपी आएगा उसको वहां पर डालकर ओके कर देना है। याद रखिए ओटीपी उसी नंबर पर आएगा जो नंबर आप के आधार कार्ड से लिंक को होगा।
- ओटीपी वैलिडेशन हो जाने के बाद तीसरे स्टेप में वैलिडेट आधार कार्ड डिटेल मांगी जाएगी आपको वह भरके ओके कर देना है।
- लास्ट चौथे स्टेप में “Select and update pan details” दिखाई जाएगी इसके बाद आपको उसको ओके कर देना है।
पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
तो यह प्रोसेस थी Instant e-pan खुद से अप्लाई करने की। यह सब हो जाने के बाद आपको 20 से 25 मिनट रुक जाना है। इतने समय में आपका Instant e-pan यानी कि पैन कार्ड जनरेट हो जाएगा। अब आपको जैसा कि इमेज 2 में बताया गया है जहां पर Check status or download pan का ऑप्शन है आपको वहां पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपको वहां पर फिर से आधार नंबर डाल देना है और कंटिन्यू कर देना है। फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको वह ओटीपी वहां पर डालकर ओके कर देना है। इसके बाद आपके सामने आपका पैन कार्ड दिख जाएगा फिर आपको या तो उसे PDF में सेव कर देना है या तो सीधे आप प्रिंट भी कर सकते हैं।
official link – Apply for e-pan
पोर्टल से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां –
आंकड़े 8 मार्च 2022 तक के –
अभी तक इस पोर्टल पर 9,82,71,116 लोगों ने अपना (व्यक्तिगत पंजीकृत उपयोगकर्ता) पंजीकरण कर दिया है। और साथ ही 2021-2022 में 3,59,59,714 लोगों की सत्यापित रिटर्न की संख्या भी है। 2021-2022 में दाखिल किए गए रिटर्न की संख्या भी 4,15,69,670 है। तथा 2,75,07,462 (2021-2022) संसाधित किए गए सत्यापित आईटीआर की संख्या भी है।
अप्लाई करने के कितने समय बाद हमें पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए मिलेगा?
इसको अप्लाई करने के 20 से 30 मिनट के भीतर आपका पैन कार्ड जनरेट हो जाएगा इसके पश्चात आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या यह सरकार द्वारा मान्य है?
जी हां यह भारत सरकार की ऑफिशियल साइट के माध्यम से ही अप्लाई किया जाता है इसलिए, यह पूरी तरह से सरकारी है और इसे कहीं भी यूज किया जा सकता है।
क्या इसके लिए कोई फीस देनी होती है?
जी नहीं, Instant e-pan अप्लाई करने के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होती है। हां, अगर आप सीएससी सेंटर से करवाते हैं तो हो सकता है वह आपसे उसका थोड़ा बहुत ₹20, ₹50 चार्ज ले सकता है।
इसके लिए हमारे पास क्या-क्या होना जरूरी है?
इसके लिए आपके पास आपका आधार कार्ड होना जरूरी है और वह नंबर होना बहुत ही जरूरी है जो आपके आधार कार्ड से लिंक होगा।
क्या इसे फोन से अप्लाई कर सकते हैं?
जी हां, बिल्कुल आप अपने फोन से भी इसे अप्लाई कर सकते हैं और साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं।