No ratings yet.

मनाली से रोहतांग कैसे पहुंचे?

मनाली से रोहतांग कैसे पहुंचे

मनाली से रोहतांग – नमस्कार दोस्तों कैसे हैं? स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट में। दोस्तों आज के इस लेख में, में आपको बताने का प्रयास करूंगा कि अगर आप मनाली से रोहतांग पास जाना चाहते हैं तो आप किस तरह से पहुंच पाएंगे।

सारी चीजों पर हम बात करेंगे कि, कितना खर्चा आएगा, किस प्रकार ट्रैवल से जा सकते हैं, किन-किन चीजों की हमें आवश्यकता होगी, कौन से महीने में वहां जाना अलाउड रहता है और किन महीनों में अलाउड नहीं रहता है। यह समस्त जानकारी में इस लेख के माध्यम से आपको बताने का पूरा प्रयास करूंगा तो चलिए आइए जानते हैं।

मनाली से रोहतांग कैसे पहुंचे
मनाली से रोहतांग कैसे पहुंचे

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड एक सूक्ष्म परिचय

दोस्तों हर किसी को अलग-अलग जगह घूमना पसंद रहता है। अक्सर लोग ट्रैवलिंग के लिए बहुत ही उत्साहित रहते हैं। जब भी कहीं घूमने की बात आती है तो उत्तर भारत के जो पहाड़ी राज्य हैं जैसे कि हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, उत्तराखंड यह तीन राज्य खासतौर पर उत्तर भारत के वह राज्य हैं जहां पर अन्य राज्यों से लोग टूरिज्म के लिए बहुत अधिक मात्रा में आते हैं। इसका मुख्य कारण यह भी है कि नीचे प्लेन के राज्यों में बर्फ देखने को नहीं मिलती है तो इसी वजह से वह उत्तर भारत के इन राज्यों में घूमने आते हैं ताकि वह खुद अपने सामने आसमान से गिरती हुई सफेद बर्फ के मजे ले सकें।

अगर हम हिमाचल प्रदेश की बात करें तो वहां पर कुल्लू मनाली, शिमला, रोहतांग यह कुछ प्रमुख जगह है जहां पर आपको बहुत ही अधिक मात्रा में बर्फ देखने को मिलेगी। वहीं उत्तराखंड की बात करें तो यहां पर आपको चोपता तुंगनाथ, केदारनाथ,बद्रीनाथ, रुद्रनाथ और भी बहुत सारी जगह पर बर्फ देखने को मिल जाती है और इन स्थानों का पॉपुलर हो जाने की वजह से भी यहां पर्यटक बहुत अधिक मात्रा में आते हैं।

मनाली से रोहतांग जाने के लिए प्राथमिकताएं

दोस्तों, अगर आप रोहतांग जाने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले आपके लिए तीन चीजें बहुत ही जरूरी है। सबसे पहले आप का बजट, दूसरा वहां जाने का प्रोसीजर, और तीसरा वहां जाने के लिए परमिशन। यह तीनों सबसे पहले आप को ध्यान में रखने होंगे कि वहां जाने के लिए कितना हमारा बजट लगेगा और वहां जाने के लिए क्या प्रोसीजर रहता है और जाने से पहले वहां के लिए किस प्रकार परमिशन ली जा सकती है। यह आपके लिए सबसे पहले तीन मुख्य बिंदु है।

गाड़ी के लिए बुकिंग कैसे करें?

दोस्तों, वहां पर जो भी कार बस या अन्य गाड़ियां जो भी जाती हैं किस प्रकार जाती हैं और कैसे उनकी बुकिंग होती है और क्या बुक करने का प्रोसीजर रहता है यह सब मैं आपको बताने वाला हूं। क्या-क्या सामान की आपको वहां पर जरूरत होगी और वहां जाने का क्या सीजन होगा और कब बंद होता है। यह सब जानकारी आप इस लेख के माध्यम से जानेंगे तो चलिए आइए जानते हैं।

मनाली से रोहतांग जाने का प्रोसीजर क्या है?

दोस्तों, सबसे पहले अगर हम रोहतांग की बात करें तो मनाली से रोहतांग की दूरी 52 किलोमीटर है। मनाली से आपको गाड़ी, बस या किसी प्राइवेट गाड़ी से आप जा सकते हैं और एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि यहां पर आपको सिर्फ गर्मियों के महीनों में ही जाना है क्योंकि, सर्दियों में बहुत अधिक बर्फबारी होने के कारण आप यहां पर नहीं जा सकते हैं। यहां पर जो सीजन होता है वह अप्रैल -मई से शुरू हो जाता है और सितंबर से अक्टूबर फर्स्ट स्नोफॉल हो जाने के बाद यहां पर पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है।

आप यहां गाड़ी से भी जा सकते हैं और किसी एजेंट के थ्रू भी जा सकते हैं। पर दोनों के चार्ज अलग-अलग हो सकते हैं। हो सकता है आप अगर किसी गाड़ी से जा रहे हो तो वह अलग चार्ज करें और अगर आप किसी एजेंट के थ्रू जा रहे हैं तो हो सकता है वह अपना अलग चार्ज करें। तो यह दोनों के लिए अलग-अलग है।

परमिशन कैसे लें?

तो सबसे पहले अगर परमिशन की बात करें तो आप खुद से भी ऑनलाइन साइट पर जाकर परमिशन निकाल सकते हैं और किसी एजेंट के थ्रू भी आप परमिशन निकलवा सकते हैं। परमिशन लेने के लिए आपको इस साइट Rohtangpermits.nic.in पर जाना होगा और वहां पर गाड़ी का नंबर, गाड़ी की डिटेल और ड्राइवर का नाम वहां पर आपको देना होता है और इस परमिट के लिए आपको कुछ रुपए चार्ज करने पड़ेंगे।

एक दिन में वहाँपे कितने वाहन जा सकते हैं?

दोस्तों, वहां पर 1 दिन में पूरे 1200 गाड़ियां भेजी जाती हैं जिसमें से 800 पेट्रोल गाड़ियां और 400 डीजल गाड़ियां होती हैं। कुल मिलाकर 1 दिन में वहां सिर्फ 1200 गाड़ियां ही जा सकती हैं और गाड़ी की परमिशन के लिए आपको कम से कम जाने से 6 दिन पहले आपको पोर्टल से परमिशन लेनी अनिवार्य है नहीं तो आप बिना परमिशन के नहीं जा पाएंगे।

तो आपको जिस भी दिन जाना है उससे 6 दिन पहले आपको ऑफिशियल साइट से परमिशन लेनी होती है और एक बात का आप विशेष रुप से ध्यान रखिए कि वहां पर मंगलवार को जाना अलाउड नहीं रहता है क्योंकि, लैंडस्लाइड और अधिक बर्फबारी के कारण वहां रोड बंद हो जाती हैं जिस कारण मंगलवार के दिन मेंटेनेंस का काम चलता है जिस वजह से आप मंगलवार को रोहतांग नहीं जा सकते अगर आप जबरदस्ती जाने का प्रयास भी करेंगे तो आपको रास्ते में चेक पोस्ट पर रोक दिया जाएगा और इस बात का खामियाजा आपको भुगतना पड़ेगा। इसलिए आप मंगलवार को ना ही जाएं तो आपके लिए बेहतर होगा।

मनाली से 20 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद आपको गुलाबा चेक पोस्ट पड़ेगा। इस चेक पोस्ट पर आपकी गाड़ी की परमिशन चेक होगी फिर आपको यहां से आगे जाने दिया जाएगा। अगर आपके पास परमिशन नहीं होगी तो यहां से आपको वापस भेज दिया जाएगा इसीलिए आपको बिना परमिशन के नहीं आना है। इस गुलाबा चेक पोस्ट से आपको रोहतक पहुंचने में 2:00 से 2.30 घंटे का समय लगता है।

किस सीजन में आपको यहाँ पर जाना बेहतर होगा?

अगर यहां पर जाने की बात करें तो आपको अप्रैल मई और जून या 3 महीने सबसे बढ़िया रहेंगे क्योंकि इन महीनों के गुजर जाने के बाद वहां पर बहुत ही ज्यादा बर्फ गिर जाती है जिससे वहां जाना इतना आसान नहीं होगा। इसलिए आप शुरू के इन 3 महीनों में ही जाएं और अगर आपको रोहतांग जल्दी पहुंचना है तो आपको मनाली से सुबह 2:00 से 3:00 बजे निकलना होगा। नहीं तो अगर आप सुबह निकलेंगे तो आपको रास्ते में जाम का शिकार होना पड़ सकता है। इसलिए सुबह 2:00 से 3:00 अगर आप निकलते हैं तो आप जल्दी ही मनाली से रोहतांग पहुँच जाएंगे।

अगर आप यहां पर बात के महीनों में जैसे कि अगर में बाद के महीनों की बात क्रू तो जैसे की अगस्त सितंबर में अगर आप यहां पर जाते हैं तो आराम से जा सकते हैं ऑफ सीजन में यहां पर बड़ी गाड़ियों का किराया 12, 15, 17 हजार तक बड़ी गाड़ियों का किराया रहता है। वही सुमो, बोलेरो, स्कॉर्पियो इनका 9 से10 हजार किराया रहता है।
वहीं अगर आप अगस्त या सितंबर में जाते हैं तो इस समय वहां पर किराया 5 से 6 हजार तक रहता है तो अब यह आपकी चॉइस पर डिपेंड करता है कि आपको कब जाना है।

किन-किन चीजों की वहाँपे जरूरत पड़ेगी?


दोस्तों तो यहां जाने के लिए आपके पास सबसे पहले तो एक स्नोसूट (Snow suit) होना जरूरी है हाथ के दस्ताने, सिर के लिए टोपी और पैरों के लिए गम बूट यह चार चीजें आपके लिए वहां पर बहुत ही आवश्यक हैं। यह चारों चीजें आपको मनाली में मिल जाएंगे वहां पर बहुत सारी दुकानें होती हैं जहां पर यह सारी चीजें 200 से 250 के बीच आपको मिल जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *