
खाटू श्याम मंदिर कैसे जाएं? । Khatu Shyam kaise jaye
दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि आदियोगी कहां स्थित है यह क्यों प्रसिद्ध है और यहां किस माध्यम से जाया जा सकता है, नजदीकी हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, कौन-कौन से हैं यह सब इस लेख में, में आपको बताऊंगा एक-एक करके। तो चलिए ध्यान से इस लेख को पढ़िए।
खाटू श्याम कहां स्थित है? । Where is khatu shyam located?
राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम जी का मंदिर भारत देश में कृष्ण भगवान के मंदिरों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है। खाटू श्याम जी को कलयुग का सबसे मशहूर भगवान माना जाता है। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू गांव में बने खाटू श्याम जी के मंदिर की हिंदू भक्तों में बहुत मान्यता है।
सीकर जिले में स्थित खाटू गांव में बने खाटू श्यान के मंदिर को काफी मान्यता मिलती है। श्री खाटू श्याम जी भारत देश के राजस्थान राज्य के सीकर जिले में एक प्रसिद्ध कस्बा है, जहाँ पर बाबा श्याम का विश्व विख्यात मंदिर है।
खाटू श्याम क्यों प्रसिद्ध है? । Why is Khatu Shyam famous
भक्तों का कहना है कि श्याम बाबा से जो भी मांगों, वो लाखों-करोड़ों बार देते हैं, यही वजह है कि खाटू श्याम जी को लखदातार के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू धर्म के मुताबिक खाटू शम जी को कलयुग में कृष्ण का अवतार माना गया है। भगवान श्रीकृष्ण ने उन्हें वरदान दिया था कि खाटू श्याम जी कलयुग में उनके नाम श्याम के नाम से पूजे जाएंगे। यही वजह है कि आज खाटू श्यामजी देश में करोड़ों भक्तों द्वारा पूजे जाते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:- केदारनाथ मंदिर प्रसिद्ध क्यों है, केदारनाथ मंदिर का इतिहास और महत्व?
खाटू श्याम कैसे जाएं । How To Reach khatu shyam
आदियोगी आप बाई फ्लाइट बाय ट्रेन टैक्सी बस कार किसी भी माध्यम से जा सकते हैं चलिए आगे आपको बताते हैं कि वह माध्यम कौन-कौन से रहेंगे और इन जगहों का नाम क्या है?
फ्लाइट से खाटू श्याम कैसे पहुंचे । How To Reach khatu shyam By Flight In Hindi
अगर आप खाटू श्याम बाय फ्लाइट आना चाहते हैं तो यहां का नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है जहां कि देश के सभी शहरों से आप फ्लाइट से आ सकते हैं या जा सकते हैं। एयरपोर्ट से खाटू श्याम की दूरी 80 किलोमीटर है। आप एयरपोर्ट पहुंचकर टैक्सी या बस से खाटू श्याम आसानी से पहुंच सकते हैं।
ट्रेन से खाटू श्याम कैसे पहुंचे । How To Reach khatu shyam By Train In Hindi
खाटू श्याम का निकटतम स्टेशन रींगस जंक्शन (RGS) है। रींगस जंक्शन रेलवे स्टेशन से खाटू श्याम की दूरी लगभग 17 किलोमीटर है। आप रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद लोकल टैक्सी या जीप से खाटू श्याम पहुंच सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:- केदारनाथ यात्रा में शीर्ष 10 बजट होटल | Top 10 Best Budget Hotel in Kedarnath
बस से खाटू श्याम कैसे पहुंचे । How To Reach khatu shyam By Bus In Hindi
अगर आप बाय बस खाटू श्याम जाना चाहते हैं तो आप बाय बस भी बड़ी आसानी से खाटू श्याम पहुंच सकते हैं। सबसे पहले आपको दिल्ली से जयपुर की बस पकड़नी होगी। जयपुर पहुंचने के बाद आपको खाटू श्याम मंदिर के लिए बस मिल जाएगी।
बाइक और कार से खाटू श्याम कैसे पहुंचे । How To Reach khatu shyam By Bike And Car In Hindi
आप अपनी बाइक और कार से आसानी से खाटू श्याम आ सकते हैं बशर्ते बाइक में आपके लिए थोड़ा दूर हो सकता है और बाइक का सफर चौपहिया वाहन के मुकाबले थोड़ा मुश्किल रहता है क्योंकि ठंड के मौसम में बाइक में सफर करना ज्यादा सफल नहीं रहता है और ज्यादा गर्मी में भी धूल मिट्टी और बारिश के चलते भी यात्रा विफल हो सकती है, इसलिए अगर आप बाइक या कार से आने की सोच रहे हैं तो आप या तो गाड़ी बुक करके आइए या तो अपने दोस्त या रिश्तेदार की कार से शेयरिंग में यहां आ जाइए।
जयपुर से खाटू श्याम मंदिर की दूरी कितनी है?
जयपुर से खाटू श्याम मंदिर की दूरी 80 किलोमीटर है।
इन्हें भी पढ़ें:- शनि शिंगनापुर कैसे जाएं? । Shani Shingnapur kaise jaye
खाटू श्याम मंदिर में कौन से भगवान हैं?
खाटू श्याम मंदिर में श्री कृष्ण भगवान हैं।
Recommended-
-
मुरुदेश्वर कैसे जाएं? । Murudeshwar kaise jaye
-
अमृतसर कैसे जाएं? । how to reach amritsar
-
बद्रीनाथ यात्रा में सर्वश्रेष्ठ धर्मशालाएं।
-
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर कैसे जाना चाहिए?
-
चारधाम यात्रा में सर्वश्रेष्ठ होम स्टे योजना
-
चारधाम यात्रा में सर्वश्रेष्ठ धर्मशालाएं | chardham yatra me best dharamshala
-
बागेश्वर धाम कैसे जाएं? | Bageshwar dham kaise jaye?
-
उत्तराखंड के पंच केदार