1. Home
  2. /
  3. Tour & travel
  4. /
  5. खजुराहो कैसे जाये । khajuraho kaise jaye
खजुराहो कैसे जाये?

खजुराहो कैसे जाये । khajuraho kaise jaye

दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि खजुराहो कहां स्थित है यह क्यों प्रसिद्ध है और यहां किस माध्यम से जाया जा सकता है, नजदीकी हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, कौन-कौन से हैं यह सब इस लेख में, में आपको बताऊंगा एक-एक करके। तो चलिए ध्यान से इस लेख को पढ़िए।

खजुराहो कहां स्थित है? । Where is khajuraho located?

खजुराहो जिसे पूर्व में खजूरपुरा से भी जाना जाता था, भारत के मध्य प्रदेश प्रान्त में स्थित एक प्रमुख शहर है, जो अपने प्राचीन एवं मध्यकालीन मंदिरों के लिये विश्वविख्यात है। यह मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। खजुराहो को प्राचीन काल में ‘खजूरपुरा'(खजूरी) और ‘खजूर वाहिका’ के नाम से भी जाना जाता था। विशालतम मंदिर की बाह्य दीवारों पर कुल 646 मूर्तियां हैं तो अंदर भी 226 मूर्तियां स्थित हैं। इतनी मूर्तियां शायद अन्य किसी मंदिर में नहीं हैं। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।

खजुराहो कैसे जाये?
खजुराहो कैसे जाये?

खजुराहो क्यों प्रसिद्ध है? । Where is khajuraho located?

चंदेल राजवंश द्वारा मध्ययुगीन शताब्दी में निर्मित, ‘खजुराहो समूह के स्मारक’ की यूनेस्को साइट अपनी नागर-शैली की वास्तुकला और नायिकाओं (हिंदू पौराणिक महिला नायक) और देवताओं की सुंदर मूर्तियों के लिए प्रसिद्ध है। मंदिरों का शहर खजुराहो पूरे विश्व में मुड़े हुए पत्थरों से निर्मित मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। खजुराहो को इसके अलंकृत मंदिरों की वजह से जाना जाता है, जो कि देश के सर्वोत्कृष्ठ(सर्वश्रेष्ठ) मध्यकालीन स्मारक हैं।

खजुराहो कैसे जाएं । How To Reach khajuraho

खजुराहो आप बाई फ्लाइट बाय ट्रेन टैक्सी बस कार किसी भी माध्यम से जा सकते हैं चलिए आगे आपको बताते हैं कि वह माध्यम कौन-कौन से रहेंगे और इन जगहों का नाम क्या है?

फ्लाइट से खजुराहो कैसे पहुंचे । How To Reach khajuraho By Flight In Hindi

अगर आप खजुराहो बाय फ्लाइट आना चाहते हैं तो यहां का नजदीकी एयरपोर्ट खजुराहो एयरपोर्ट है जहां कि देश के सभी शहरों से आप फ्लाइट से आ सकते हैं या जा सकते हैं। एयरपोर्ट से खजुराहो की दूरी 3.0 किलोमीटर है। आप एयरपोर्ट पहुंचकर टैक्सी या बस से खजुराहो आसानी से पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से खजुराहो कैसे पहुंचे । How To Reach khajuraho By Train In Hindi

खजुराहो का निकटतम स्टेशन महोबा रेलवे स्टेशन है। महोबा रेलवे स्टेशन से खजुराहो की दूरी लगभग 79 किलोमीटर है। आप रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद लोकल टैक्सी या बस से खजुराहो पहुंच सकते हैं।

बस से खजुराहो कैसे पहुंचे । How To Reach khajuraho By Bus In Hindi

अगर आप बाय बस खजुराहो जाना चाहते हैं तो आप बाय बस भी बड़ी आसानी से खजुराहो पहुंच सकते हैं। बाय ट्रेन मध्य प्रदेश पहुंचने के बाद आप वहां के नजदीकी शहरों से खजुराहो के लिए बस पकड़ सकते हैं या आप चाहे तो पहले से ही ऑनलाइन टिकट बुक भी कर सकते हैं।

बाइक और कार से खजुराहो कैसे पहुंचे । How To Reach khajuraho By Bike And Car In Hindi

आप अपनी बाइक और कार से आसानी से खजुराहो आ सकते हैं बशर्ते बाइक में आपके लिए थोड़ा दूर हो सकता है और बाइक का सफर चौपहिया वाहन के मुकाबले थोड़ा मुश्किल रहता है क्योंकि ठंड के मौसम में बाइक में सफर करना ज्यादा सफल नहीं रहता है और ज्यादा गर्मी में भी धूल मिट्टी और बारिश के चलते भी यात्रा विफल हो सकती है, इसलिए अगर आप बाइक या कार से आने की सोच रहे हैं तो आप या तो गाड़ी बुक करके आइए या तो अपने दोस्त या रिश्तेदार की कार से शेयरिंग में यहां आ जाइए।

खजुराहो किस राज्य में स्थित है?

भारत के मध्य प्रदेश प्रान्त में स्थित एक प्रमुख शहर है

खजुराहो का पुराना नाम क्या था?

खजुराहो को प्राचीन काल में ‘खजूरपुरा'(खजूरी) और ‘खजूर वाहिका’ के नाम से भी जाना जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *