1. Home
  2. /
  3. Others
  4. /
  5. कश्मीर यात्रा का वर्णन हिंदी में। Kashmir Yatra varnan
कश्मीर यात्रा का वर्णन हिंदी में

कश्मीर यात्रा का वर्णन हिंदी में। Kashmir Yatra varnan

इन दोस्तों कैसे हैं आप सब? आज हम उत्तर भारत के सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन की बात करने जा रहे हैं जो कि हमारे भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है जिसका नाम है कश्मीर । दोस्तों आज में आपको बताने वाला हूं कि आपको कश्मीर यात्रा कैसे करनी है और दावे के साथ कह सकता हूँ कि यह कश्मीर यात्रा का यह लेख पड़ने के पश्चात आपको किसी और लेख को पड़ने की आवश्यकता नहीं होगी।

क्योंकि आज के इस लेख में, में आपको सारी इंफॉर्मेशन देने वाला हूं में आपको बताऊंगा कि आपको कश्मीर से श्रीनगर कैसे पहुंचना है? हमारा जाने का साधन क्या होगा? बाय ट्रेन कैसे पहुंच सकते हैं? साथ ही साथ अगर आपका माध्यम फ्लाइट है तो फ्लाइट से कैसे पहुंच सकते हैं? कश्मीर में हमको कब आना चाहिए? कौन से समय पर आना उपयुक्त रहेगा? की हमको यह पर भली भांति बर्फ मिले, ताकि स्नो (बर्फ) एक्टिविटी भी कर पाए?

कश्मीर यात्रा का वर्णन हिंदी में
कश्मीर यात्रा का वर्णन हिंदी में

होटल अकोमोडेशंस (रहने के लिए जगह) कहां मिलेगी। यहाँ की सबसे फेमस डल झील इसकी शिकारा राइडिंग कैसे होगी? कश्मीर आने के लिए हमको अपना वाहन लेकर आना चाहिए या फिर वहां के लोकल गाड़ी का भी इस्तेमाल करके या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करके हम सारा कश्मीर श्रीनगर घूम सकते हैं।

यह भी जानेंगे कि कश्मीर की यात्रा कितने दिन की होती है? कौन सा समय बेस्ट होता है और लेख के लास्ट में आपको यह भी बताऊंगा कि कश्मीर यात्रा को करने के लिए एक कपल का कुल खर्चा कितना लग जाएगा?

श्रीनगर कैसे पहुँचें? । How to reach Srinagar?

सबसे पहले हम बात करते हैं कि आपको कश्मीर की राजधानी श्रीनगर कैसे पहुंचना है? यहां पर आपके पास दो ऑप्शन हैं।

बाय ट्रेन श्रीनगर कैसे पहुँचें (How To Reach Srinagar By Train) –

पहले ऑप्शन कि अगर मैं बात करूं तो वह है बाय ट्रेन. अगर आप ट्रेन से आना चाहते हैं तो जो नजदीकी रेलवे स्टेशन है वह है यहां का श्रीनगर रेलवे स्टेशन। श्रीनगर में आपको बस लोकल ट्रेनें ही यहां पर मिलेगी। बड़ी ट्रेनें यहां पर नहीं मिलती हैं सबसे पहले आपक जो बड़ा स्टेशन है वह है जम्मू तवी रेलवे स्टेशन जोकि, देश और राज्य के सभी प्रमुख बड़े रेलवे स्टेशनों से अच्छी तरह से लिंक है तो आप सबसे पहले यहां पहुंचिए और यहां से आगे आप बाय रोड पहुंचिए बनिहाल (BANIHAL)।

श्रीनगर रेलवे स्टेशन
श्रीनगर रेलवे स्टेशन

बनिहाल (BANIHAL) से आपको आगे की यात्रा के लिए लोकल ट्रेन मिलेगी। जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से बनिहाल की बाय रोड जो दूरी होगी वह करीब 04 घंटे की होगी। इसके बाद आप बनिहाल से लोकल ट्रेन पकड़कर पहुंच जाइए श्रीनगर रेलवे स्टेशन। अब तो आपको समझ आ गया होगा की आपको बाय ट्रेन श्रीनगर कैसे पहुंचना है?

कुछ लोग जम्मू तवी से भी बाय रोड ट्रेवल करके बनिहाल पहुंचते हैं जिसमें उनको 8-9 घंटे का समय लग जाता है और यह दूरी जम्मू तवी से बनिहाल तक 256 km है। या तो जम्मू तक डायरेक्टली आप बाय रोड डिस्टेंस ते करके पहुंचिए या बनिहाल से लोकल ट्रेन पकड़कर श्रीनगर रेल्वे स्टेसन आ सकते हैं।

बाय फ्लाइट श्रीनगर कैसे पहुँचें (How To Reach Srinagar By Flight) –

अगर आप बाय फ्लाइट श्रीनगर जाना चाहते हैं तो यहां का नजदीकी हवाई अड्डा है श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में वेसे तो आवागमन ज्यादा तो नहीं है इंडिया से पर कहने का मतलब है की आपको दिल्ली से या जम्मू तवी से आपको ज्यादातर फ्लाइट देखने को मिल जाएंगी। तो आप श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक अपनी फ्लाइट की सुविधा देख सकते है या फिर जम्मू तवी तक भी देख सकते हैं। क्यूंकी जम्मू में भी यह पर एयरपोर्ट है यहाँ से भी आपको बहुत सारी कनेक्टिविटी देश के अन्य सहरों के लिए मिल जाएगी।

श्रीनगर पहुँचने के बाद रुकने के लिए होटल कहाँ लें?

सबसे पहले आपको जाना है प्रीपैड टेक्सी काउन्टर (Prepaid taxi counter) यहाँ से आप अपनी पूरी ट्रिप ले सकते हैं जहां भी आपको जाना है। थोड़ा सा महंगा है लेकिन यह सरकारी है। यहाँ पे आप डल झील के पास जाइए और वही पर डल लेक रोड भी मिल जाएगी। डल झील के पास ही बहुत सारे होटल हैं रहने के लिए जहां पर आप रह सकते हैं।

दूसरा ऑपसन है लाल चौक और डाउन टाउन (Lal Chowk and Down Town) आप दोनों जगहों में कही भी रुक सकते हैं। तो इस प्रकार आपका पहला दिन पहुँचने ही में लग जाता है।

DAY- 2 / दूसरा दिन –

अगली सुबह आपको सबसे पहले उठके जाना है कश्मीर के सबसे सुंदर स्थान सोनमर्ग (Sonamarg) में। यहाँ पर आपको स्नो ऐक्टिविटी करने को और देखने को मिलेगी।

सोनमर्ग कैसे पहुंचना है?। How to reach Sonamarg?

इसके लिए आपके पास 2 ऑपसोन हैं पहला तो आप पब्लिक ट्रासपोर्ट से पहुँच सकते हैं दूसरा अगर आप पकेज में जाना चाहते हैं तो आप पकेज लेकर आए हुए हैं तो आप पकेज वाली गाड़ी से ही जाएंगे। सोनमर्ग जाने के लिए आपको श्रीनगर से करीब 03 घंटे लगेंगे।अगर रास्ते में ट्रेफिक न मिले तो। श्रीनगर से सोनमर्ग की दूरी करीब 80 km है।

सोनमर्ग के लिए आपको सेम डे ट्रिप श्रीनगर से बनानी होती है। 03 घंटा आने का और 03 घंटा जाने का और 03 घंटा आप वहाँ पर ऐक्टिविटी कर सकते हैं।कुछ होटल तो हैं यहाँ पे रुकने के लिए पर यहाँ रुकना ठीक नहीं है क्यूंकी एक तो ठंड बहुत होती है ऊपर से होटल में रहने का किराया 5000 से 6000 पर नाइट का होता है और जो यहाँ पे Cottage और Resorts हैं उनके भी रेट 10000 से 12000 पर नाइट का होता है तो आप यहाँ नाही रुकें तो बेहतर होगा।

तो आप सेम डे आइए और इन्जॉय करके वापस श्रीनगर निकाल जाइए रहने के लिए। नहि तो आपका खर्चा बड़ जाएगा अगर आप यहाँ रुकते हैं तो।

सोनमार्ग
सोनमर्ग कश्मीर

यदि आप सोनमार्ग में ऊपरी पहाड़ी पर जाना चाहते हैं तो आप घोड़े से जाएंगे। आने जाने का 1.30 घंटा लगता है घोड़े को। तो आपको फस्ट फेज़ और सेकेंड फेज़ में ले जाया जाता है। एक घोड़े का किराया 1750 रुपये है। यह दोनों फेज़ का है। अगर सिर्फ फस्ट फेज़ तक जाना हो तो उसके लिए 1250 रुपये लगेगा एक घोड़े का एक आदमी का। फस्ट फेज़ आने जाने में 45 मिनट लगता है।

फस्ट फेज़ और सेकेंड फेज़ में थोड़ा नेटवर्क की दिक्कत हो सकती है। यहाँ पर कुछ Snow ऐक्टिविटी होती हैं लेकिन ज्यादातर ऐक्टिविटी गुलमर्ग में होती हैं सोनमर्ग के मुकाबले। अगर आप पैकेज लेके भी आए हैं तो यहाँ पर मत रुकिएगा। अब आप वापस रुकने के लिए श्रीनगर लौट जाइए और इसी के साथ पूरा होता है दूसरा दिन भी।

DAY- 3 / तीसरा दिन –

तीसरे दिन आप निकलेंगे गुलमर्ग के लिए। श्रीनगर से गुलमर्ग जाने के लिए जो दूरी है वह 50 से 52 km है। 02 से 2.30 घंटे आपको लग जाएंगे। गुलमर्ग में भी यहाँ पे आपको किसी भी तरह का स्टे आपको नहीं लेना है। गुलमर्ग के पास टंगमर्ग में भी होटल हैं लेकिन बहुत महंगे होते हैं, तो आप पूरा दिन गुलमर्ग में घूमिए और श्याम को वापस आ जाइए श्रीनगर रहने के लिए।

गुलमर्ग
गुलमर्ग कश्मीर

गुलमर्ग में क्या-क्या Snow ऐक्टिविटी होती हैं?। Gondola Ride Price । Gondola Ride Place

गुलमर्ग में आपको Snow सूट भी लेना पड़ता है। जो की आपको किराये पे मिल जाएगा 300-350 में। उसमें आपको गम बूट भी मिल जाते हैं। बात करें गुलमर्ग में होने वाली ऐक्टिविटी की तो सबसे पहले होता है Gondola Ride। Gondola Ride को अगर हम हिन्दी में बोलेंगे तो ये होता है रोप वे या जिसको उडान खटोला भी बोलते हैं।

यहाँ पर 2 फेज़ होते हैं यहाँ पर गुलमर्ग में फस्ट फेज़ जो की आपका गुलमर्ग से कुंडोर तक जाता है और दूसरा कुंडोर से अफरवत चोटी। तो आप यहाँ पर आप अनलाइन टिकट निकाल के आइए। फस्ट फेज़ की टिकट 740 की पड़ती है और सेकेन्ड फेज़ की 950 रुपये की पड़ती है। दोनों फेज़ को मिलाके 1690 रुपये करीब टिकट पड़ जाती है। अगर आप यहाँ पे आते हैं तो आनलाइन ही टिकिट बुक करके आइए नहि तों आपको टिकिट ऑफिस में टिकिट के लिए बहुत लंबी लाइन लगानी पड़ सकती है।

आप यहाँ से अनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं –

लेकिन वर्तमान समय में अब ऑफलाइन टिकिट मिलनी बंद हो गई है केवल अनलाइन ही अब टिकिट मिलटी हैं या बुक होती हैं। तो टिकिट चेक करने के बाद आप ट्राली में बैठ जाइए और निकल जाइए फेज़ 1 की तरफ। फेज़ 1 होता है गुलमर्ग से कुंडोर तक फिर कुंडोर से अफरवत चोटी तक। Gondola Ride यानि की केबल कार कह लीजिए। तो केबल कार का आप लुफ्त आप उठाइए। 1 ट्राली में 06 लोगों को बैठाया जाता है। यहाँ पर मुख्य रूप से 3 तरह की ऐक्टिविटी की जाती हैं –

  • स्कीइंग
  • ट्यूब राइडिंग
  • स्लज राइडिंग

यहाँ पर मोल भाव बहुत होता है, अगर आप मोल-भाव करना जानते हैं तो तब आप अपने हिसाब से कर सकते हैं, क्यूंकी यहाँ पर रेट थोड़ा ज्यादा होते ही हैं। यह सब करने के बाद आप फेज़ 2 की तरफ निकाल जाइए। फेज़ 2 की राइड लगभग 12 से 13 मिनट की होती है। फेज़ 1 में ऐक्टिविटी ज्यादा होती हैं। फेज़ 2 पहुँचने के बाद आप Snowfall का आनंद ले सकते हैं। क्यूंकी यहाँ की ऊंचाई बहुत ज्यादा है तो यहाँ पर काफी Snowfall होता है।

अगर आपके साथ बड़े बुजुर्ग और बच्चे हैं तो आप फेज़ 1 तक ही टिकिट लीजिए। फेज़ 2 में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है इसलिए दिक्कत हो सकती है। तो यहाँ घूमने के बाद आप वापस आ जाएंगे श्रीनगर में और इसी के साथ तीसरा दिन भी पूरा होता है।

DAY- 4 / चौथा दिन –

सुबह अब आपको निकलना है अगले गंतव्य यानि की डे नंबर 4 में। दोस्तों अर्ली मॉर्निंग चेक आउट करेंगे होटल से और आप निकल पड़ेंगे वहां के एक और खूबसूरत डेस्टिनेशन जो की हमारा है पहलगाम। पहलगाम जाते समय आपको रास्ते में बहुत सारी चीजें देखने को मिलेगी, क्यूंकी आप पुलवामा होते हुए पहलगाम पहुचेंगे। पुलवामा से पहलगाम की जो दूरी है वह करीबन 100 किलोमीटर की है। लगभग आपको 3:00 से 3:30 घंटे लगेंगे। पूरा खुला हाईवे है जहां से आप जाएंगे।

चलिए अब आगे आपको बताते हैं कि आपको रास्ते में क्या-क्या चीजें देखने को मिलेंगी यहां पर।

पहलगाम । Pahalgam

पुलवामा के पास यानी कि जब हम श्रीनगर से पहलगाम की ओर जाते हैं तो आपको रास्ते में बहुत सारी फैक्ट्रियां भी देखने को मिलेंगी। अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं तो यहां पर आपको जो बैट बनाने की फैक्ट्री होती है वह भी देखने को मिलेगी यहां से आप सस्ते प्राइस पर बैट खरीद सकते हैं क्योंकि यहीं से इंडिया में कश्मीरी बैट बंनकर जाते हैं। आप जरूर यहां पर एक बार प्राइस पूछिए अगर आपको अच्छा लगे तो आप यहां से खरीद लें अगर आपको सस्ता पड़ता है तो।

पहलगाम
पहलगाम

तो जब आप पहलगाम जाएंगे तो श्रीनगर से पहलगाम के बीच में तो आपको यहां पर कई सारी दुकानें मिलेंगे जहां पर आपको ओरिजिनल केसर मिल जाएगा। इसके अलावा शिलाजीत भी यहां पर इन दुकानों में मिलता है और ड्राई फ्रूट्स वगैरह भी इन दुकानों में मिलते हैं। अगर प्राइस की बात करें तो 1 ग्राम केसर की कीमत लगभग यहां पर ₹200 होती है अगर आप भी सब परचेज करना चाहते हैं तो यहां इन दुकानों से आप कर सकते हैं। यहां पर हाईवे पर हर दो 200 मीटर में इंडियन आर्मी तैनात रहती है।

अब आपको बताते हैं कि पहलगाम पहुंचकर आपको पहल गांव में किन किन जगहों को एक्सप्लोर करना है?

  • आरु वैली
  • मिनी स्वीटजरलैंड
  • बेताब वैली
  • चंदन वाड़ी
  • राफ्टिंग पॉइंट

आरु वैली । Aaru Valley

आरु वैली भी पहलगाम का एक बहुत ही सुंदर स्थान है। यहाँ पर भी आपको घोड़े से ही जाना होता है तब जाके आप यहाँ पर 4 से 5 पॉइंट कवर कर पायेंगे।

मिनी स्वीटजरलैंड । Mini Switzerland

दोस्तों जो पहलगाम का साइड सीलिंग कहलाता है वह है यहां का आरु वैली और दूसरा आता है आपका मिनी स्विट्जरलैंड जो की आपका पहलगाम में ही पड़ता है। दोस्तों मिनी स्वीटजरलैंड आपको जाने के लिए यहां पर घोड़े की आवश्यकता होगी।

मिनी स्वीटजरलैंड में यहां पर 7 से 8 पॉइंट है क्योंकि अगर आप घोड़े की मदद से जाएंगे तभी आपके यह सारे पॉइंट कवर हो पाएंगे। अगर घोड़े की मदद से आप 7 से 8 जितने भी पॉइंट यहां पर हैं वह आप घोड़े से कवर करते हैं तो ₹4000 से ₹5000 रुपये घोड़े वाला आपसे लेता है एक सवारी के। अगर आप बारगेनिंग करना अच्छे से जानते हैं तो यह रेट आप कम भी करवा सकते हैं।

मिनी स्वीटजरलैंड ।  Mini Switzerland
मिनी स्वीटजरलैंड पहलगाम

तो कुल मिलाकर अगर आपको मिनी स्विट्जरलैंड घूमना है तो आप घोड़े के माध्यम से ही घूम सकते हैं क्योंकि वहां पर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं पहुंचता है सिर्फ घोड़े के अलावा। यदि आप एक दो पॉइंट करके वापस आना चाहते हैं यानी कि मिनी स्वीटजरलैंड के अगर आप एक दो या तीन चार पॉइंट ही घूमना चाहते हैं तो आपका काम हजार पंद्रह सौ में भी हो जाता है।

बेताब वैली । Betaab Valley

बस आपको बारगेनिंग करना प्रॉपर आना चाहिए। अगले साइड सीलिंग की बात करें तो वह है आपका बेताब वैली। बेताब वैली भी आपका पहलगाम का साइड सीलिंग है। एंट्री फीस यहां पर ₹100 है और 6 से 12 साल के बच्चों के यहां पर ₹50 होती है।

बेताब वैली
बेताब वैली

दोस्तों आप यहां पर एंट्री टिकट कटाई है और यहां पर भी जाकर आप विजिट कीजिए काफी सुंदर यहां पर एक पार्क है या कह सकते हैं गार्डन है। मार्च के टाइम पर यह और भी सुंदर हो जाता है क्योंकि यह समय ट्यूलिप टाइम रहता है। यहां पर जाकर आप अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं फोटो शूट कर सकते हैं क्योंकि यहां पर जो नेचर है व्यू है वह काफी शानदार है आप यहां पर अच्छे से फोटो शूट कर सकते हैं। विन्टर में आपको यहाँ पर सब जगह बर्फ देखने को मिल जाएगी।

चंदन वाड़ी । Chandan Wadi

चंदन वाड़ी । Chandan Wadi
चंदन वाड़ी । Chandan Wadi

चंदनवाड़ी में विंटर के समय में काफी मात्रा में स्नोफॉल होता है यह आपको इंटर में ही देखने को मिलेगा समर में देखने को नहीं मिलेगा संवर में बस यहां पर अमरनाथ यात्रा शुरू होती है। यहाँ से शेष नाग के लिए भी पैदल यात्रा शुरू होती है। यही से अमरनाथ के लिए पैदल यात्रा शुरू होती है। समर के टाइम पर आपको यहां पर सिर्फ हरे-भरे घास के मैदान और पर्वत ही दिखाई देंगे।

राफ्टिंग पॉइंट । Rafting point

यहाँ पर राफ्टिंग की जाती है और यहाँ पर ये पॉइंट नदी किनारे है इस नदी का नाम लीडर रिवर है। विंटर में यह नदी पूरी तरह से बर्फ से जाम जाती है। यह नदी लास्ट में जम्मू तवी में तवी नदी से मिल जाती है। तो इन सब ऐक्टिविटी करने में आपको लग जाता है पूरा दिन पहलगाम में तो इस दिन आप यहीं पर स्टे करेंगे और इसी के साथ पूरा होता है डे नंबर 4 यानि की चौथा दिन।

DAY- 5 / पाँचवा दिन –

अवंतिस्वामी मन्दिर । Avantiswamy Temple

पांचवें दिन आपको श्रीनागर के लिए निकलना है और वहाँ पे घूमना है। सबसे पहले यहाँ पे आता है आपका अवंतिस्वामी मन्दिर। हालांकि यह श्रीनगर से 22 km पहले पड़ता है। 25 रुपये की यहाँ पर एंट्री टिकिट होती है। तो आप यहाँ पर माता के दर्शन कीजिए और देवी देवताऊ का आशीर्वाद लीजिए।

डल लेक । Dal Lake

डल लेक में आप यहाँ पर सीकारा राइडिंग का मजा लीजिए। और आपको आज यहाँ पर स्टे लेना है हाउस बोट में अगर आप हाउस बोट का आनंद लेना चाहते हैं तो। सीकारा राइडिंग लेकर ही आप डल लेक को पूरा एक्सप्लोर कर पायेंगे। डल लेक सीकारा राइडिंग का प्राइस 1 घंटे के हिसाब से वह 300 से 400 लेते हैं लेकिन सीजन के समय यहाँ रेट थोड़ा ज्यादा रहते हैं जो की कभी-कभी 800 से 900 प्रति घंटे भी हो जाता है। यहाँ पर सीजन शुरू होता है आपका क्रिसमस के टाइम से विंटर का और समर का अप्रैल से लेकर जून तक। इस समय यहाँ पर बहुत ज्यादा भीड़ होती है।

मुगल गार्डन शालीमार । Mughal Garden Shalimar

मुगल गार्डन शालीमार जिसको की शालीमार बाग भी कहा जाता है। अगर आप मार्च के बाद यहाँ पर जाते हैं तो आपको बहुत सारी प्यारी सी ग्रीनरी देखने को मिलेगी।

टूलिप गार्डन । Tulip Garden

ये विनर में बंद रहता है और मार्च 15 के बाद खुलता है। तो आप मार्च के बाद यहाँ पर विज़िट कर सकते हैं और इस गार्डन को देख सकते हैं।

मुगल गार्डन चसमशाही । Mughal Garden cheshmashahi

यहाँ पर इसकी एंट्री फीस 24 रुपये होती है। यहाँ पर भी आप जाइए फोटोशूट करिए। और इसी तरह से मुगल गार्डन एक निशाद बाग भी आता है जिसे निशाद गार्डन कहा जाता है। यहाँ जाकर भी आप अच्छे से घूम सकते हैं। और उस रात आप आइए अपने हाउस बोट में और स्टे कीजिए। और इस तरह से आपका डे नंबर पांच यानी कि पांचवा दिन भी पूरा होता है।

DAY- 6 / छटवाँ दिन –

छठे दिन आप श्रीनगर से श्रीनगर एयरपोर्ट या जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के लिए अपने घर वापस लौटने के लिए। आप जिस टीम माध्यम से आए हो चाहे वह ट्रेन हो या फ्लाइट हो आप श्रीनगर से वापस एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन, आप छठवें दिन पहुंच जाएंगे घर वापसी के लिए। तो इस प्रकार से आप का 5 से 6 दिन का टूर जम्मू कश्मीर घूमने का रहेगा इसमें क्या आपका सोनमर्ग, गुलमर्ग, पुलगाम और श्रीनगर यह चार जगह रहेंगी जहां आप अच्छे से घूम सकते हैं।

जम्मू श्रीनगर में घूमने के दौरान कौन सी सिम काम करती है?

यहाँ पर कोई भी प्रीपैड सिम नहीं चलती है। चाहे वही vi हो Airtel हो BSNL हो या JIO। आपको यहाँ के लिए पॉस्टपेड सिम ही लेनी होगी। अगर आपके नहीं है तो आप 1 नई सिम पॉस्टपेड ले लीजिए ।

जम्मू श्रीनगर यात्रा के दौरान आपको किन किन चीजों की आवस्यकता पड़ेगी?

  • ट्रैकिंग बैग
  • 2 जोड़ी शूज
  • 2 जोड़ीं गर्म मोजे
  • गर्म दस्ताने
  • 1 गर्म ट्रैक सूट
  • गर्म कपड़े
  • ट्रेकिंग स्टिक
  • गर्म टोपी
  • पावर बैंक
  • कुछ इमरजेंसी दवाइयाँ जैसे – गैस,सिरदर्द,पेटदर्द,बदनदर्द,ग्लूकोस।

जम्मू श्रीनगर घूमने में कितना खर्चा आएगा?

जम्मू श्रीनगर यात्रा की अगर में बात करू तो यह आपका 30000 से 32000 रुपये पर कपल आएगा अगर आप डीलक्स रूम लेते हैं तो आगर आप सुपर डीलक्स रूम लेते हैं तो यह खर्चा आपका 3000 से 4000 और बड़ जाएगा वहीं आप 3 स्टार या 4 स्टार होटल लेते हैं तो यह और बढ़ जाएगा। इतने में आपका श्रीनगर से श्रीनगर खाना पीना रहना हो जाएगा और जिसमें की कपल को गाड़ी भी दी जाती है।

2 thoughts on “भारत की 10 सबसे बड़ी IT कंपनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *