Janam Praman Patra –हेलो दोस्तों कैसे हैं? जैसा कि आप सब जानते हैं, आज के समय में जन्म प्रमाण पत्र की क्या भूमिका है या कह सकते हैं कि जन्म प्रमाण पत्र की मनुष्य जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। आज के समय में बिना किसी कागज के कोई भी काम नहीं हो पाता है जब तक आवश्यक दस्तावेज अपने पास ना हो तो काम अधूरा रह जाता है।
बहुत बार ऐसा होता है कि हमें किसी कार्य के लिए जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ जाती है और इसके लिए हम इधर उधर बहुत सारे चक्कर काटते रहते हैं। तो आजका यह लेख इसी से संबंधित है। आज के इस लेख में, में आपको बताऊंगा कि कि कैसे आप ऑनलाइन अपने कंप्यूटर से ही, चाहें आप किसी भी उम्र के हो, आप ऑनलाइन इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बस आप ध्यान से पढ़िए और गौर कीजिए कि आपको करना क्या है और किस प्रकार यह संभव है।
Janam Praman Patra | Birth Certificate
दोस्तों जब कभी भी बर्थ सर्टिफिकेट की बात आती है तो सेंट्रल गवर्नमेंट की Birth and death registration वेबसाइट है जहां आप आनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट बना सकते हो। लेकिन इस वेबसाइट की मदद से आप सिर्फ बच्चे का ही जन्म प्रमाण पत्र बना सकते हैं वह भी बच्चे के जन्म के 21 दिन के भीतर ही आपको यहां से ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाना होगा और आप यहां से किसी बड़े बुजुर्ग का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना सकते हैं।
अगर किसी बड़े व्यक्ति का बर्थ सर्टिफिकेट आपको बनाना होता है तो वह आपको ऑफलाइन ही बनाना होगा। और साथ ही साथ आपसे कुछ डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट भी मांगी जाती है और कुछ फीस भी मांगी जाती है। लेकिन अभी हाल ही में सरकार ने एक नया पोर्टल या वेबसाइट जारी किया है जहां से आप किसी भी उम्र के व्यक्ति या महिला का जन्म प्रमाण पत्र बना सकते हैं।
इसमें आपको कहीं पर भी कोई भी फिज़िकल डॉक्यूमेंट सबमिट करने की आवश्यकता नहीं होती है और साथ ही साथ आपको इसका कोई भी चार्ज नहीं देना होता है यह आप खुद से भी कर सकते हैं।
कौन सा है ये नया पोर्टल?
तो दोस्तों अब बात करते हैं इस नए पोर्टल के बारे में कि नया पोर्टल क्या है। इस नए पोर्टल का लिंक आपको लेख के अंत में मिल जाएगा। इस पर क्लिक करके आप सीधे भारत सरकार की ऑफिशियल साइट में पहुंच जाएंगे। बस अभी आपको यह जानना है कि आपको करना क्या-क्या है। बाकी बाद की बात है जब आप साइट को विजिट करेंगे। उससे पहले आपको पता होना चाहिए कि साइड में या पोर्टल में जाने के बाद आपको करना क्या-क्या है तो चलिए जानते हैं।
दोस्तों जैसे ही आप नीचे दिए गए ऑफिशियल लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने नीचे दी गई इमेज ऐसा पेज भी खुल जाएगा। यानी कि आप भारत सरकार की ऑफिशियल साइट में पहुंच चुके हैं। यहां पर आप आपके स्टेट में जितनी भी ऑनलाइन सर्विसेज चलती हैं उन सभी का लाभ ले सकते हैं या अप्लाई कर सकते हैं।
Step 1 : अब आपको सबसे पहले यहां पर अपना एक यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होता है तो आप देखेंगे ऊपर पर एक जगह पर रजिस्टर और लॉगिन के दो ऑप्शन दिए गए होंगे। अगर आपने पहले से ही इस पर इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो फिर आपको सीधे लॉगइन करना है और सर्विस इसका लाभ उठाना है।
लेकिन अगर आपने इस पोर्टल पर पहली बार विजिट कर रहे हैं तो आपको रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने कुछ इस तरह का दूसरा पेज खुल जाता है जैसे कि आप नीचे दी गई इमेज में देख पा रहे हैं।
Step 2 :अब जैसे ही यह पेज खुलता है तो आपको यहां पर अपनी कुछ डिटेल भरनी है जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और एक पासवर्ड आपको अपना कुछ भी जो भी आप बनाना चाहे वह बनाना है और सारी डिटेल भर के अंत में कैप्चा भर देने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है।
नोट : मतलब आप चाहे तो दोनों में से आए हुए किसी भी एक ओटीपी को डालकर वैलिडेट कर सकते हैं। चाहे वह ओटीपी फोन नंबर वाला हो या ईमेल वाला है। बस दोनों में से आपको किसी एक ओटीपी को वहां पर वैलिडेशन के लिए डालना है। जरूरी नहीं है कि आप ईमेल वाला भी डालें और फोन नंबर वाला भी डालें बस दोनों में से किसी एक ओटीपी को आपको वहां पर डाल देना है।
Step 3 : सबमिट हो जाने के बाद अब आपको OTP का वेरिफिकेशन करना है। इसके बाद आपने अभी जो रजिस्टर करते समय ईमेल आईडी अपना डाला था उस पर एक ओटीपी आएगा। आपको उस ईमेल में आए हुए ओटीपी को वहां पर डाल देना है और दूसरा एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा जो आपने वहां पर रजिस्टर करते समय डाला होगा आपको उस मोबाइल नंबर पर भी एक ओटीपी आएगा उसको डालने के बाद आपको validate ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही ओटीपी डालके आप वैलिडेट कर देंगे तो आपको सक्सेसफुल का इस तरह (नीचे दी गई इमेज) का एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा कि आपका रजिस्ट्रेशन सफल हो गया है।
Step 4 : अब आपको लॉगिन ओपन पर जाना है और वहां पर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर देना है। अब आप बोलेंगे कि user-id क्या रहेगा तो आपको बता दें रजिस्ट्रेशन के दौरान आपने जो अपना ईमेल आईडी डाला था वह आपका यूजर आईडी रहेगा और पासवर्ड रहेगा जो आपने खुद रजिस्ट्रेशन के दौरान 8 अंकों का बनाया होगा।
वह आपको वहां पर डाल के लॉगिन कर देना है इसके बाद जैसा कि आप नीचे इमेज में देख पा रहे हैं इस तरह का डायलॉग बॉक्स आपके सामने खुल जाएगा जिसमें दिख रहा है कि आपकी ईमेल पर एक बार फिर से एक ओटीपी को भेज दिया गया है जिसको आपको यहां पर डालकर लॉगिन कर देना है।
जब आपका वेरीफिकेशन सफल हो जाएगा तो आपको इस तरह का एक मैसेज बॉक्स दिखेगा।
Step 5: अब जैसे ही आप लॉगिन करते हैं तो आपको नीचे दी गई इमेज जैसे एक पेज व्यू दिखेगा। अब आपको राइट साइड में एक “Apply for services opction” दिखाई देगा उसपे क्लिक करना है और View All Available Services पर क्लिक कर देना है।
Step 5: अब आपको यहाँपे अपने स्टेट को सिलेक्ट कर देना है। लेकिन नहीं है तो आपको यहाँपे All ही रखना है। अब आपको आगे यहाँपे सर्च लिखा हुआ है यहाँपे आपको सीधे सीधे birth टाइप कर देना है।
Step 6 : अब आप जिस भी एरिया से हैं आपको वह सिलेक्ट कर देना है। चाहे आप ग्रामीण (Rural) से हैं या शहर (Urban) से हैं।
Step 7: अब आपके सामने इस प्रकार का एक फॉर्म खुल जाएगा आपको उसको भरके सबमिट कर देना है।
नोट : इस फार्म को भरते समय आपको 9 नंबर के ऑप्शन पर (informents name and Addess), जो व्यक्ति आपका यह आवेदन अपने आईडी से कर रहा है उसका नाम और उसके आगे से उसका एड्रेस लिखना है
दोस्तों अब आपको एक महत्वपूर्ण बात बतानी है जैसा कि आप Step 6 देखेंगे तो उसमें जो इमेज आपको दिखाई दे रही है उसमें आप देखेंगे कि जैसे आप Birth सर्च करेंगे तो अभी वहां पर सिर्फ तीन ही स्टेट का आपको सो कर रहा है। जैसे मणिपुर, लद्दाख और मध्यप्रदेश। तो अभी फिलहाल के लिए यह तीन ही राज्यों के लिए किया गया है धीरे-धीरे यह अन्य राज्यों के लिए भी कर दिया जाएगा। धन्यवाद
official link | Click here |