No ratings yet.

जगन्नाथपुरी कैसे पहुंचे? | जगन्नाथपुरी जाने का बेस्ट समय

जगन्नाथ धाम उड़ीसा कैसे पहुंचे?

जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप सब? आज हम चार धामों में से एक धाम जो कि उड़ीसा में स्थित पूरी जिले के अंतर्गत जगत के नाथ यानी कि जगन्नाथ स्वामी की बात करने जा रहे हैं। हम जानेंगे कि हमको जगन्नाथ पुरी कैसे पहुंचना है? जगन्नाथ पुरी में हम रुकेगा जगन्नाथ स्वामी जी के दर्शन कैसे करें जगन्नाथ में खाने-पीने की क्या व्यवस्था है और हम पूरी जगन्नाथ में कहां-कहां घूमें और अंत में यह भी जानेंगे कि जगन्नाथ स्वामी का दर्शन करने के लिए खर्चा कितना लग जाएगा?

जगन्नाथ धाम उड़ीसा कैसे पहुंचे?
जगन्नाथपुरी धाम उड़ीसा कैसे पहुंचे?

जगन्नाथपुरी कहाँ स्थित है?

श्री जगन्नाथपुरी मंदिर भारतीय राज्य ओडिशा के सबसे प्रभावशाली स्मारकों में से एक है, जिसका निर्माण गंगा राजवंश के एक प्रसिद्ध राजा अनंत वर्मन चोदगंगा देव ने 12 वीं शताब्दी में समुद्र के किनारे पुरी में किया था।

जगन्नाथ कैसे पहुंचे?

बाय ट्रेन जगन्नाथ धाम कैसे पहुचें –

जगन्नाथ तक पहुंचने के लिए आपके पास दो ऑप्शन ऑप्शन है। तो जो नजदीकी रेल्वे स्टेशन है वह है पूरी। पुरी रेलवे स्टेशन से जगन्नाथ मंदिर की दूरी करीब 2 किलोमीटर है। पूरी तक आप रेल्वे से पहुंच सकते हैं। आपके राज्य से डारेक्ट ट्रेन मिल जाएगी क्योंकि पूरी से अलग-अलग राज्यों के लिए ढेर सारी ट्रेन प्रस्थान करती हैं। अगर आपको पुरी रेलवे स्टेशन के लिए डायरेक्ट ट्रेन ना मिले, तो आप अपने शहर से भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं। भुनेश्वर रेलवे स्टेशन से आप दूसरी ट्रेन पकड़ कर या बस के माध्यम से पुरी जा सकते हैं। भुनेश्वर रेलवे स्टेसन की दूरी करीब 60 किलोमीटर है।

बस से जगन्नाथ मंदिर कैसे पहुंचे –

पुरी जाने के लिए आपको उड़ीसा के नजदीकी राज्यों से डायरेक्ट बस मिल जाएगी, लेकिन अगर आपके शहर से जगन्नाथ मंदिर की दूरी अधिक है, तो आप जगन्नाथ मंदिर का दर्शन करने बस के द्वारा जाने से बचें, क्योंकि अगर आप बस के द्वारा 1000 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करते या रहें हैं तो, आपको काफी ज्यादा थकान हो जाएगी और आप अच्छे से जगन्नाथ मंदिर का दर्शन भी नहीं कर पाएंगे।

हवाई जहाज से जगन्नाथपुरी कैसे पहुंचे –

जगन्नाथ मंदिर का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा भुवनेश्वर है, जो देश के काफी सारे हवाई अड्डे से जुड़ा हुआ है। भुवनेश्वर एयरपोर्ट से जगन्नाथ मंदिर जाने के लिए आपको बस या ट्रेन के माध्यम से पुरी जाना पड़ेगा। पुरी रेलवे स्टेशन से जगन्नाथ मंदिर की दूरी करीब 2 किलोमीटर है। पुरी रेलवे स्टेशन से जगन्नाथ मंदिर जाने के लिए आपको आसानी से ऑटो मिल जाएगी।

जगन्नाथ धाम उड़ीसा जाने का बेस्ट समय?

जगन्नाथ पुरी की सैर के लिए जून से लेकर मार्च महीने तक का समय अच्छा है। पहला और सबसे महत्वपूर्ण कारण है कि विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा ज्यादातर जून के महीने में मनाई जाती है। साल के इस समय में अन्य त्योहार भी बहुत श्रद्धा के साथ मनाए जाते हैं। इसके अलावा, मौसम भी बढ़िया बना रहता है।

जगन्नाथ धाम उड़ीसा में रहने की क्या ब्यवस्था हगी?

जगन्नाथ मंदिर के आस पास आपको बहुत सारे सस्ते होटल देखने को मिल जाएंगे। साथ ही आपको यहां पर कुछ धर्मशाला में भी देखने को मिल जाएंगे। अगर आप मंदिर के पास होटल में ठहरते हैं, तो आपको वहां पर ₹ 500-2000 तक के होटल देखने को मिल जाएंगे। अगर आप मंदिर के पास बने धर्मशाला में ठहरना चाहते हैं तो आपको धर्मशाला में ₹ 200-500 में ठहरने की सुविधा भी आसानी से मिल जाएगी।

जगन्नाथ धाम उड़ीसा में और कहाँ कहाँ घूमें?

ये जगह चार धाम यात्रा में भी महत्व रखती है। पुरी बीच, पुरी बीच फेस्टिवल, पुरी जगन्नाथ मंदिर, चिल्का झील और पक्षी अभयारण्य, और गुंडिचा घर मंदिर यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

जगन्नाथ मंदिर की मुख्य विशेषताएं क्या हैं?

मंदिर उड़िया वास्तुकला के आधार पर बनाया गया था और इसके अंदर लगभग 120 मंदिर और मंदिर हैं। मुख्य मंदिर के शीर्ष पर भगवान विष्णु के चक्र के साथ घुमावदार आकृति है । इस चक्र को नीला चक्र के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर की मीनार की ऊंचाई 65 मीटर है।

जगन्नाथ धाम उड़ीसा में कितने दिन का स्टे प्लान बनायें?

अगर आप जगन्नाथ मंदिर के साथ-साथ अन्य और बताए गए सभी जगहों को विजिट करते हैं, तो आपको लगभग 2 से 3 दिन का टूर प्लान बनाना पड़ेगा।

जगन्नाथ धाम जाने का कुल खर्चा कितना होगा?

अगर आप यहाँ पर 2 से 3 दिन रुकते हैं और अन्य स्थानों पर भी जाते हैं तो आपका कम से कम प्रति ब्यक्ति 2500 से 3000 तक खर्च आ जाएगा। लेकिन दोस्तों ये खर्चा सिर्फ यहाँ पहुचने के बाद का हैं। उससे पहले इसमें आपका ट्रेन टिकिट ,फ्लाइट टिकिट या बस टिकिट का खर्चा नहीं जोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *