No ratings yet.

instant e-pan kaise banaye?

instant e-pan – नमस्कार दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है और आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप 30 मिनट में अपना instant e-pan पा सकते हैं। अक्सर काफी बार ऐंसा होता है कि, आपको पैन कार्ड की अचानक से आवश्यकता पड़ जाती है लेकिन अगर आप सीएससी सेंटर से अप्लाई करते हैं तो उसमें 1 महीने या उससे भी ज्यादा का समय लग जाता है।

लेकिन आज मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप जल्दी से जल्दी 30 मिनट के अंदर अपना instant e-pan जोकि पैन कार्ड के ही समान होता है उसमें बस आपका फादर नेम और सिग्नेचर नहीं होता है। बाकी समान ही पैन कार्ड के जैसे ही होता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे यह 30 मिनट में कैसे संभव है। ध्यान से आप पढ़िए और ट्राई करिए।

instant e-pan kaise banaye?
instant e-pan kaise banaye?

आपके पास आवश्यक दस्तावेज क्या होने चाहिए?

अब मैं आपको बताने वाला हूं कि आपको इसके लिए क्या-क्या दस्तावेज या कागज आवश्यक रूप से जरूरी हैं। सबसे पहले तो आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए या रजिस्टर्ड होना चाहिए। क्योंकि जब आप आधार कार्ड नंबर डालकर आवेदन करेंगे तो आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जैसे ही आप ओटीपी डालेंगे तो तभी जाकर यह आवेदन पूर्ण रूप से होगा। इसीलिए आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक अवश्य रूप से होना चाहिए।

Aadhar card
Aadhar card

अब मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहा हूं तो ध्यान से पढ़िए और आवेदन करें। यह आवेदन आप घर बैठे अपने लैपटॉप पर फोन से भी कहीं भी बैठकर कर सकते हैं। इसके लिए आपको सीएससी सेंटर या कहीं अन्य जाने की आवश्यकता नहीं है बस आपको थोड़ी सी जानकारी होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Aadhar card pdf download Kaise kare?

अब मैं आपको एक लिंक दे रहा हूं जिस पर आप क्लिक करके भारत सरकार की पैन कार्ड की ऑफिशियल साइट में पहुंच जाएंगे जैसे ही आप इस लिंक को खोलेंगे तो आपके सामने जो पेज खुलेगा। इसके बाद जैसा कि आप नीचे इमेज में देख पा रहे होंगे आपको Get New e-PAN ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने दूसरा पेज खुल जाएगा जिस पर आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर डाल देना है। फिर आपको I confirm that पे क्लिक कर देना है।

Apply instant e-pan Link – Apply instant e-pan

उसके बाद जैसे ही आप आधार कार्ड नंबर डालेंगे उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उसके बाद आपको ओटीपी डाल देना है। जैसे ही आप ओटीपी डाल देंगे तो आपका instant e-pan के लिए आवेदन हो जाएगा। इसके 15 से 20 मिनट बाद आपको डाउनलोड करने के लिए क्या करना है आइये जानते हैं।

get instant e-pan
get instant e-pan

फिर आपको (जैसे की आप ऊपर इमेज में देख रहे होंगे ) Check Status/ Download PAN पे क्लिक कर देना है। फिर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो यह आपसे 12 नंबर का आपका आधार नंबर डालने को कहेगा जैसे ही आप आधार नंबर डालेंगे तो उसके बाद आपके नंबर पे एक ओटीपी आएगा। फिर आपको ओटीपी डाल के अपना instant e-pan डाउनलोड लार सकते हैं।

Download PAN Link – download instant e-pan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *