
बागेश्वर धाम कैसे जाए? । how to reach Bageshwar Dham in hindi
दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि बागेश्वर धाम कहां स्थित है यह क्यों प्रसिद्ध है और यहां किस माध्यम से जाया जा सकता है, नजदीकी हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, कौन-कौन से हैं यह सब इस लेख में, में आपको बताऊंगा एक-एक करके। तो चलिए ध्यान से इस लेख को पढ़िए।
बागेश्वर धाम कहाँ स्थित है? । Bageshwar Dham kha hai
बागेश्वर धाम भारत के मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में स्थित है। यहां हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है। यहां पर प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में भक्त आते हैं यहां के मुख्य पुजारी श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रत्येक मंगलवार को यहां पर भक्तों के लिए दरबार लगाते हैं और दरबार में भक्तों की अर्जी लगाते हैं और प्रभु हनुमान जी के आशीर्वाद से भक्तों के दुखों का निवारण करते हैं।
बागेश्वर धाम कैसे जाएं । How To Reach Bageshwar Dham
बागेश्वर धाम आप बाई फ्लाइट बाय ट्रेन टैक्सी बस कार किसी भी माध्यम से जा सकते हैं चलिए आगे आपको बताते हैं कि वह माध्यम कौन-कौन से रहेंगे और इन जगहों का नाम क्या है?

फ्लाइट से बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे । How To Reach Bageshwar Dham By Flight In Hindi
बागेश्वर धाम बालाजी जी मंदिर का निकटतम हवाई अड्डा भोपाल में राजा भोज हवाई अड्डा है, जो लगभग 160 किलोमीटर दूर है। एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा सहित कई प्रमुख एयरलाइंस दिल्ली और भोपाल के बीच उड़ानें संचालित करती हैं। भोपाल में राजा भोज हवाई अड्डे पर उतरने के बाद, आप बागेश्वर धाम सरकार महाराज तक पहुँचने के लिए टैक्सी या स्थानीय परिवहन ले सकते हैं, जो लगभग 2 से 3 घंटे की दूरी पर है।
इन्हें भी पढ़ें:- कार्तिक स्वामी मंदिर रूद्रप्रयाग।
ट्रेन से बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे । How To Reach Bageshwar Dham By Train In Hindi
बागेश्वर धाम के निकटतम रेलवे स्टेशन छतरपुर है। छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम सरकार की दूरी 24 किलोमीटर है जिसे आप लोकल यातायात के माध्यम से तय कर सकते हैं और बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं। आप रेलवे स्टेशन से टैक्सी या ऑटो लेकर के बागेश्वर धाम दरबार में बड़ी आसानी से पहुंच सकते हैं।
बस से बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे । How To Reach Bageshwar Dham By Bus In Hindi
अगर आप बाय बस बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी प्रमुख बड़े शहरों से बागेश्वर धाम के लिए बस की टिकट ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं या आप बाय ट्रेन छतरपुर पहुंचकर वहां से भी बस के माध्यम से बागेश्वर धाम सरकार पहुंच सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:- रायगढ़ फोर्ट कैसे जायें? । Raigad fort kaise jaye
बाइक और कार से बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे । How To Reach Bageshwar Dham By Bike And Car In Hindi
आप अपनी बाइक और कार से आसानी से वाराणसी आ सकते हैं बशर्ते बाइक में आपके लिए थोड़ा दूर हो सकता है और बाइक का सफर चौपहिया वाहन के मुकाबले थोड़ा मुश्किल रहता है क्योंकि ठंड के मौसम में बाइक में सफर करना ज्यादा सफल नहीं रहता है और ज्यादा गर्मी में भी धूल मिट्टी और बारिश के चलते भी यात्रा विफल हो सकती है, इसलिए अगर आप बाइक या कार से आने की सोच रहे हैं तो आप या तो गाड़ी बुक करके आइए या तो अपने दोस्त या रिश्तेदार की कार से शेयरिंग में यहां आ जाइए।
बागेश्वर धाम का नजदीकी हवाई अड्डा कौन सा है?
बागेश्वर धाम बालाजी जी मंदिर का निकटतम हवाई अड्डा भोपाल में राजा भोज हवाई अड्डा है, जो लगभग 160 किलोमीटर दूर है।
बागेश्वर धाम छतरपुर के मुख्य पुजारी कौन है?
पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहां के मुख्य पंडित है जो यहां पर दरबार लगाते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:- सोलंग वैली कैसे जाएं? । solang valley kaise jaye
बागेश्वर धाम में दरबार कब लगता है?
प्रत्येक मंगलवार को बागेश्वर धाम में दरबार लगता है।
Recommended-
-
2023 बागेश्वर धाम की कथाएँ की तिथि ओर स्थान
-
हरिद्वार से केदारनाथ कैसे जाएं?
-
धनौल्टी कहा है? धनौल्टी का तापमान और ऊंचाई?
-
केदारनाथ से बद्रीनाथ कैसे पहुंचे? । केदारनाथ से बद्रीनाथ की दूरी
-
हरिद्वार से बद्रीनाथ कैसे जाएं? | किराया | दूरी | समय | कहां रुके?
-
पिथौरागढ़ कहाँ है? पिथौरागढ़ कैसे जाएं?
-
ऋषिकेश में प्रमुख पर्यटन स्थल | ऋषिकेश से हरिद्वार की दूरी
-
अल्मोड़ा से रानीखेत की दूरी? | अल्मोड़ा कैसे जाएं |