
हरिद्वार से ऋषिकेश कैसे जाएं? | दूरी | समय | ट्रेन | रूट | किराया
नमस्कार दोस्तों, क्या आप हरिद्वार से ऋषिकेश तक की यात्रा करना चाहते हैं. अगर आप यात्रा करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को आप पूरा जरूर पढ़िए। क्योंकि हमने आपके लिए आपकी यात्रा सुखद हो इसके लिए हमने बहुत सारी जानकारियां देने का प्रयास किया है।
हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी हमने खुद की यात्रा के अनुभव के आधार पर और इंटरनेट से जुड़ी कुछ जानकारियों और अन्य लोगों के यात्रा के अनुभव के आधार पर ली है उम्मीद करता हूं आपको हमारी द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगेगी तो चलिए आगे बढ़ते हैं।
हरिद्वार से ऋषिकेश की यात्रा से जुड़ी जानकारियां?
आपको हमने हरिद्वार से ऋषिकेश की यात्रा से जुड़े कुछ जानकारियां जिनका उल्लेख हमने नीचे परग्राफ में देने का प्रयास किया हैं आप इस जानकारी को स्टेप बाय स्टेप पढ़ सकते हैं।
हरिद्वार से ऋषिकेश की दूरी कितनी है?
हरिद्वार से ऋषिकेश की दूरी लगभग 28.2 किलोमीटर की है।
इन्हें भी पढ़ें:- ऋषिकेश में प्रमुख पर्यटन स्थल | ऋषिकेश से हरिद्वार की दूरी
हरिद्वार से ऋषिकेश की यात्रा में कितना समय लगता है?
हरिद्वार से ऋषिकेश तक की यात्रा में आप तो कम से कम 40 मिनट से लेकर 1 घंटा तक समय लग सकता है और यह निर्भर करेगा कि वहां पर ट्रैफिक कितना है और सड़क कैसी है और मौसम कैसा है इन चीजों पर निर्भर करेगा।
हरिद्वार से ऋषिकेश का किराया कितना है?
दोस्तों अगर आप किसी शेयर ऑटो, या टैक्सी से जाते हैं तो आपको लगभग ₹60 से लेकर ₹100 तक का किराया देना पड़ सकता है और अगर आप बस से सफर करते हैं तो आपको ₹50 तक का किराया लगेगा।
आपको में यह बता दू की किराया पहले की तुलना में बढ़ चुका होगा तो आप इससे 25 प्रतिशत किराया बड़ा के मान सकते है।
हरिद्वार से ऋषिकेश जाने के कौन-कौन से रास्ते है?
हरिद्वार से ऋषिकेश जाने के लिए दो रास्ते उपलब्ध हैं जिनकी जानकारी मैंने आपको नीचे दी है और साथ ही साथ आपको मैप का लिंक भी दिया है।
- रूट 1: मेप देखने के लिए क्लिक करें.
- रूट 2: मेप देखने के लिए क्लिक करें.
ऋषिकेश के बारे में कुछ जानकारी?
प्रचलित जानकारियों के अनुसार जब रैभ्य ऋषि ने कठोर तपस्या की, तो भगवान “ऋषिकेश” के रूप में प्रकट हुए और इसलिए इस क्षेत्र को ऋषिकेश के रूप में जाना जाने लगा। ऋषिकेश एक बहुत ही अच्छा और सुंदर शहर है, जिसे योग नगरी के नाम से भी जाना जाता है इसी केस में बहुत सारे योगा स्कूल्स आदि भी हैं।
और साथ-साथ ऋषिकेश अपने में बहुत सारी चीजे के लिए बहुत विख्यात है जैसे की राफ्टिंग, त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती, लक्ष्मण झूला की यात्रा, हॉट एयर बैलूनिंग, क्लिफ जंपिंग, कयाकिंग, कैंपिंग, फ्लाइंग फॉक्स, जाइंट स्विंग, बंजी जंपिंग, शिवपुरी की यात्रा, राम झूला की यात्रा, आदि इसके आलावा भी कई अधिक सारी चीजे हे जो ऋषिकेश को एक प्रसिद्ध और सुन्दर शहर बनती है।
हरिद्वार से ऋषिकेश कैसे पहुचें?
हरिद्वार से ऋषिकेश पहुंचना बहुत आसान है यहां पर आपको बहुत सारे साधन मौजूद है। जिसकी मदद से आप आराम से ऋषिकेश तक पहुंच सकते हैं जिनकी जानकारी मैंने आपको नीचे दी है ।
हरिद्वार से ऋषिकेश बस के माध्यम से पहुचें?
दोस्तों अगर आप बस के माध्यम से हरिद्वार से ऋषिकेश तक जाना चाहते हैं तो आपको बहुत सारी बसें उपलब्ध हो जाएंगी तो इसके लिए आपको सबसे पहले हरिद्वार बस स्टेशन पर जाना पड़ेगा जो की नजदीकी रेलवे स्टेशन के पास ही है वहां से आपको ऋषिकेश की बस पकड़नी पड़ेगी और फिर आप आराम से ऋषिकेश तक पहुंच सकते हैं ।
हरिद्वार से ऋषिकेश टैक्सी / ऑटो के माध्यम से पहुचें?
दोस्तों अगर आप शेयर टैक्सी या ऑटो के माध्यम से हरिद्वार से ऋषिकेश तक जाना चाहते हैं । तो सबसे पहले आप बस स्टेशन के बाहर या आपको नजदीकी मार्केट में बहुत सारे टैक्सी वाले या ऑटो वाले मिल जाएंगे। तो आप वहां से किसी ऑटो में बैठ कर ऋषिकेश तक आराम से जा सकते हैं और जिसमें आपका लगभग ₹60 से ₹100 तक का खर्चा आएगा। और अगर आप बुक करके ले जाते हैं तो आपको कम से कम ₹200 से ₹400 तक का खर्चा आ सकता है।
हरिद्वार से ऋषिकेश ट्रेन के माध्यम से पहुचें?
हरिद्वार से ट्रेन के माध्यम से ऋषिकेश तक पहुंचने के लिए आपको हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर जाना पड़ेगा फिर वहां से आपको ऋषिकेश के लिए ट्रेन मिल जाएगी आप वहां से आराम से ऋषिकेश तक आ सकते हैं।