नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आप हरिद्वार से बद्रीनाथ कैसे पहुंच सकते हैं? वहां जाने के कौन कौन से रास्ते हैं? और आप वहां कैसे पहुंच सकते हैं? किस किस माध्यम से जा सकते हैं? वहां तक जाने में कितना किराया तथा कितना समय लगेगा? तो इन सभी सवालों के जवाब के लिए आप हमारी इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। इस लेख में हम ने जानकारी दी है वह इंटरनेट के कई सारे स्रोतों से इकट्ठा करके आपको बता रहे हैं अमित करता हूं।
बद्रीनाथ के बारे में कुछ जानकारियां? | badrinath ki jankari
बद्रीनाथ मंदिर भारत देश के उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित उत्तराखंड के सबसे महत्वपूर्ण चार धाम में से एक माना जाता है जो हिंदुओं द्वारा बहुत लोकप्रिय है। यहां हर साल लाखो श्रद्धालु आते है।

बद्रीनाथ जाने का सबसे अच्छा समय कौन-सा है? | badrinath jane ka sabse accha time
बद्रीनाथ घूमने का सबसे अच्छा समय गर्मियों में माना जाता है. जो अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत से शुरू होता है. और अक्टूबर के अंत या नवंबर के मध्य तक रहता है। और सर्दियों के समय में बद्रीनाथ धाम बंद रहता है। यहां बहुत ज्यादा मात्रा में हिमपात होता है अर्थात बर्फबारी होती है। जिस कारण से यहां आना-जाना बहुत ही कठिन हो जाता है तो अगर आप बद्रीनाथ आना चाहते हैं तो गर्मियों के समय में बद्रीनाथ आ सकते हैं ।
हरिद्वार से बद्रीनाथ कैसे पहुंचे ? | haridwar se badrinath kaise jaye?
दोस्तों अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप हरिद्वार से बद्रीनाथ कैसे जा सकते हैं यहां जाने के कौन कौन से रास्ते हैं और कौन-कौन से हम आते हैं तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
हरिद्वार से बद्रीनाथ बस के माध्यम से कैसे जाएं? | haridwar se badrinath bus seva
दोस्तों अगर आप हरिद्वार से बद्रीनाथ तक बस के माध्यम से जाना चाहते हैं। तो आपको बता दूं इसके लिए सबसे पहले आपको हरिद्वार बस स्टेशन पर जाना पड़ेगा। वहां से आपको जोशीमठ की बस मिल जाएगी। ओर अगर नहीं मिल पाती है तो आपको कर्णप्रयाग वाली बस मिल जाएगी ओर अगर वो भी न मिले तो आपको फिर ,रुद्रप्रयाग की बस मिल जाएगी। आपको इन बस मे बैठ कर सकते हैं उस में बैठकर आधा रास्ता तय कर सकते हैं और बाकी का रास्ता आपको वहां से दूसरी बस या गाड़ी से करना होगा।
दोस्तों आप कोशिश यह करें कि आप जोशीमठ वाली बस ही पकड़े क्योंकि वहां से बद्रीनाथ का रास्ता बहुत ही कम है।
हरिद्वार से बद्रीनाथ ट्रेन के माध्यम से कैसे जाएं? | haridwar se badrinath train se
दोस्तों अगर आप हरिद्वार से बद्रीनाथ ट्रेन के माध्यम से जाने की सोच रहे हैं, तो आपको मैं बता दूं अभी के समय में यह सुविधा इन पहाड़ी रास्तों पर उपलब्ध नहीं है। क्योंकि यहां अत्यधिक ऊंचे पहाड़ होने के कारण यहां रेलवे की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। अभी यह रेलवे का काम चल रहा है तो 2025 के बाद से यहां ट्रेन की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी, लेकिन अभी के समय में नहीं है ।
हरिद्वार से बद्रीनाथ तक हेलीकॉप्टर के माध्यम से कैसे जाएं? | haridwar to badrinath helicopter
दोस्तों अगर आप हरिद्वार से बद्रीनाथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाना चाहते हैं. तो आपको मैं बता दूं, उसके लिए सबसे पहले आपको देहरादून जाना पड़ेगा। और देहरादून से सहस्त्रधारा हेलीपैड से हेलीकॉप्टर की बुकिंग करके आप बद्रीनाथ तक जा सकते है. वहां से आपको बद्रीनाथ के लिए हेलीकाप्टर सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। आप हरिद्वार से देहरादून के सहस्त्रधारा जाएँ। वह से बद्रीनाथ पहुंच सकते है और यह 308 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
हरिद्वार से बद्रीनाथ की दूरी कितनी है, ओर कितना समय लगता है? | distance | travel time
हरिद्वार से बद्रीनाथ 315.6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. और इस दूरी को तय करने में 9 घंटे और 45 मिनट का समय लगता है। यह समय काम या ज्यादा भी लग सकता है।