• Home
  • /
  • यात्रा गाइड
  • /
  • गोवा प्लान यात्रा कार्यक्रम पूरी जानकारी हिन्दी में
No ratings yet.

गोवा प्लान यात्रा कार्यक्रम पूरी जानकारी हिन्दी में

गोवा प्लान

गोवा प्लान – गोवा दो भागों में बंटा है नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा। अगर आपका नॉमिनल बजट है तो आपको इनमें से किसी एक भाग में ही घूमना चाहिए, और अगर आपके पास ज्यादा बजट है तो आप दोनों जगह घूम सकते है। पर चाहे आप नॉर्थ गोवा घूमे या साउथ गोवा। आपको दोनों जगह लगभग समान चीजें देखने को मिलेंगी। नॉर्थ गोवा और साउथ गोवा में बेसिक डिफरेंस यह है कि अगर आप माहौल वाला इलाका चाहते हैं जहां आप दूसरे लोगों के साथ इंजॉय कर सके तो इसके लिए नॉर्थ गोवा अच्छा रहेगा लेकिन अगर आप बिना भीड़भाड़ के एक शांत इलाका चाहते हैं तो इसके लिए साउथ गोवा ठीक रहेगा।

गोवा प्लान
गोवा प्लान

गोवा प्लान समस्त जानकारी

अगर आप नॉर्थ गोवा, साउथ गोवा में से एक जगह घूमते हैं तो आपको 3 दिन का समय पर्याप्त है लेकिन अगर आपको दोनों घूमना है तो इसके लिए आपको 5 से 6 दिन का समय निकालना पड़ेगा। अगर बजट देखा जाए तो जितना बजट नॉर्थ गोवा घूमने में लगेगा, साउथ गोवा का बजट उससे लगभग 20 परसेंट ज्यादा ही आयेगा। लेकिन आपको घूमने का मजा नॉर्थ गोवा में ही आयेगा क्यूंकि Beach, रिजॉर्ट या अन्य सुविधाएं तो आपको साउथ गोवा में भी मिल जायेगी पर शान्त इलाका होने की वजह से वहां पर हर चीज की cost नॉर्थ गोवा के मुकाबले ज्यादा रहती है चाहे वो होटल की कॉस्ट हो या खाने की या फिर आपके द्वारा की गई कोई भी स्पोर्ट्स एक्टिविटी।

गोवा जाने के लिए जाने का बेस्ट समय?

गोवा जाने के लिए ज्यादा लोग मुख्यत 3 महीने यानी नवंबर, दिसंबर और जनवरी में जाना प्रिफर करते हैं। इसका कारण यह है कि विंटर सीजन में लोग घूमना ज्यादा पसंद करते हैं। साथ ही दिसंबर के महीने में क्रिसमस भी होता है। गोवा में बहुत सारे फेमस चर्च होने की वजह से इस समय पर वहा बहुत ज्यादा भीड़ होती है। साथ ही मई जून में गोवा में बहुत गर्मी का समय होता है तो बेहतर यही होगा कि आप अगर गोवा की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इन महीनो को छोड़ कर बाकी समय में गोवा जाने का सोचे, मुख्यतः सितंबर या अक्टूबर गोवा जाने के लिए बेस्ट रहेंगे और अगर इस समय नहीं जा सकते तो फरवरी या मार्च में भी जाना अच्छा रहेगा।

गोवा कैसे पहुंचे?

गोवा पहुंचना आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप किस माध्यम से जा रहे हैं, बाई रोड, बाई ट्रेन या बाई फ्लाइट।
अगर आप फ्लाइट से गोवा आ रहे हैं तो सबसे पहले आपको वास्कोडिगामा आना पड़ेगा जो की इंटरनेशनल एयरपोर्ट है और साउथ गोवा में स्थित है। इंडिया के सारे बड़े एयरपोर्ट से वहां के लिए आपको डायरेक्ट फ्लाइट मिल जायेगी। यदि डायरेक्ट फ्लाइट नही मिलती है तो आप मुंबई के CSMIA एयरपोर्ट से डायरेक्ट गोवा आ सकते हैं।

गोवा कैसे पहुंचे?
गोवा कैसे पहुंचे?

यदि आप ट्रेन से गोवा आ रहे हैं तो नॉर्थ और साउथ गोवा के लिए अलग-अलग रूट हैं। अगर आप साउथ गोवा घूमना चाहते हैं तो आपको पहले मडगांव या वास्कोडिगामा जाना पड़ेगा, जो कि रेलवे स्टेशन भी है और यहां पर एयरपोर्ट भी है। वास्कोडीगामा एक Dead End Line है यानी उसके आगे कोई रेल लाइन नहीं है। आपको ट्रेन मिलने में थोड़ी परेशानी हो सकती है क्योंकि अन्य राज्यों से वास्कोडीगामा तक डायरेक्ट ट्रेन बहुत कम या लिमिटेड ही जाती है। बेहतर यह होगा की आप पहले मडगांव आ जाए, जो की वास्कोडिगामा से 30 किलोमीटर पहले पड़ता है। और यहां से बाई रोड भी गोवा आया जा सकता है फिर चाहे आप नॉर्थ गोवा जाए या साउथ गोवा।

पर अगर आप ट्रेन से ही वास्कोडिगामा जाना चाहते हैं तो यह भी एक अच्छा निर्णय हो सकता है क्योंकि, मडगांव से वास्कोडिगामा तक आपको बहुत ट्रेन मिल जायेगी। दूसरी तरफ, यदि आपको नॉर्थ गोवा आना है तो आपको पहले थिविम रेलवे स्टेशन आना होगा। थिविम रेलवे स्टेशन मुंबई के रत्नागिरी और मडगांव स्टेशन के बीच में पड़ता है। यहां से नॉर्थ गोवा का प्रमुख शहर Calangute, यहां से लगभग 16-17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

गोवा में स्थान और खर्चा?

गोवा में बहुत से फेमस प्लेसेस है जिनमें से पहले नम्बर पर आता है Calangute। यह गोवा का एक शहर है, और यहां एक बीच है जिसे Calangute Beach ही कहा जाता है। सबसे प्रसिद्ध होने के साथ ही यह गोवा का सबसे बड़ा बीच भी है। Calangute, मडगांव से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, साथ ही वास्कोडिगामा से यह 30-35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है (साउथ गोवा से आने पर)। पर यहीं अगर आप थिविम स्टेशन से आते हैं तो यहां से यह बीच लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

वैसे यदि आप साऊथ इंडिया से आ रहे हैं तो आपका मडगांव आना सही रहेगा और अगर आप नॉर्थ इंडिया से आ रहे हैं तो आपका थिविम स्टेशन पर आना सही रहेगा। थिविम स्टेशन से आप अपने सहज के हिसाब से टैक्सी या फिर रेंट पर स्कूटी, बाइक या कार बुक कर सकते हैं। पर यदि आप खुद वाहन चलाने में सक्षम हैं तो आपका गाड़ी बुक करना सही रहेगा क्योंकि इसका कॉस्ट टैक्सी से कम होता है।

यदि आप स्कूटी हायर करते हैं तो इसका कॉस्ट लगभग 300-350 रुपए तक लगेगा जो की आप 24 घंटे के लिए ले सकते हैं। लेकिन यदि आप कोई स्पोर्ट्स बाइक या बुलेट हायर करते हैं तो इसका कॉस्ट 700- 800 तक पड़ सकता है। ये सभी गाडियां आपको एयरपोर्ट के बाहर ही उपलब्ध हो जाएंगी बस इसके लिए आपके पास एक वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।

इसके बाद Calangute में रुकने के लिए आपको कम से कम 1000-1500 रुपए में ही होटल मिलेगा पर इसमें आपको अच्छी सुविधाएं मिल जायेगी (AC Room) पर, यदि आप non AC Room चाहते हैं तो वो आपको कम से कम 800 रुपए में मिल तो जायेगे पर वहां सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाएगी। दूसरी तरफ यदि आप होटल बुकिंग ऑनलाइन करते हैं तो एक बार अच्छे से देख ले की वो आपको कौन कौनसी सुविधा दे रहे हैं साथ ही रूम बीच के आधे किलोमीटर के दायरे में हो , यही आपके लिए बेनिफिशियल रहेगा।
दूसरी तरफ आता है होटल में खाना। गोवा में होटल में आपको एक लिमिटेड टाइम में ही खाना प्रोवाइड किया जाता है, इसलिए बेहतर होगा कि आप बस होटल में रहने का ही पेमेंट करें और खाना बाहर कहीं होटल में लें। यदि आप थाली सिस्टम लेते हैं तो इसका कॉस्ट आपको 150 रुपए तक पड़ेगा (ऑफ सीजन) में। यह बहुत ज्यादा है पर कम नहीं होगा क्योंकि यह रेट ऑफ सीजन का है, ऑन सीज़न में थाली का कॉस्ट लगभग 300 तक पहुंच जाता है और साथ ही होटल का रेंट भी बड़ जायेगा।(3000-4000) वेज और नॉन वेज दोनो प्रकार के खाने के होटल आपको आसानी से यहां मिल जायेगे।

घूमने की जगहें और एक्टिविटी

अब बात आती है घूमने की। अगर आप Calangute Beach जाते हैं तो यहां आपको स्पोर्ट्स एक्टिविटी करने का मौका भी मिलेगा, जैसे मोटर राइडिंग, पैरा ग्लाइडिंग, आदि। गोवा में दूसरा फेमस बीच Baga beach है, जो की Calangute beach से लगभग 1.5-2 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां पर काफी स्वच्छता है, साथ ही यहां पर बीच के साथ आपको पहाड़ भी देखने को मिलेंगे। यहां भी फोटोशूट और कई स्पोर्ट्स एक्टिविटी की जा सकती हैं।

यहां पर एक बीच Anjuna Beach है जो की Calangute beachse 8-10 किलोमीटर दूर है। ये पहले बहुत साफ सुथरा हुआ करता था, पर आज ये बीच बहुत ही गंदा हो चुका है, तो आप Anjuna Beach तो बिलकुल न जाएं, क्यूंकि न वहा कोई जाता है न ही कोई ऐक्टिविटी होती है। इसके बजाय आप Candolim Beach जा सकते हैं। यहां आपको Calangute beach और Baga beach जैसे ही सारी सुविधाएं मिल जायेगी।
इन सभी beaches पर आप सुबह या दिन में इंजॉय कर सकते हैं, पर रात में इंजॉय के लिए Calangute में स्थित Titoos Line नामक जगह हैं। इस जगह पर pubs, casinos, spa, dancing clubs, आदि मौजूद है। अगर आप बैचलर हैं तो यह जगह आपके इंजॉय करने के लिए बेस्ट रहेगी। पर यदि आप फैमिली के साथ हैं तो तब आपको Titoos लाइन को अवॉइड कर सकते हैं।

इसके साथ ही Calangute में एक और घूमने लायक जगह है, जिसका नाम है Agauda Fort जो कि Calangute से 11-12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह ब्रिटिश काल का एक किला है। Agauda Fort से Calangute वापस आते समय लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर Senquirem Beach पड़ता है, यहां पर आपको फोटोशूट करने के लिए बहुत अच्छा नज़ारा देखने को मिल जायेगा।

यहां पर भी समुद्र के बीचों बीच एक किला स्थित है, आप वहा भी जा सकते हैं, और अन्य एक्टिविटीज़ का भी आनंद उठा सकते हैं। Beaches के अलावा Calangute में अनेक चर्च भी मौजूद हैं, तो आप इन्हे भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अंत में बात करें बजट की तो पूरे गोवा ट्रिप का खर्चा , यदि आप किसी प्रकार की शॉपिंग या एक्सटर्नल एक्टिविटीज जैसे मोटर राइडिंग, पैरा ग्लाइडिंग, आदि न करें तो खाना, रहना और घूमने का खर्चा लगभग 3000-4000 प्रति व्यक्ति आयेगा। पर यदि आप शॉपिंग या कोई दूसरी एक्टिविटीज करते हैं तो उस हिसाब से आपका खर्चा भी बड़ जायेगा। अब आप समझ ही गए होंगे की किस प्रकार से आपको अपनी गोवा ट्रिप प्लान करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *