दूधसागर वॉटरफॉल – दूधसागर वॉटरफॉल जो कि भारत का चौथा सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है, साउथ गोवा में स्थित है।आज हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देंगे कि आपको यहां कैसे जाना है, कितना खर्चा आएगा , आदि।

दुधसागर वॉटरफॉल कैसे पहुंचे?
दूधसागर वॉटरफॉल साउथ गोवा में स्थित है और ये गोवा और कर्नाटक के बॉर्डर पर पड़ता है। अगर आप गोवा ट्रिप प्लान बनाकर आए हैं तो आपको दूधसागर वॉटरफॉल जाने के लिए एक दिन का और समय देना होगा यानी 1 दिन का स्टे प्लान गोवा में और बनाना होगा।
दूधसागर पहुंचने के लिए आपको 3 विकल्प मिलेंगे, बाय ट्रेन, बाय जीप या सूमो और ट्रेकिंग करके। सबसे पहले बात करें बाय ट्रैन की तो आपको मडगांव या वास्कोडिगामा से दूधसागर के लिए डायरेक्ट ट्रेन मिल जायेगी। वास्कोडिगामा से कुलेम रेलवे स्टेशन तक एक पैसेंजर ट्रेन चलती है। कुलेम से दूधसागर वॉटरफॉल की दूरी लगभग 11 किलोमीटर है। कुलेम रेलवे स्टेशन से आप जीप लेके दूधसागर वॉटरफॉल तक की दूरी तय कर सकते हैं।
दूसरा विकल्प है बाय सूमो से दूधसागर पहुंचना,जो कि टूरिस्ट ज्यादा प्रिफर करते हैं। इसके लिए आपको कुलेम आना होगा जो की मडगांव से लगभग 48 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से दूधसागर की दूरी आपको सूमो से तय करनी पड़ेगी। अगर आप अपनी पर्सनल गाड़ी से भी आ रहे हैं तो भी आपको यहां पर अपनी गाड़ी को पार्क करना पड़ेगा, क्योंकि यहां से आगे कोई भी पर्सनल गाड़ी ले जाने की अनुमति नहीं है ( टू व्हीलर को छोड़कर)।
सूमो जो कि गोवा गवर्नमेंट की तरफ़ से चलाई जाती है, इसका ड्राइवर 1 बार में 5 व्यक्तियों को ही कुलेम से दूधसागर तक ले जाएगा और प्रति व्यक्ति 700 रूपये तक किराया लेगा। ये किराया 1 राउंड ट्रिप का होता है। दूधसागर पहुंचकर आपको वहां घूमने, स्विमिंग, फ़ोटोशूट, आदि के लिए डेढ़ से दो घंटे का समय दिया जाता है और फिर आप उसी सूमो से वापस कुलेम जा सकते हैं।
कुलेम से दूधसागर पहुंचने में लगभग 45 मिनट लगेंगे।
दूधसागर वॉटरफॉल में आपको एंट्री टिकट लेनी पड़ती है जिसका कॉस्ट 50 रुपए प्रति व्यक्ति तक होता है। साथ ही अगर आप स्विमिंग करते हैं तो आपको लाइव वॉटर जैकेट के लिए 70 रूपये भी पे करने पड़ेंगे।
तीसरा विकल्प है कि आप बाय ट्रेकिंग भी दूधसागर जा सकते हैं। हालाकी दूधसागर में भी एक छोटा सा रेलवे स्टेशन मौजूद है पर यहां की सरकार ने इसे बन कर दिया है जिस कारण यहां पर ट्रेंस का स्टॉपेज नही है। ट्रैकिंग के लिए आपको कुलेम रेलवे स्टेशन से दूधसागर रेलवे स्टेशन के ट्रैन ट्रेक से होते हुए पैदल जा सकते हैं। यहां पर ट्रेकिंग करते हुए आपको काफी टनल्स मिलेंगे और साथ ही कोंकण रेलवे ट्रैक से होते हुए काफ़ी सुन्दर नजारे भी देखने को मिलेंगे।
यहां पर ट्रेकिंग के लिए आपको दूसरा विकल्प भी मिल जाता है। आप अपना सफर कर्नाटक के केस्टलरॉक रेलवे स्टेशन से ट्रेक के किनारे किनारे चलकर दुधसागर तक पहुंच सकते हैं। केस्टलरोक से दूध सागर वॉटरफॉल की दूरी लगभग 14 किलोमीटर है।
दूधसागर वॉटरफॉल जाने का सबसे सही समय कौन सा रहेगा?
अगर आप दूध सागर वॉटरफॉल जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप मानसून के समय को छोड़कर कभी भी दूधसागर जा सकते हैं क्योंकि मानसून में बारिश से आपकी यात्रा में बाधा आ सकती है। अगर आप गर्मियों में भी दूध सागर वॉटरफॉल जाते हैं तो वहाँ पर आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।
दूध सागर वॉटरफॉल में खाने पीने की व्यवस्था कैसे होगी?
आपको बता दें कि आपको दूधसागर में खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं मिलेगी। तो आपको खुद से ही टिफिन या किसी और तरीके से खाने का इंतजाम करना पड़ेगा।
दूध सागर वॉटरफॉल के लिए कुल खर्चा कितना होगा?
अगर आप ट्रेकिंग से दूध सागर वॉटरफॉल तक की दूरी तय करते हैं तो यहां पर आपका खर्चा सबसे कम होगा। दूसरी तरफ अगर आप वास्कोडिगामा या मडगांव से कुलेम तक ट्रेन तथा कुलेम से दूधसागर तक सूमो से जाते हैं तो आपका प्रति व्यक्ति कुल खर्चा लगभग 1000 रुपए तक ही आयेगा।
One thought on “गोवा से दूधसागर वॉटरफॉल कैसे जाएं?”