No ratings yet.

गोवा में सबसे सस्ता होटल कौन सा मिलेगा?

गोवा में सबसे सस्ता होटल

गोवा में सबसे सस्ता होटल कहाँ मिलेगा?

दोस्तों, अगर आपका गोवा जाने का प्लान है तो हर कोई चाहता है कि उसको सस्ता से सस्ता होटल रहने को मिले जिसमें उसको उसकी जरूरत की सारी सुविधाएं मिल जाए भले ही उसके बजट के हिसाब से कुछ चीजें नाभि हों तो चलेगा लेकिन एक सस्ते प्राइस में उसको जो चीजें मिलनी चाहिए वह मिल जाए। तो आज हम इसी के ऊपर बात करने वाले हैं तो आइए जानते हैं गोवा में आपको सस्ते होटल कहां मिलेंगे इसी बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।

गोवा में सबसे सस्ता होटल
गोवा में सबसे सस्ता होटल

गोवा में सबसे सस्ता होटल कहाँ मिलेगा?

दोस्तों, आपको समझ में नहीं आ रहा होगा की जब मैं गोवा जाऊं तो मैं कौन सा होटल हूं और जिसमें कि मुझे मेरे बजट के हिसाब से अच्छी सुविधाएं मिल जाए। दोस्तों अगर आप नए कपल हैं तो आपके लिए कम से कम कॉस्ट में अच्छा होटल मैं आज आपको बताने वाला हूं और साथ ही साथ अगर आप बैचलर से हैं तो आपको कौन सा होटल लेना बेस्ट रहेगा। आपको बेवजह फालतू पैसे देने की जरूरत नहीं है मैं आपको ₹500 तक के होटल भी बताऊंगा जो कि बैचलर्स के लिए एक बहुत ही अच्छे बजट में मिल जाएंगे। चलिए दोस्तों आपको बताते हैं कि वह कौन से होटल हैं जिनके बारे में आज आपको बताने वाला हूं।

कौन सी जगह मिलेगा सस्ता होटल?

दोस्तों जिस होटल की बात कर रहा हूं मैं वह होटल पड़ता है आपका उत्तर गोवा में यानी कि नॉर्थ गोवा में। उसकी लोकेशन है Calangute। जो की Calangute हमारा सबसे फेमस जगह है यहां पर सबसे ज्यादा होटल्स भी हैं और साथ ही साथ वहां पर आपको बहुत सारी एक्टिविटीज करने को भी मिल जाती हैं इसलिए आज Calangute के नजदीक जो भी होटल होंगे उनके बारे में आज आपको बताने वाला हूं।

कौन से हैं वह होटल आइये जानते हैं?

1. Bliss Holiday Inn

दोस्तों अभी में सिर्फ नॉर्थ गोवा की बात कर रहा हूं यहां पर सबसे पहला होटल आता है उसका नाम है Bliss Holiday Inn। दोस्तों, इस होटल में अगर आपको बिना एसी का रूम चाहिए तो आपको 800 से 1000 रुपए के बीच में आपको रूम मिल जाएगा अगर आपको ऐसी वाला रूम चाहिए तो आपको 1000 से 1500 तक का यहां पर आसानी से रूम मिल जाएगा।

दोस्तों यहां पर जो चेक इन टाइम होता है वह दिन के 1:00 बजे का है और जो चेक आउट टाइम है वह सुबह को 11:00 बजे है और यह Calangute से वाकिंग डिस्टेंस पर है यानी कि 5 मिनट की वाकिंग डिस्टेंस पर या होटल है।

दोस्तों, अगर आप कपल हैं या फैमिली के साथ आए हैं या घर बैचलर हैं तो आपको यहां पर एक सस्ता और अच्छा रूम आपको मिल जाता है जिसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।

2. Rahi Coral Beach Resort

दोस्तों अगले होटल की बात करें तो इस होटल का नाम है Rahi Coral Beach Resort। दोस्तों ,अगर इस होटल के रेट के बात करें तो आपको 1500 रुपए तक आराम से यहाँ पर रूम मिल जाता है। दोस्तों अगर आप बैचलर्स हैं फैमिली के साथ आए हैं तो यह होटल आपके लिए सही रहेगा क्योंकि आपके बजट के हिसाब से आपको यहां पर अच्छे फैसिलिटी मिल जाएंगी।

3. Goa Samundar Beach

दोस्तों इस होटल का प्राइस भी पंद्रह ₹1500 है। यहां पर भी आपको अच्छी सारी सुविधाएं मिल जाएंगी और साथ ही साथ यह oyo के साथ भी टाइ-अप है तो आप चाहे तो oyo के थ्रो भी रूम बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं।

4. Monte Villa Hotel

दोस्तों इस होटल में भी आपको 1300 से 1500 के बीच में आपको रूम मिल जाता है और इसका भी चेक इन टाइम दिन के 1:00 बजे और चेक आउट टाइम सुबह का 11:00 बजे ही रहेगा।

5. Marina Bay Beach

दोस्तों यह होटल खाश तौर पर कपल्स के लिए बहुत ही अच्छा है। उनके लिए यहाँपे बहुत ही अच्छी सुविधाएं मिल जाती हैं। इसकी जो लोकेसन है वह candolim है। candolim बीच भी काफी अच्छा है। इसका रेट 2100 से 3000 है। इसका भी टाइम आने जाने का दिनके 1 बजे से सुबह के 11 बजे तक है। यहांपे थोड़ा सा रेट ज्यादा इसलिए है क्यूंकि यहांपे ब्रेक्फस्ट को उसी के साथ जोड़ दिया गया है।

बेचलर्स के लिए होटल

1. Bedrock Hostal

दोस्तों अगर हम बात करें बेचलर्स की तो वो कही भी सोना पसंद करते हैं तो उनके लिए सबसे पहला होटल होगा Bhttps://www.googleadservices.com/pagead/aclk?sa=L&ai=DChcSEwiQvo2q54L4AhW9kmYCHeQ0DZIYABABGgJzbQ&ohost=www.google.com&cid=CAESa-D21NC4ll6kmcbjbL4-ikSl6lx9e3x_y9bRTxNSIonGeZvj-SOEMVbt3HahbLQp1b8k4w-0Pu26XCZ2yLpvm1kQ_QvsXLUOptqVWguZlgzGlyZwHoMi9pGBEsXG07cyjnL7CxCJm7VHQEmk&sig=AOD64_1GPkzYDHv4yVSN9mIxG_2EDN1EHw&q&adurl&ved=2ahUKEwjdmoeq54L4AhXFTmwGHVNmBMQQ0Qx6BAgDEAEedrock Hostal। Bedrock Hostal एक प्रकार से होटल ही है लेकिन आपको यहाँपे आपको दूरमेंट्री मिलेगी दूरमेंट्री का मतलब है की एक कमरे में आपका 6 बेड 8 बेड या 10 बेड का स्लॉट रहेगा। इनका 1 बेड का किराया 400 रुपये पर दिन के हिसाब से रहता है। अगर आप ग्रुप में आये हैं तो आपके साथ गर्ल्स भी यहाँपे रुक सकती हैं। Calangute से यह 5 किलोमीटर की दूरी पर है।

साथ ही आपको यहाँपे अगर आपको रूम भी चाहिए तो आपको रूम भी मिल जाता है जिसकी कीमत 1000 रुपये होगी। इसकी जो चेक इन टाइमिंग है वह दिनके 2 बजे है और चेक आउट टाइमिंग सुबह के 11.30 बजे है।

2. Aerostel Goa

दोस्तों यह भी Calangute में पड़ता है। ये पर पर्सन 550 रुपये के हिसाब से पेसे लेता है। इसमें आपको केवल बेड ही मिलेंगे रूम नहीं मिल पाएंगे। ये केवल एक डोरमेंट्री है। इसमें आपको 10 बेड, 8 बेड, 6 बेड के हिसाब से आपको मिल जाते हैं। इसका चेक इन टाइम दिनके 2 बजे है और चेक आउट टाइम अगले सुबह 11 बजे है

नोट – दोस्तों ये अभी के रेट हैं समय और परिस्थिति के साथ यह रेट घट और बड़ भी सकते हैं।

Book Your Hotels – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *