नई दिल्ली से केदारनाथ के बीच कोई सीधा कनेक्टिविटी परिवहन मार्ग नहीं है। नई दिल्ली से केदारनाथ पहुंचने का सबसे सस्ता तरीका दिल्ली से हरिद्वार और फिर हरिद्वार से केदारनाथ के लिए टैक्सी या बस है। फिर आप हरिद्वार से केदारनाथ के लिए वहाँसे बस या गाड़ी के माध्यम से गौरीकुंड तक जा सकते हैं। हरिद्वार से गौरीकुंड तक लगभग आपको पहुँचने में 08 घंटे का समय लग जाता है।

दिल्ली से केदारनाथ तक का रास्ता । Road from Delhi to Kedarnath
- दिल्ली से हरिद्वार
- हरिद्वार से रुद्रप्रयाग
- रुद्रप्रयाग से गोरीकुंड
- गोरीकुंड से केदारनाथ
दिल्ली से केदारनाथ बस द्वारा । Delhi to Kedarnath by Bus
दोस्तों अगर आपको केदारनाथ जाना हैं दिल्ली से और बस के द्वारा तो आपको सबसे पहले दिल्ली से हरिद्वार आना होगा और फिर हरिद्वार से आपको रुद्रप्रयाग तक जाना होगा और फिर रुद्रप्रयाग से आपको अगस्त्यमुनि तक जाना होगा और उसके बाद आपको अगस्त्यमुनि से आगे गुप्तकाशी तक और उसके बाद से आगे के लिए गाड़ी मिल जाएगी तो इस तरीके से आप बस से केदारनाथ तक पहुंच सकते हो।
दोस्तों रुद्रप्रयाग से आगे तक की बसें सीमित होती हैं तो आपको ज्यादा सफर छोटी सवारी गाड़ियों से ही करना पड़ेगा। और दोस्तों अगर आप सीधे जाना चाहते हैं बिना गाड़ी को बदले हुए तो आपको हरिद्वार से प्राइवेट टैक्सी या कोई वाहन बुक करना होगा जिससे आप डायरेक्ट केदारनाथ तक जा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें: How to reach Kedarnath from Delhi?
दिल्ली से केदारनाथ कार द्वारा । Delhi to Kedarnath by Car
दोस्तों अगर आपको केदारनाथ जाना हैं दिल्ली से और कार के द्वारा तो आपको सबसे पहले दिल्ली से हरिद्वार ही आना होगा और फिर हरिद्वार से आपको रुद्रप्रयाग तक जाना होगा और फिर रुद्रप्रयाग से गोरीकुंड ओर फिर उसके बाद आप सीधे केदारनाथ पहुच जाओगे ।
दिल्ली से केदारनाथ बाइक द्वारा । Delhi to Kedarnath by Bike
दोस्तों अगर आपको केदारनाथ जाना हैं दिल्ली से और बाइक के द्वारा तो आपको सीधे दिल्ली से हरिद्वार जाना पड़ेगा और फिर हरिद्वार से आपको रुद्रप्रयाग तक जाना होगा और फिर रुद्रप्रयाग से गोरीकुंड ओर फिर उसके बाद आप सीधे केदारनाथ पहुँच जाओगे।
दिल्ली से केदारनाथ ट्रेन द्वारा । Delhi to Kedarnath by Train
दोस्तों अगर आपको केदारनाथ जाना हैं दिल्ली से और ट्रेन के द्वारा तो आपको सीधे दिल्ली के रेलवे स्टेशन से हरिद्वार तक ट्रेन से जाना पड़ेगा और फिर हरिद्वार से आपको रुद्रप्रयाग तक बस के मध्ययम से ही जाना होगा। क्योंकि ऋषिकेश से आगे ट्रेन की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है। और फिर रुद्रप्रयाग से गोरीकुंड तक भी आपको बस के मध्ययम से ही जाना होगा ओर फिर उसके बाद आप सीधे केदारनाथ पहुँच जाओगे। ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग तक के लिए अभी रेलवे की परियोगन चल रही ही यह परियोजना 2025 तक पूरी होने की संभावना है।
इन्हें भी पढ़ें: Which is the best way to go to Kedarnath in Hindi?
बहुत अच्छी जानकारी प्रस्तुत की गई है आपके द्वारा लेकिन मुझे राजस्थान से केदारनाथ जाना है में किस तरह से जा सकता हूं कृपा करके इसके बारे में भी जानकारी प्रदान करें।