No ratings yet.

free Coaching Scheme for SC and OBC students 2022

Free Coaching Scheme for SC and OBC students

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं? उम्मीद करते हैं कि आप सभी कुशल होंगे तो दोस्तों आज हम आपको फ्री कोचिंग योजना के बारे में बताने वाले हैं। आप अगर किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आप सरकार की फ्री कोचिंग योजना के तहत कोचिंग का फायदा उठा सकते हैं और अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

अक्सर हमारे देश में ज्यादातर लोग बच्चे रुपए ना होने के कारण अपनी कोचिंग या आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। इसी कारण सरकार की माध्यम से प्रयास किया जा रहा है कि कहीं ना कहीं बच्चों को वास्तविक रुप से इस योजना का हक मिलना चाहिए जो इसके वाकई में असली हकदार हैं जो वाकई में अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं और अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। तो चले आइए जानते हैं फ्री कोचिंग योजना के बारे में यह क्या है और आप इस पर कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Free Coaching Yojna
Free Coaching Yojna

Free Coaching Scheme –

दोस्तों इस फ्री कोचिंग योजना के तहत सरकार आपको पैसे प्रोवाइड करेगी। जैसे कि मान जी आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। आपकी कोचिंग की फीस ₹80000 है तो कोचिंग की फीस तो देखी ही देगी साथ ही आपको ₹4000 महीना जेब खर्च के तौर पर भी देगी। इसका फुल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

अब इसमें आपका सिलेक्शन कैसे होगा इसके लिए भी सरकार द्वारा पोर्टल जारी कर दिया गया है। इसमें सरकार आपसे यह पूछा कि कि आप कौन सी कोर्स की कोचिंग करना चाहते हैं और कौन से इंस्टिट्यूट से कोचिंग कर रहे हैं। जिस इंस्टिट्यूट से आप कोचिंग कर रहे हैं आप उस इंस्टिट्यूट के बारे में सरकार को बताएंगे और उनके एप्लीकेशन के बारे में भी बताएंगे।

तो उनका एप्लीकेशन से जो भी अमाउंट कोचिंग का होगा वह तो देगा ही साथ ही आपको ₹4000 स्टाइपेंड के तौर पर भी देगा। तो वह क्या करेंगे आप अपोर्ट करेंगे तो जो है सरकार आपको अकाउंट में इतने रुपए भेज देगी। इसमें 9 महीने तक आपको ₹4000 स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंगे तो यह सरकार की बहुत ही अच्छी और लाभदायक योजना है।

Free Coaching Scheme Notification –

इसका नोटिफिकेशन कैसे चेक करें आइए जानते हैं।

सबसे पहले आप इस socialjustice.gov.in साइड में जाएंगे और फिर जैसे आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको एक जगह पर यह नोटिफिकेशन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करके सब कुछ जान लेना है किस में क्या क्या होगा जैसा कि नीचे इमेज में आप देख रहे होंगे इस नोटिफिकेशन पर आपको क्लिक कर देना है।

Advertisement for inviting applications for 2022-23
Advertisement for inviting applications for 2022-23

इसके लिए आप 1 मई 2022 से 31 मई 2022 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लेकिन यह लाभ केवल SC और OBC छात्र छात्राओं के लिए है। इसमें सिर्फ 3500 छात्रों का ही 1 साल के लिए सिलेक्शन होगा पूरे भारत में, और इसकी लास्ट डेट 31 मई 2022 है।

आप नीचे दिये गए pdf में चेक कर सकते हैं कि इसमें किस किस चीज के लिए कोचिंग कराई जाएगी और किसके लिए कितनी कितनी फीस है। यह pdf 8 पेज का है। इसमें सब चीज दिया गया है कि इसके लिए क्या-क्या योग्यता होगी क्या क्या कागज लगेंगे सारा कुछ आपको इसमें जानने को मिल जाएगा।

How To Apply?

तो दोस्तों अब हम बात करेंगे इसके लिए अप्लाई कैसे करें इसका लिंक मैंने आपको नीचे दिया हुआ है। जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप भारत सरकार की ऑफिशियल साइट में पहुंच जाएंगे। जैसे ही आप साइड में पहुंच जाएंगे तो ऊपर पर एक जगह पर रजिस्टर लिखा होगा सबसे पहले वहां पर आपको अपना खुद का रजिस्टर कर लेना है।

Ragistration
Ragistration

यहां पर रजिस्टर ऑप्शन में आपसे आप की बेसिक जानकारी मांगी जाएगी जैसे कि आपका नाम, पता, फादर नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड बनाने को कहा जाएगा। यह सारी जानकारी भर के अंत में आपको कैप्चा (Captcha) भरकर रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद वहां पर आप का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

आप का रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको फिर से होम पेज में जाकर लॉगइन कर देना है। याद रखिए आपका यूजर आईडी आपका ईमेल होगा और पासवर्ड वह होगा जो आपने खुद बनाया होगा रजिस्ट्रेशन के दौरान। अब जैसे ही आप लॉग इन करेंगे तो वहां पर आपको लेफ्ट साइड में दो ऑप्शन नजर आएंगे। जिसमें पहला ऑप्शन होगा Application Form और दूसरा होगा Document page तो आपको पहले इस Application Form को ओपन करके उसको भर देना है। बाद में आपको वहां पर दूसरे वाले ऑप्शन पर जो Document page है उस पर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं।

Official Link – Click Here To Apply

Free Coaching Scheme Helpdesk Number

अगर इस योजना से जुड़ी आपके सामने कोई भी समस्या आ रही हो तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं या समाधान पा सकते हैं।

For Scheme Related queries –
Shastri Bhawan Dr. Rajendra Prasad Road, New Delhi-110001
Phone: 011 23382391
Email:dbtcell.msje@nic.in
For Technical queries –
Shastri Bhawan Dr. Rajendra Prasad Road, New Delhi-110001
Phone: 011 23073443

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *