e-sim – नमस्कार दोस्तों कैसे हैं? स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट ongpl.com में। दोस्तों अक्सर कई बार बहुत सी चीजें ऐसे सुनने को मिलती हैं जिनको सुनकर थोड़ा अटपटा सा फील होता है तो ऐसे ही आजके इस लेख में हम एक ऐसी ही एक चीज के बारे में आपको बताने वाले हैं।
दोस्तों, मैं बात कर रहा हूं ई-सिम कार्ड की। आज हम जानेंगे कि यह सिम कार्ड होता क्या है? और यह कैसे काम करता है? क्या आप सोच सकते हैं कि फोन में बिना सिम डाले क्या आप कॉल कर सकते हैं या एक साथ बहुत सारे फोन नंबर चला सकते हैं कैसे तो चलिए जानते हैं इस लेख के माध्यम से।
e-sim क्या है?
दोस्तों हाल ही में, Embedded Subscriber Identity Module (ESIM) नई तकनीक आ गई है जिसकी मदद से आप अपने फोन में एक साथ 4 से 5 मोबाइल नंबरों को यूज कर सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि ये काम कैसे करेगी? तो चलिए इस बारे में जानते हैं इस सिम के यूजर फोन में बिना सिम डाले सर्विस यूज कर सकते हैं।
आजकल के इस नए औद्योगिक युग में इसका चलन बढ़ रहा है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप अपनी टेलीकॉम कंपनी बदलते हैं तो आपको दूसरा सिम कार्ड नहीं बदलना पड़ेगा। इसके साथ ही अगर आपका फोन किसी कारण से टूट जाने या भीगकर सिम को कुछ हो जाता है तो इसके खराब होने का कोई खतरा नहीं होता है।
e-sim कैसे लें?
अगर आप जिओ सिम के यूजर है तो आप फिर सिम को अपने नजदीकी मार्केट में जियो स्टोर esim ले सकते हैं। अब आपका सवाल यह है कि सिम लेने के बाद अगर इसे एक्टिवेट करने के लिए हमें क्या करना होगा?
तो हमें आगे बढ़ते हुए नये जियो सिम कनेक्शन को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक advance feature डाउनलोड करना होगा। वही ई-सिम के compatible devices स्वतः ही इस सिम को configure कर लेते हैं। यदि आप से गलती से डाउनलोड किए किए यह सिम delete हो जाता है तो, आपको दोबारा निकटतम जिओ स्टोर पर जाकर उसे दोबारा एक्टिवेट करवा सकते हैं।
JIO (जियो) की E-SIM कैसे Activate करें?
मान लीजिए की अगर आप कोई एक सिम बिना ई-सिम के और इसके साथ ही दूसरा सिम esim के रूप में उपयोग कर सकते हैं। मगर अगर जिओ वेबसाइट के मुताबिक आपके एक हैंडसेट डिवाइस में कई अन्य ई-सिम प्रोफाइल बनवा सकते हैं लेकिन एक डिवाइस में सिर्फ तीन ही ई-सिम प्रोफाइल बनाने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें : ई श्रम-कार्ड के फ़ायदे नुक्सान
e-sim की फूल फॉर्म क्या है?
Embedded Subscriber Identity Module
इस तकनीकी के तहत हम कितने सिम एक साथ यूज कर सकते हैं?
इस तकनीकी के साथ आप पांच हम एक साथ यूज कर सकते हैं।
यह तकनीकी किस-किस मोबाइल कंपनी द्वारा दी गई है?
यह तकनीकी सैमसंग, गूगल और मोटोरोला, एप्पल डिवाइस में मिलती है।
यह कौन से ios पर काम करता है?
यह ios 12.1 या उससे ऊपर के आईओएस पर काम करता है।
क्या इस सिम को फोन में लगाना पड़ता है?
नहीं, इस सिम को आपको फोन में नहीं लगाना पड़ता है।
इसे एक्टिवेट कौन करता है?
इसे टेलीकॉम कंपनी के जरिए over-the-air (OTA) एक्टिवेट करती है
क्या भारत में यह सुविधा उपलब्ध है?
जी हां भारत में जियो (jio) यह सुविधा दे रहा है।
क्या एक साथ पांच सिम को चलाया जा सकता है?
नहीं, इसके तहत एक बार में एक ही सिम का उपयोग आप कर सकते हैं।
एक डिवाइस में कितने esim प्रोफाइल बनाने की सलाह दी जाती है?
एक डिवाइस में 5 esim प्रोफाइल ही सक्रिय होंगी।
अमेरिकन कंपनी t-mobile के मुताबिक आप एक बार में कितने esim प्रोफाइल जोड़ सकते हैं?
t-mobile अमेरिकन कंपनी के मुताबिक आप एक बार में 10 esim प्रोफाइल तक जोड़ सकते हैं।