E-Krishi Yantra लॉटरी योजना
E-Krishi Yantra – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट में। जैसा कि आप सब जानते हैं भारत एक पहले से ही कृषि प्रधान देश रहा है और यहां के 50 से 60% आबादी खेती पर या निर्भर हैं और सरकार की भी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि किसानों को सस्ते ब्याज दर पर लोन की सुविधा मुहैया कराया जाए, खाद के लिए पैसा मुहैया कराया जाए, फसल हो जाने के पश्चात मंडियों में उनका उचित दाम किसानों को मुहैया कराया जाए।
क्योंकि जैसा कि हम सब जानते हैं की किसान भाई कितनी मेहनत करके काम करते हैं इसी कारण इनको सरकार द्वारा हमेशा से ही अनेक लाभ तथा समय-समय पर इनके लिए कई योजनाएं निकाली जाती हैं जिससे कि इनको खेती करने में कठिनाई ना हो और यह हमेशा की भांति ही तत्पर भारत को कृषि प्रधान देश बनाने के लिए हमेशा ही प्रयत्नशील रहें।

E-Krishi Yantra | एक परिचय
इसी क्रम में सरकार द्वारा एक “कृषि यंत्र लॉटरी योजना” का शुभारंभ भी किया गया है। फिलहाल तो अभी यह मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए उपलब्ध कराई गई है। इसके तहत कुछ कृषि यंत्रों पर किसानों को कुछ सब्सिडी दी जाएगी। उदाहरण के लिए मान लीजिए कोई मशीन ₹50000 की है तो अगर इस राशि पर आपको 50% सब्सिडी दी जाती है तो आपको सिर्फ 25000 ही अपनी जेब से धनराशि देनी होगी बाकी 25% राज्य सरकार अपने अंशदान से देगी।

ई-कृषि लॉटरी की सूची में अपना नाम चेक कैसे करें –
भारत की केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार ने साथ में मिलकर भारत के खेतीकर किसानों के लिए खेती को और उत्तम और प्रोत्साहन देने के लिए एक योजना की शुरुआत की है। इस योजना का मुख्य लाभ सिर्फ किसानों को ही होगा ना कि किसी अन्य को। योजना यह है कि किसानों को खेती के लिए जो भी कृषि यंत्र या उपकरण चाहिए होते हैं उन पर सरकार सब्सिडी देगी।
इन्हें भी पढ़ें:- वर्ल्ड वाइड वेब WWW क्या है? - What is World Wide Web in Hindi?
कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल की तरफ से मध्य प्रदेश के किसानों की ओर से पावर लेटर, रीपर कम बाइंडर और मच्छर लेजर लैंड एवं लेवलर ब्लड इत्यादि कृषि उपकरण पर किसानों को की सनसिटी की मांग की थी तथा किसानों को चुनने के लिए लॉटरी सिस्टम का माध्यम चुना गया कि आखिर किसको इसका लाभ दिया जाए और किसे न दिया जाए। इसीलिए लॉटरी सिस्टम का माध्यम सब्सिडी देने के लिए चुना गया कि अगर जिसका नाम लॉटरी में आएगा तो उसको भी सब्सिडी दी जाएगी। हर राज्य में किसानों से केवल 10 परसेंट के लगभग आवेदन लॉटरी के लिए जारी किए गए थे।
कुल पंजीकृत निर्माता जानने के लिए क्लिक करें कुल पंजीकृत डीलर जानने के लिए क्लिक करें पंजीकृत आवेदन जानने के लिए क्लिक करें लॉटरी में चयनित आवेदन जानने के लिए क्लिक करें कुल अनुदान जारी जानने के लिए क्लिक करें
कृषि यंत्रों पर सब्सिडी –
अब बात आती है सरकार द्वारा कृषि यंत्रों या उपकरणों पर दी जाने वाली सब्सिडी की तो अलग-अलग वर्ग के किसानों को इस योजना के अनुसार 40 % से 50% अनुदान दिया जाएगा। कुछ यंत्र या उपकरण ऐसे होते हैं जो किसानों के लिए अति आवश्यक और महत्वपूर्ण होते हैं इसीलिए सरकार ने इन यंत्रों पर किसानों के लिए सब्सिडी देने का इस लॉटरी योजना के तहत प्रोत्साहन दिया गया। मध्य प्रदेश की अपनी राज्य सरकार द्वारा किसानों को इन यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है।
आवेदक कौन होंगे आइये जानते हैं?
जैसा कि मैंने इस लेख के माध्यम से आपको बताया कि अभी यह योजना फिलहाल मध्य प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य के किसानों के लिए शुरू की गई है हो सकता है फिर वह धीरे-धीरे अन्य राज्यों में भी किसानों के द्वारा मांग की जा सकती है। तो यह राज्य सरकार पर निर्भर करता है कि वह अपने किसानों के लिए क्या आवश्यक चाहती है। हो सकता है इस लॉटरी योजना के बजाय वह कुछ दूसरी स्कीम भी अपने राज्य के किसानों के लिए ला सकती है।
इन्हें भी पढ़ें:- HTTP और WWW में क्या अंतर है?
इस आर्टिकल में, मैं अभी सिर्फ मध्य प्रदेश के किसानों के बारे में ही बात कर रहा हूं और इसी के पोर्टल के बारे में बात कर रहा हूं कि किस प्रकार आप पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं जिसका लिंक मैंने नीचे भी दिया हुआ है। जहां पर आप जाकर मध्य प्रदेश सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कृषि यंत्र लॉटरी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। जैसा कि मैंने आपको बता दिया है कि इसके तहत मध्य प्रदेश के किसानों को कृषि उपकरणों में 50% तक की सब्सिडी का प्रावधान सरकार द्वारा इस स्कीम के तहत दिया जा रहा है।
तो आप जल्दी से आवेदन कर लें। जिससे आप इस योजना का लाभ ले सकें। मध्य प्रदेश राज्य में सभी किसान अपने जिले में कृषि यंत्र के लिए आवेदन दे सकते हैं। अपनी इच्छा अनुसार किसान आवेदन कर सकते हैं। जैसे बहुत से उपकरण हैं इनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं इनमें जैसे कि – हीरक, बेलर, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, बैक को ट्रैक्टर, पावर हैरो न्यूमेटिक प्लांटर इन यंत्रों के लिए आप लॉटरी योजना माध्यम से पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
official Link only for Madhya Pradesh (M.P) India – dbt.mpdage.org
इन्हें भी पढ़ें:- क्वांटम यांत्रिकी (Quantum Mechanics) की परिभाषा क्या है?
E-Krishi Yantra लॉटरी योजना 2022 Guide – pdf download
Address –
the headquarters,
Directorate of Agricultural Engineering
Office Complex, B. Block, Gautam Nagar,
Near Chetak Bridge, Bhopal – 462023 (M.P) India
Contact/Help Desk
Telephone No. 0755-493501
Alternate Number: 8109929355
E-mail ID: dbtsupport@crispindia.com
इन्हें भी पढ़ें:- आयुष्मान भारत मिशन क्या है? एबीडीएम (ABDM) के उद्देश्य?

e Krishi Yantra Lottery 2022 किस राज्य में शुरू किया गया है?
मध्य प्रदेश भारत ।
कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को कितना तक अनुदान मिलेगा?
40 से 50 फ़ीसदी तक का अनुदान मिल सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:- Driving license से जुड़े नये नियम?| latest update 2022
Recommended-
-
Driving license से जुड़े नये नियम?| latest update 2022
-
पानी का बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?
-
What is browser | How it works in hindi?
-
ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका क्या है?
-
5G के फायदे और नुकसान?
-
डिजिटल भुगतान (Digital Payment) क्या होता है?
-
आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने में कितना समय लगता है?
-
ई-सिम क्या है? | ई-सिम कैसे लें? | e-sim kya hai?