x
Driving license से जुड़े नये नियम?| latest update 2022
driving license – अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खास खबर है। सरकार ने पुराने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं जिसके तहत अब लोगों को लाइसेंस के लिए ट्रांसपोर्ट ऑफिस के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी। अब केंद्र सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों को और भी आसान कर दिया है। आइए जानते हैं इस आर्टिकल में कि, सरकार ने किन नियमों में बदलाव किया है जिससे कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में और भी आसानी होगी।

x
क्या हैं नये नियम? | आइये जानते हैं?
- एक अधिकृत एजेंसी यह सुनिश्चित करेगी कि कि दोपहिया पहिया और हल्के जो मोटर वाहनों के ट्रेनिंग सेंटर के पास कम से कम 1 एकड़ जमीन होनी अनिवार्य है।
- और मध्यम और भारी वाहनों के लिए ट्रेलरों के सेंटर के लिए कम से कम 2 एकड़ होनी चाहिए।
- ट्रेनर कम से कम बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
- और कम से कम 5 साल का ड्राइविंग का अनुभव उसे होना चाहिए।
- यातायात नियमों की अच्छी सी जानकारी होनी चाहिए।
- मंत्रालय ने इसके लिए एक शिक्षण पाठ्यक्रम भी निर्धारित किया है।
- हल्के मोटर वाहन चलाने के लिए पाठ्यक्रम का समय 4 हफ्ते का रखा जाएगा जोकि टोटल 29 घंटे चलेगी।
- इन ड्राइविंग सेंटर की पाठ्यक्रम को दो हिस्सों में बांटा जाएगा
- थ्योरी और प्रैक्टिकल (Theory and Practical)।
- लोगों को बुनियादी सड़कों, ग्रामीण सड़कों, राज्यमार्गों, शहरी सड़कों, पार्किंग तथा रिवर्सिंग ,चढ़ाई और डाउन हिल ड्राइविंग पर गाड़ी चलाने के लिए, सीखने में 21 घंटे ब्यतीत करने होंगे।
- थ्योरी वाले हिस्से में पाठ्यक्रम के 8 घंटे शामिल होंगे,
- इसमें रोड शिष्टाचार को अच्छे से समझना, रोड की रेंज, ट्रैफिक संबंधित शिक्षा, सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को अच्छे से समझना, प्राथमिक चिकित्सा के उपायों और ड्राइविंग ईंधन की दक्षता को समझना शामिल होगा।
official link – driving license
ड्राइविंग स्कूल जाकर ही लेनी पड़ेगी ट्रेनिंग –
- भारत सरकार के संबंधित मंत्रालय की ओर से उन सभी एप्लीकेंट्स को निर्देशित किया जाता है कि जो लाइसेंस पाने के लिए एआरटीओ में अपने टेस्ट की बारी का इंतजार कर रहे हैं। तो अब वो लाइसेंस के लिए ऐन्से किसी भी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
- उन्हें ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग लेनी होगी और वहीं पर टेस्ट भी पास करना है, ट्रेनिंग सेंटर स्कूल की ओर से एप्लीकेंट्स को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसी सर्टिफिकेट के आधार पर एप्लीकेंट का ड्राइविंग लाइसेंस बना दिया जाएगा।
लाइसेंस (DL) के नियमों में नये संशोधन –
- सरकार ने लाइसेंस प्रक्रिया के नियमों में कुछ संशोधन किए हैं। इन संसोधित नियमों के अनुसार, अब आपको
- कोई ड्राइविंग टेस्ट ARTO में नहीं देना होगा ।
- केंद्रीय सड़क परिवहन तथा हाई-वे मंत्रालय भारत सरकार ने इन नियमों को नोटिफाई कर दिया है,
- यह नये संसोधित नियम दिसंबर 2021 से लागू हो गए हैं।
- इस नए बदलाव से लाखों-करोड़ों लोगों को राहत मिल जाएगी।
- जो अपने लाइसेंस के लिए घंटों या कई दिन तक ARTO की वेटिंग लिस्ट में पड़े रहते हैं, इन लोगों को भी इस चीज से निजात मिलेगी।
इन्हें भी पढ़ें:- Mozilla vs Chrome: कौन सा बेहतर है?
Recommended-
-
Aadhar card ko Pan card se Kaise link kare?
-
इंटरनेट के नुकसान
-
Who Invented The Internet in Hindi
-
ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका क्या है?
-
How To Start Blogging for Free in Hindi
-
पीएम किसान सम्मान निधि | pm kissan samman nidhi e-kyc process
-
वर्ल्ड वाइड वेब WWW क्या है? – What is World Wide Web in Hindi?
-
SAR Value क्या है? और कैसे Check करे?