No ratings yet.

दिल्ली से अमृतसर की दूरी? | बस किराया | ट्रेन टिकट | जाने का बेस्ट समय

अमृतसर स्वर्ण मंदिर फोटो

नमस्कार दोस्तों कैसे हैं? आज के इस लेख में मैं आपको दिल्ली से अमृतसर कैसे जाएं? किस प्रकार जाएं? क्या किराया रहेगा?कहां से आपको बस और ट्रेन मिलेगी यह सब चीजें में आपको इस लेख में बताने वाला हूं। बस आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए और दिल्ली से अमृतसर के बारे में इन सब चीजों के बारे में जानिए।

अमृतसर स्वर्ण मंदिर फोटो
दिल्ली से अमृतसर

दिल्ली से अमृतसर बस? | delhi se amritsar bus

सुबह 6.30 से लेकर पहली बस तथा दिनमें 2.40 बजे तक दिल्ली से अमृतसर तक लास्ट बस जाती है। दिल्ली से अमृतसर बस TATA A/C Seater/Sleeper में 528 रुपये किराया है। यह दिल्ली से सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर निकलती है। दूसरी Bharat benz की बस निकलती है जिसका किराया 528 है। यह दिल्ली से सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर निकलती है। तीसरी ये बस Ashok Leyland A/C Seater/Sleeper जाती है। Ashok Leyland में बस का किराया 631 रुपये है।

दिल्ली से अमृतसर ट्रेन? | delhi se amritsar train

दिल्ली से अमृतसर के लिए प्रतिदिन प्रतिदिन 14 ट्रेनी ट्रेनें निकलती हैं इन सब का समय अलग अलग रहता है आप अपने समय अनुसार किसी भी समय की ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं और अपनी यात्रा का आनंद ले सकते हैं। आप सुबह से लेकर रात तक किसी भी समय का टिकट ले सकते हैं।

दिल्ली से अमृतसर की फ्लाइट? | delhi se amritsar ki flight

नई दिल्ली से अमृतसर के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट जाती है जिसमें किराया 6000 से शुरू होकर 9000 तक रहता है इसमें दिल्ली से अमृतसर पहुंचने में 1 घंटे का समय लगता है। तो आप इंडिगो फ्लाइट की मदद से दिल्ली से अमृतसर जा सकते हैं।

दिल्ली से अमृतसर ट्रेन का किरया? | new delhi to amritsar train ticket price

दिल्ली से अमृतसर ट्रेन टिकट की कीमत स्लीपर क्लास में 315 रुपये है फस्ट AC में 1885 रुपये है, सेकंड AC में 1135 रुपये तथा थर्ड AC में 815 रुपये का टिकट है।

दिल्ली से अमृतसर की दूरी? | delhi se amritsar ki duri

दिल्ली से अमृतसर की दूरी 448 किलोमीटर है जोकि नैशनल हाइवै 44 से होकर गुजरता है।

दिल्ली से पंजाब ट्रेन टिकट की कीमत? | delhi to punjab train ticket price

दिल्ली से पंजाब (लुधियाना) स्लीपर क्लास ट्रेन टिकट की कीमत 250 रुपये से शुरू होकर 600 रुपये तक है।

दिल्ली से अमृतसर ट्रेन का समय? | delhi to amritsar train time

दिल्ली से अमृतसर के लिए प्रतिदिन प्रतिदिन 14 ट्रेनी ट्रेनें निकलती हैं इन सब का समय अलग अलग रहता है आप अपने समय अनुसार किसी भी समय की ट्रेन का टिकट बुक कर सकते हैं और अपनी यात्रा का आनंद ले सकते हैं। आप सुबह से लेकर रात तक किसी भी समय का टिकट ले सकते हैं।

अगर आप दिन में सफर नहीं करना चाहते हैं तो आप शाम के समय का टिकट ले लीजिए जिसमें आपको ट्रेन में रात को सोने को भी मिल जाएगा और आप बड़े आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे। दिन में सफर करने से अच्छा है कि आप रात को सफर करें क्योंकि रात में मौसम भी ठंडा रहता है और ज्यादा भीड़भाड़ और शोर-शराबा भी नहीं रहता है जिससे आपकी यात्रा अधिक मंगलमय और सुखमय होगी.

दिल्ली से अमृतसर ट्रेन की दूरी? | delhi to amritsar train distance

दिल्ली से अमृतसर ट्रेन की रूट की लगभग 240 कोलोमीटर है। दूरी इसमें लगभग 9 घंटे 30 मिनट का समय लग जाता है।

दिल्ली से आगरा की दूरी? | delhi se agra ki duri

दिल्ली से आगरा की दूरी 222 किलोमीटर है। जोकि यमुना एक्सप्रेस वे से होकर गुजरता है। दिल्ली से आगरा के लिए कई स्थानों से बस जाती रहती हैं आप कहीं से भी अपने नजदीकी स्थान से दिल्ली से आगरा की बस पकड़ सकते हैं। जिनमें यह कुछ प्रमुख स्थान है जहां से आप किसी भी समय दिल्ली से आगरा के लिए बस पकड़ सकते हैं।

जो कि इस प्रकार हैं – दिल्ली मोरी गेट, कश्मीरी गेट, अक्षरधाम मंदिर, आनंद विहार, आईएसबीटी, न्यू अशोक नगर, हजरत निजामुद्दीन, नोएडा सेक्टर 37 ये वो प्रमुख स्थान है जहां से आप दिल्ली से आगरा के लिए किसी भी समय बस पकड़ सकते हैं।

दिल्ली से अमृतसर स्लीपर क्लास ट्रेन टिकट की कीमत? | Delhi to Amritsar Sleeper Class Train Ticket Price

दिल्ली से अमृतसर ट्रेन टिकट की कीमत स्लीपर क्लास में 315 रुपये है।

दिल्ली से अमृतसर शताब्दी ट्रेन टिकट की कीमत? | Delhi to Amritsar Shatabdi train ticket price

दिल्ली से अमृतसर ट्रेन टिकट की कीमत स्लीपर क्लास में 1110 रुपये है।

निजामुद्दीन से अमृतसर ट्रेन टिकट की कीमत? | nizamuddin to amritsar train ticket price

निजामुद्दीन से अमृतसर ट्रेन टिकट की कीमत स्लीपर क्लास में 315 रुपये है सेकंड AC में 1135 रुपये तथा थर्ड AC में 815 रुपये है।

दिल्ली से अमृतसर के लिए गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस ट्रेन? | golden temple express train from delhi to amritsar

ट्रेन नंबर 12903 गोल्डन टेंपल हफ्ते में 7 दिन चलती है। यह हजरत निजामुद्दीन दिल्ली से अमृतसर पंजाब के लिए चलती है। यह दिन में 2:05 पर निकलती है और रात को 11:35 पर अमृतसर पहुंचा देती है। इसमें लगभग 9 घंटे 30 मिनट का समय लग जाता है। इसमें ट्रेन टिकट की कीमत स्लीपर क्लास में 315 रुपये है फस्ट AC में 1885 रुपये है, सेकंड AC में 1135 रुपये तथा थर्ड AC में 815 रुपये का टिकट है।

दिल्ली से अमृतसर ट्रेन टाइम टेबल? | delhi to amritsar train time table

दिल्ली से अमृतसर ट्रेन टाइम टेबल कुछ इस प्रकार है जानने के लिए क्लिक करें –

दिल्ली से अमृतसर ट्रेन टाइम टेबल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *