
चोपता से केदारनाथ | chopta to Kedarnath
आज के इस लेख में मैं आपको उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित चोपता तुंगनाथ के बारे में आपको बताऊंगा और यह भी बताऊंगा कि आप चोपता तुंगनाथ किस तरह से पहुंच सकते हैं यहां पर रहने की क्या-क्या व्यवस्थाएं हैं और चोपता तुंगनाथ से आप केदारनाथ की यात्रा किस प्रकार करेंगे क्या-क्या यहां पर आने जाने के साधन रहेंगे यह सब में इस लेख में आपको बताऊंगा।
<div class="wp-block-image">
चोपता से बद्रीनाथ की दूरी? | chopta to Badrinath distance
चोपता से बद्रीनाथ की दूरी सड़क मार्ग द्वारा 175 किलोमीटर है। बद्रीनाथ रोड से कुछ ही दूरी पर स्थित है, रोड से बस आपको नदी क्रॉस करके दूसरे छोड़ जाना है और तप्त कुंड में स्नान करके आपको बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने हैं। बद्रीनाथ से 3 किलोमीटर आगे हिंदुस्तान का अंतिम गांव जिसे कहा जाता है यानी कि “मांणा” पड़ता है यहीं पर भीम पुल और सरस्वती नदी का उद्गम स्थल है। मांणा गांव से 5 से 6 किलोमीटर की ऊंचाई पर वसुधारा वाटरफॉल स्थित है जहां पर की काफी संख्या में पर्यटक जाते हैं और इस सुंदर वाटरफॉल को देखते हैं जो कि काफी ऊंचाई से गिरता है।
चोपता से केदारनाथ हेलीकॉप्टर? | chopta to Kedarnath helicopter
चोपता से केदारनाथ के लिए अभी तक कोई हेली सेवा उपलब्ध नहीं है आपको चोपता तुंगनाथ से केदारनाथ तक सड़क मार्ग से ही यात्रा करनी होगी। अगर आप ऋषिकेश से केदारनाथ हवाई यात्रा के माध्यम से जाना चाहते हैं तो इस यात्रा के लिए हेली सेवा उपलब्ध है लेकिन चोपता से केदारनाथ के लिए अभी तक कोई भी हेली सेवा उपलब्ध नहीं है।
सड़क मार्ग से तुंगनाथ से केदारनाथ की दूरी? | tungnath to kedarnath distance by road
चोपता तुंगनाथ मंदिर से केदारनाथ की दूरी सड़क मार्ग द्वारा 73 किलोमीटर है जोकि गौरीकुंड तक है। गौरीकुंड से आपको 16 किलोमीटर की पैदल यात्रा केदारनाथ मंदिर के लिए करनी होगी। केदारनाथ मंदिर से 1.5 किलोमीटर ऊपर पको भैरव मंदिर के दर्शन भी करने होंगे ऐसा कहा जाता है कि अगर केदारनाथ मंदिर के दर्शन के बाद भैरव मंदिर के दर्शन नहीं किए तो यात्रा अधूरी मानी जाती है।
इन्हें भी पढ़ें:- मसूरी कहाँ है? मसूरी में घुमने की जगह?
चोपता से गौरीकुंड की दूरी? | chopta to gaurikund distance
चोपता तुंगनाथ मंदिर से केदारनाथ की दूरी सड़क मार्ग द्वारा 73 किलोमीटर है। इस सड़क मार्ग के दौरान आपको गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग, सीतापुर यह मार्केट आपको रास्ते में मिलेंगे। फाटा में हेलीपैड स्थित है यहां से आप केदारनाथ के लिए हेली सेवा का आनंद उठा सकते हैं
केदारनाथ से चोपता की दूरी कार द्वारा? | Kedarnath to chopta distance by car
केदारनाथ की दूरी चोपता तुंगनाथ मंदिर से सड़क मार्ग द्वारा 73 किलोमीटर है जोकि गौरीकुंड तक है। गौरीकुंड से आपको 16 किलोमीटर की पैदल यात्रा केदारनाथ मंदिर के लिए करनी होगी।
chopta to kedarnath map
चोपता से केदारनाथ मार्ग का मानचित्र जाने के लिए यहां क्लिक करें – क्लिक करें
इन्हें भी पढ़ें:- उत्तराखंड का जोशीमठ भूस्खलन-धंसाव क्षेत्र घोषित
चोपता से केदारनाथ हेलीकॉप्टर का किराया? | chopta to Kedarnath helicopter price
चोपता से केदारनाथ के लिए अभी तक कोई हेली सेवा उपलब्ध नहीं है चोपता से केदारनाथ आपको बस के माध्यम से या कार के माध्यम से ही जाना होगा हां लेकिन बीच में एक जगह पड़ती है फाटा जो कि गुप्तकाशी से 14 किलोमीटर आगे पढ़ता है वहां पर हेलीपैड है वहां से आप केदारनाथ के लिए हेली यात्रा कर सकते हैं। इस यात्रा का किराया 4000 से 4500 हजार तक रहता है।
केदारनाथ से चोपता बाय बस? | kedarnath to chopta bus
केदारनाथ से चोपता के लिए कोई भी डेली रूटीन की बस नहीं चलती है आप जिस बस से केदारनाथ की यात्रा के लिए आए हैं अगर आप चोपता तुंगनाथ भी घूमना चाहते हैं तो आपको उसी बस को लेकर चोपता जाना पड़ेगा या अगर बस के अन्य यात्री चोपता जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो आपको केदारनाथ से प्राइवेट गाड़ी करके ही चोपता घूमने जाना पड़ेगा उस प्राइवेट गाड़ी का किराया आपको खुद पर देना पड़ेगा अगर आप उसी यात्रा वाली बस से जाते हो तो वह किराया सभी यात्रियों में बट जाएगा।
इसीलिए अगर आप केदारनाथ के बाद चोपता तुंगनाथ भी घूमना चाहते हैं तो आपके लिए प्राथमिकता यह रहेगी कि कि आप अपनी प्राइवेट गाड़ी से ही आए अन्यथा आपको यहां पर केदारनाथ से चोपता जाने के लिए अन्य दूसरी प्राइवेट गाड़ी बुक करनी पड़ेगी।
इन्हें भी पढ़ें:- नौकुचियाताल कहां है? नौकुचियाताल कैसे जाएं?
केदारनाथ से बद्रीनाथ की दूरी? | Kedarnath to Badrinath distance
केदारनाथ से बद्रीनाथ की दूरी सड़क मार्ग द्वारा 218 किलोमीटर है जो कि आप बस कार या बाइक द्वारा तय कर सकते हैं।
ऋषिकेश से केदारनाथ की दूरी? | Rishikesh to Kedarnath
ऋषिकेश से गौरीकुंड की दूरी 208 किलोमीटर है और फिर गौरीकुंड से केदारनाथ के लिए 16 किलोमीटर चढ़ाई है यानी की पैदल यात्रा है तो कुल मिलाकर ऋषिकेश से केदारनाथ की दूरी 224 किलोमीटर है।
दिल्ली से केदारनाथ की दूरी? | Delhi to Kedarnath distance
दिल्ली से गौरीकुंड की दूरी 470 किलोमीटर है और फिर गौरीकुंड से केदारनाथ की पैदल यात्रा 16 किलोमीटर है तो कुल मिलाकर दिल्ली से केदारनाथ की दूरी 486 किलोमीटर है।
इन्हें भी पढ़ें:- वासुकी ताल | केदारनाथ धाम | उत्तराखंड
Recommended-
-
दिल्ली से हैदराबाद की दूरी? | फ्लाइट का किराया | जाने का बेस्ट समय
-
पुष्कर कैसे पहुंचे? जाने का बेस्ट समय | कुल खर्चा
-
हिमाचल यात्रा गाइड हिन्दी – ONGPL.C0M
-
पंवाली कांठा | पंवाली कांठा बुग्याल | टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड
-
दार्जिलिंग कहाँ है? दार्जिलिंग में घूमने के प्रमुख स्थान?
-
चंडीगढ़ से मनाली टूर पैकेज (बस/कैब) ₹9000/- से सुरू
-
रामेश्वरम यात्रा संपूर्ण गाइड | Best Route | best Time for Travel
-
हरिद्वार से बद्रीनाथ कैसे जाएं? | किराया | दूरी | समय | कहां रुके?