No ratings yet.

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग कैसे पहुंचे? । bhimashankar jyotirlinga kaise jaye

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग – पुणे में स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से छठवां ज्योतिर्लिंग है। अब हम आपको यहां की ट्रिप की प्लानिंग की जानकारी देंगे कि आपको कितने दिन की ट्रिप प्लान करनी चाहिए, किस तरह से आप यहां जाएं और कब जाएं, वहां ठहरने और खाने पीने की क्या व्यवस्था होगी, यहां जाने का दिल सही समय कौनसा होगा तथा भीमाशंकर में और कहां कहां घूमना चाहिए।

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंग में भीमाशंकर का छठा स्थान है। यह ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पुणे से लगभग 110 किलोमीटर दूर सह्याद्रि पर्वत पर स्थित है। इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग को भगवान के रूप में पूजा जाता है।

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग

भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग जाने का सबसे सही समय कौन सा रहेगा?

भीमाशंकर जाने के सबसे सही समय की बात करें तो आप सावन के महीने, महाशिवरात्रि और दशहरे को छोड़कर बाकी समय पर आप अपनी भीमशंकर की यात्रा प्लान कर सकते हैं, क्योंकि इन 3 समय पर आपको वहां पर बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी।

भीमाशंकर जाने और वहां रहने का प्लान किस प्रकार बनायें?

अब बात करते हैं कि भीमाशंकर के लिए कितने दिन का ट्रिप प्लान किया जाए। पुणे या मुंबई के लोकल लोग भीमशंकर के लिए 1 दिन का प्लान बना कर वहां जाते हैं और एक ही दिन में यहां दर्शन करके वापस लौट जाते हैं। पर अगर आप दूर से या दूसरे राज्यों से आते हैं तो आपको यहां 1 दिन का स्टे प्लान करके ही आना चाहिए।

भीमाशंकर जाने के साधन क्या होंगे?

भीमाशंकर जाने के लिए पहले साधन की बात करें तो वह है बाय ट्रेन। इसके लिए आपको सबसे पहले पुणे जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आना पड़ेगा, यहां के लिए लगभग सारे शहरों के लिए कनेक्टिविटी रहती है। भीमाशंकर का निकटतम प्रमुख स्टेशन पुणे रेलवे स्टेशन है जो लगभग 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

नाशिक से भीमाशंकर 205 किलोमीटर दूर स्थित है। पुणे जाने के लिए नासिक रोड से सुबह 5 बजे ट्रेन नंबर 11025 भुसावल – पुणे एक्सप्रेस चलती है और पुणे में दोपहर 12 बजे तक पहुँचती है। बस द्वारा भीमाशंकर जाने के लिए नाशिक से नारायण गांव तक बस से जाना पड़ेगा, उसके बाद नारायण गांव से डायरेक्ट बस भीमाशंकर के लिए मिलती है।

सह्याद्रि पर्वत (महाराष्ट्र) भारत
सह्याद्रि पर्वत

दूसरे साधन की बात करें तो वह है बाय फ्लाईट। पुणे में ही एयरपोर्ट भी मौजूद है। तो आप अगर फ्लाईट से आते हैं तो आप पुणे एयरपोर्ट आकर यहां से अपनी भीमाशंकर यात्रा के लिए आगे बढ़ सकते हैं। भीमाशंकर आने का तीसरा साधन है बाय रोड। तो आप भारत के किसी भी हिस्से से बाय रोड भी भीमाशंकर यात्रा के लिए रवाना हो सकते हैं।

मुंबई से यह दूरी आपको करीब 300 किलोमीटर, शिरडी से 170 किलोमीटर, नासिक से 175 किलोमीटर, त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर 200 किलोमीटर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर 300 किलोमीटर और पुणे से 250 किलोमीटर तय करनी होती है।

पुणे से आगे भीमाशंकर जाने का सफ़र प्रकार से होगा?

अगर आप अपनी पर्सनल गाड़ी से भीमाशंकर जा रहे हैं तो आप आराम से अपनी गाड़ी से वहां तक जा सकते हैं पर अगर आप बाय रोड या बाय फ्लाईट आते हैं तो आपको पुणे से आगे का सफर बस से तय करना होगा। आप पुणे से भीमाशंकर के लिए टैक्सी भी बुक कर सकते हैं।
पुणे से भीमाशंकर के लिए बस के लिए आपको पहले जाना होगा शिवाजी नगर बस स्टैंड जो की पुणे से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां के लिए आपको आसानी से ऑटो मिल जायेगा जो कि आपको बस स्टैंड पहुंचने के 100 -120 रुपए लेगा। शिवाजी नगर बस स्टैंड से आपको हर आधे घंटे में भीमाशंकर तक जाने के लिए बस मिल जायेगी।

बस स्टैंड से भीमाशंकर तक की दूरी लगभग 120 किलोमीटर की है जिसे तय करने में लगभग 3 से 4 घंटे का समय लग जायेगा। सरकारी बस यानी महाराष्ट्र रोड ट्रांसपोर्ट की बस का भीमाशंकर जाने का किराया आपको लगभग 180 रुपए प्रति व्यक्ति पड़ेगा। अगर आप प्राइवेट बस लेते हैं तो उसका किराया आपको इससे थोड़ा सा ज्यादा पड़ सकता है।

भीमशंकर में ठहरने की व्यवस्था कैसे होगी?

अगर आप पीक सीजन में भीमशंकर दर्शन के लिए आते हैं तो आपको होटल की कॉस्ट बहुत ज्यादा देखने को मिलेगी। बस स्टैंड के पास में ही बहुत सारे होटल आपको मिल जाएंगे जहां का कॉस्ट पीक सीजन में 1200-1500 प्रति दिन तक पड़ेगा। और अगर बात करें नॉर्मल सीज़न में तो रूम का किराया 500-700 रूपये तक ही होता है।

भीमाशंकर मंदिर में जाने के लिए आपको 325 सीढियां उतर के नीचे जाना होगा। यहां पर भी आपको मंदिर परिसर के पास में कुछ होटल मिल जायेंगे। जहां पर पीक सीजन में रूम का किराया 1000- 2000 रुपए तथा नॉर्मल सीजन में रूम का किराया 500-1000 रुपए तक होता है। यहां पर आपको मंदिर में दर्शन करने में आसानी होगी।

भीमाशंकर मंदिर में दर्शन कैसे होंगे?

अगर आप ऑफ सीज़न में भीमाशंकर आते हैं तो आपको दर्शन के लिए लाइन में 1 घंटे से भी कम समय लगेगा। वहीं अगर आप पीक सीजन में आते हैं तो आपको यहां ढाई से 3 घंटे लग सकते हैं। भीमाशंकर मंदिर में सुबह 5:30 बजे आरती होती है और अगर आप इसके बाद लाइन में लगते हैं तो आपको यहां पर ज्योतिर्लिंग पर आवरण लगा मिलेगा। वहीं अगर आप सुबह की आरती से पहले जाते हैं तो आपको ज्योतिर्लिंग के दर्शन बिना आवरण के करने को मिलेंगे। इस तरह आप भोलेनाथ के साक्षात दर्शन कर उस पर जल भी चढ़ा सकते हैं।

भीमाशंकर में खाने की व्यवस्था किस प्रकार होगी?

भीमाशंकर मंदिर परिसर के पहाड़ी पर होने की वजह से जगह का ज्यादा विस्तार नहीं है, जिससे आसपास बहुत ही कम होटल मौजूद हैं। मंदिर से ऊपर सीढियां चढ़कर आपको वहां पर बहुत सारे होटल मिल जायेंगे। यहां पर आपको थाली सिस्टम में 80, 100, 120 रुपए में खाना मिल जायेगा।

भीमाशंकर के आसपास और कहां-कहां घूमना चाहिए?

भीमाशंकर के आसपास की जगहों की बात करें तो मंदिर के पास से ही जंगल की तरफ को एक रास्ता जाता है, जो कि गुप्त भीमाशंकर को जाता है जिसकी भीमाशंकर मंदिर से दूरी लगभग 2.5 किलोमीटर है। इसका पूरा रास्ता जंगल से होकर जाता है तो आपको यहां तक की दूरी पैदल तय करनी होगी। गुप्त भीमाशंकर में भीमा नदी का उदगम स्थल है। तो आप यहां जाकर इस जगह का आनंद उठा सकते हैं।

दूसरा स्थान है बॉम्बे प्वाइंट, जो कि मंदिर की सीढियां शुरू होने से पहले ही पास में स्थित है। यहां पर से आपको शाम के समय सनसेट का अदभुत नजारा देखने को मिलेगा। साथ ही अगर आप फोटोग्राफी में इंटरेस्ट रखते हैं तो ये जगह आपके फोटोशूट के लिए भी सही रहेगी।

तीसरी जगह के लिए भी आपको मंदिर से लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर तय करनी होगी। ये स्थान है अंजनी माता मंदिर। यहां पर आप अंजनी माता यानी हनुमान की माता के दर्शन कर सकते हैं। यहां पर बंदरों की संख्या बहुत ज्यादा है जिससे आपको थोड़ा डिस्टर्बेंस हो सकता है। तो आप अपने पास रखे सामान का ध्यान रखें।

भीमाशंकर से पुणे वापसी किस प्रकार कर सकते हैं?

आपको बता दें कि भीमाशंकर से पुणे के लिए दिन की आखिरी बस शाम को 5 बजे तक निकल जाती है। तो आप कोशिश करें कि आप 5 बजे तक बस ले लें क्योंकि 5 बजे के बाद आपको यहां से कोई बस नहीं मिलेगी। और आपको कोई प्राइवेट टैक्सी या ट्रैवलर से वापस जाना होगा जिसका कॉस्ट थोड़ा ज्यादा होता है।

भीमाशंकर यात्रा का कुल खर्चा कितना होगा?

आपके बाय रोड, बाय ट्रेन या बाय फ्लाईट से पुणे पहुंचने तक के खर्चे को छोड़कर अगर बात की जाए पुणे से भीमाशंकर तक आने , यहां ठहरने, खाने पीने और घूमने के खर्चे की तो ऑफ सीज़न में आपका कुल खर्चा 1500-2000 रुपए तथा ऑन सीज़न या पीक सीजन में कुल खर्चा 3000-4000 रुपए तक आयेगा।

तो इस प्रकार से आप अपनी भीमाशंकर यात्रा की प्लानिंग कर सकते हैं।

Online Pooja Registration – Visit Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *