बाल आधार की सम्पूर्ण जानकारी
Baal Aadhar – नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम जानेंगे कि क्या छोटे नवजात बच्चों का भी आधार कार्ड बनता है और अगर बनता है तो इसके लिए हमें क्या करना होता है और इसके लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज या कागज हमें चाहिए होते हैं।
दोस्तों, आपको बता दें कि चाहे वह नवजात शिशु हो या छोटा बच्चा-बच्ची हों आधार कार्ड सब का बनता है। जो 5 साल से कम उम्र के बच्चे होते हैं उनका फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन जैसी बायोमेट्रिक जानकारी उनके आधार कार्ड में उपलब्ध नहीं होती है क्योंकि, नवजात शिशु का फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन या बायोमेट्रिक करना एक तरह से संभव नहीं है।
लेकिन जब यह बच्चे 5 साल से 15 साल की उम्र तक हो जाएंगे तो उनको अपने पुराने आधार कार्ड, जो कि नवजात उम्र के समय में बने आधार कार्ड में अपना बायोमैट्रिक अपडेट करवाना होता है। जब आप बायोमैट्रिक अपडेट करवाएंगे तो फिर उसमें नई फोटो भी आ जाएगी जो बायोमेट्रिक के टाइम पर वहां पर ली जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या चाहिए होते हैं?
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल द्वारा दी गई डिस्चार्ज स्लिप।
- बच्चे के माता या पिता में से किसी एक का आधार कार्ड।
इस बात का विशेष ध्यान दें कि, बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए बच्चे के माता-पिता को 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे के साथ आधार कार्ड केंद्र पर जाना बहुत ही आवश्यक है।
इन्हें भी पढ़ें:- वर्ल्ड वाइड वेब WWW क्या है? - What is World Wide Web in Hindi?
यह भी पढ़ें : E-Aadhar card online pdf download
5 वर्षों से कम उम्र के बच्चों के लिए आधार कार्ड
5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए बायोमेट्रिक नहीं किया जाता है। बायोमेट्रिक जानकारी में निम्न चीजें होती हैं जैसे- उंगलियों के निशान (Fingerprint), और आइरिस स्कैन बच्चे के आधार कार्ड में शामिल नहीं किए जाते हैं। जब बच्चा 5 साल की उम्र से अधिक का हो जाता है तो तब उसका बायोमैट्रिक अपडेट किया जाता है।
5 वर्ष से ऊपर के बच्चों के लिए आधार
जब यह बच्चे 5 साल से 15 साल की अवस्था के हो जाएंगे तो इनका बायोमैट्रिक अपडेट करना आवश्यक होता है। जिसमें बायोमेट्रिक के अंदर इनकी हाथों के 10 उंगलियां (Fingerprint) आइरिस स्कैन और उनकी एक फोटो ली जाती है।
इन्हें भी पढ़ें:- क्वांटम यांत्रिकी (Quantum Mechanics) की परिभाषा क्या है?
बाल आधारकार्ड के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?
- सबसे पहले आप के आस-पास जो भी आधार कार्ड सेंटर होगा वहां पर बच्चे को लेकर चले जाएं।
- इसके बाद वहां पर बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता दोनों में से किसी भी एक के आधार कार्ड के साथ वहां पर बच्चे के आधार कार्ड का आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर दें।
- फिर माता-पिता के आधार कार्ड में से किसी एक के आधार कार्ड की जानकारी और मोबाइल नंबर वहां पर दे दें जिस पर कि आपको ओटीपी प्राप्त होगा।
- इसके पश्चात जब वहां पर सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी तब बच्चे की एक तस्वीर ली जाएगी लेकिन जो 5 वर्ष से कम उम्र के नवजात शिशु होते हैं उनका बायोमेट्रिक नहीं लिया जाता है।
- यदि बच्चा 5 वर्ष या उससे अधिक उम्र का है तो उसकी एक तस्वीर और बायोमैट्रिक डाटा, आइरिस स्कैन और उंगलियों के फिंगर प्रिंट दिए जाएंगे।
- इसके बाद आपको 60 दिनों के भीतर एक मैसेज प्राप्त होगा और आपका बाल आधार आपको दिये गए समय सीमा के भीतर आपको उपलब्ध किया जाएगा।
बाल आधार के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- सबसे पहले भारत सरकार की आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI पर जाएं और बाल आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर दें।
- आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं और उस पर क्लिक कर दें।
- सभी जरूरी जानकारी वहां पर अच्छे से भर दे। उदाहरण के लिए जैसे – बच्चे का नाम उसके माता-पिता का मोबाइल नंबर और उनका ईमेल पता आदि।
- सभी व्यक्तिगत जानकारी सही से दर्ज करने के बाद, वहां पर पूछी गई जानकारी अच्छे से भर दे।
- इसके बाद आगे जारी रखने के लिए फिक्स अपॉइंटमेंट टैब पर क्लिक कर दें।
- अब आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट निर्धारित करने का समय आएगा।
- अब आप निकटतम नामांकन केंद्र का, जो भी आपके नजदीक का नामांकन केंद्र होगा, आपको उसको चयन करके नामांकन प्रक्रिया आगे बढ़ा देनी है
- इसके बाद निकटतम आधार कार्ड केंद्र पर चले जाएं।
- वहां पर जाते ही आपके पास बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता दोनों में से किसी एक का आधार कार्ड के साथ फॉर्म भर कर वहां पर जमा कर दें।
- माता पिता में से किसी एक के आधार कार्ड की जानकारी और मोबाइल नंबर वहां पर देना आवश्यक होता है तो आप इसे वहां पर दे दे।
- सत्यापन प्रक्रिया संपूर्ण होने के बाद बच्चे की एक तस्वीर वहां पर ली जाएगी (यह बच्चा 5 वर्षीय उससे अधिक उम्र का है तो) इसके बाद बच्चे की तस्वीर और बायोमेट्रिक और हाथों की उंगलियों के फिंगर प्रिंट भी लिए जाएंगे। इसके बाद आपको एक रिसिप्ट (receipt) या पर्ची दी जाएगी जो आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन संपूर्ण होने का प्रमाण होता है। ताकि आप कल के दिन में उस पर्ची या Receipt को उन्हें सबूत के तौर पर दिखा सकें।
क्या 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार बनाया जाता है?
जी हां, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड भी बनाया जाता है।
क्या 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का बायोमेट्रिक होता है?
नहीं 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का बायोमेट्रिक नहीं लिया जाता है?
क्या आधार कार्ड में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की फोटो ली जाती है?
नहीं सरकार द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड में फोटो और बायोमेट्रिक नहीं लिया जाता है।
इन्हें भी पढ़ें:- आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने में कितना समय लगता है?
क्या बच्चे का 5 वर्ष से अधिक की उम्र हो जाने पर उसका पुराना आधार अपडेट करना आवश्यक है?
जी हां, 5 वर्ष से अधिक की उम्र हो जाने पर बच्चे का पुराना आधार कार्ड अपडेट करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि पुराने आधार कार्ड में बच्चे की फोटो और बायोमेट्रिक नहीं होता है जो कि 5 वर्ष की उम्र के पश्चात होता है।
Recommended-
-
uidai E-Learning Portal 2022
-
एज कंप्यूटिंग (Edge Computing)in hindi?
-
ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना | e-shram card pension yojana
-
कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence)क्या है?
-
What is browser | How it works in hindi?
-
What is the best internet download manager in Hindi
-
रेल कौशल विकास योजना | संपूर्ण जानकारी
-
HTTP और WWW में क्या अंतर है?