Atal Pension Yojana | Govt of India | Ministry of Finance
Atal Pension Yojana – दोस्तों, आज इस लेख के माध्यम से में आपको बताने वाला हूं अटल पेंशन योजना के बारे में इसकी शुरुआत कब हुई किसके द्वारा हुई और किसके लिए हुई और आप किस प्रकार इस योजना का लाभ ले पाएंगे। ये संपूर्ण जानकारी में आज इस लेख में आपको देने वाला हूं।
जैसा की आप सबको पता है कि एक उम्र के पश्चात हर एक को अपने बुढ़ापे की चिंता होनी शुरू हो जाती है बुढ़ापे में आय का साधन क्या होगा किस प्रकार गुजर-बसर होगा। तो इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए इस योजना का शुभारंभ किया है जिसका नाम है अटल पेंशन योजना। चलिए आज हम जानेंगे अटल पेंशन योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी।

APY की फूल फॉर्म क्या है?
APY का पूरा नाम “अटल पेंशन योजना” (Atal Pension Yojana) है। यह एक पेंशन आधारित योजना है। इसका मुख्य उदेश्य लोगों को 60 साल के बाद पेंशन उपलब्ध करना है।
Atal Pension Yojana की शुरूआत कब हुई ?
अटल पेंशन योजना की शुरूआत 09 मई 2015 (लॉन्चिंग) को भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोलकाता शहर में इसकी घोषणा की थी। अभी तक इसमें 2.5 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं।
इन्हें भी पढ़ें:- e Shram card | Apply for job card
Atal Pension Yojana का Contribution कितना होगा?
इसमें आप 1000,2000,3000,4000,5000 की पेंशन के हिसाब से जमा कर सकते हैं। आप नीचे दिये गए चार्ट में अपनी उम्र के हिसाब से अपनी किस्त देख सकते हैं। इसमें आप 18 साल से लेके 39 साल की आयु तक वाले जमा कर सकते हैं या इस योजना का लाभ ले सकते हैं। आप इसमें याॅतो महीने में (Monthly),तीन महीने में (Qwaterly) या 6 महीने में (half yearly) जमा कर सकते हैं।
60 साल बाद आपको उसी हिसाब से वापस पेंशन मिलेगी जिस हिसाब से आप अटल पेंशन योजना खाते में जमा करेंगे। मतलब कि अगर आपने 1000 रुपए पेंशन के लिए किस्त जमा की होगी तो आपको हजार ही पेंशन मिलेगी और अगर आपने ₹2000 पेंशन के लिए किस्त जमा की होगी तो आपको बाद में ₹2000 की पेंशन मिलेगी इसी तरह ये सब पर लागू होता है जितने की भी आप पेंशन लेना या बाद में पाना चाहते हैं।
Atal Pension Yojana के लिए उम्र सीमा क्या है?
इसमें आप 18 साल से लेके 39 साल की आयु तक वाले जमा कर सकते हैं या इस योजना का लाभ ले सकते हैं। जैसे की आप ऊपर दिये गए चार्ट में देख सकते हैं। 40 वर्ष की आयु के बाद आप इसमें जमा नहीं कर सकते या इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते। आप ये मान के चलिए की जितनी ज्यादा आपकी उम्र होगी उतनी ही ज्यादा आपकी पेंशन की किस्त आएगी जमा करने के लिए।
इन्हें भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना समस्त जानकारी
Atal Pension Yojana का फायदा कब मिलेगा?
यह एक सरकारी योजना है जो भारत के गरीबों, मद्ययं वर्ग के लोगों,असंगठित छेत्र के मजदूरों के लिए भारत के वित्त मंत्रालय द्वारा इसकी शुरूआत की गई। इस योजना का फायदा आपको 60 साल की आयु पूर्ण हो जाने के पश्चात मिलेगी। आपको इसमें 18-59 साल की आयु तक जमा करना है इसके बाद आपको पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज क्या चाहिए होंगे?
इसके लिए सबसे पहले आपका किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता होना चाहिए। फिर आपको वहाँ पे जाके आपको अटल पेंशन योजना का 1 पन्ने का 1 फॉर्म भर देना है। इसके बाद आपके खाते से कटेंगे पेसे हमेशा। ऐशा नहीं है की आपको बार बार जमा करना पड़ेगा। अगर आपने monthly किस्त कटानी है तो आपके खाते से हर महीने पैसे अपने आप कट जाएंगे । उसी प्रकार 3 महीने (Qwaterly) में और 6 महीने में (half yearly) भी अपने आप खाते से कट जाएंगे।
इन्हें भी पढ़ें:- E-Dukaan | ONDC