
अनुसूया माता मंदिर कहाँ स्थित है?
अनुसूया माता मंदिर उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के गोपेश्वर शहर से 13 किलोमीटर दूर मंडल गाँव से 06 किलोमीटर ऊपर स्थित हैं। अनुसूया देवी मंदिर उत्तराखंड की समुंद्र तट से ऊंचाई लगभग 6561 फीट के आसपास है। इसके लिए आपको सबसे पहले उत्तराखंड के किसी भी शहर से गोपेश्वर पहुंचना होगा।
फिर गोपेश्वर से आसानी से मंडल गाँव के लिए बस, टैक्सी या जीप मिल जाएगी जो 30 से 40 मिनट में वहां पहुंचा देगी। यहाँ से आगे का रास्ता पैदल पार करना होता हैं क्योंकि आगे केवल पहाड़ों पर चढ़ाई हैं। मंडल गाँव से अनुसूया मंदिर की दूरी 6 किलोमीटर के आसपास हैं जिसे पूरा करने में 2 घंटों का समय लगता है।

अनुसूया माता मंदिर कैसे पहुंचें? । how to reach anusuya mata mandir
सड़क मार्ग से अनुसूया माता मन्दिर कैसे पहुंचें? (By Road) –
“अनुसूया माता मन्दिर″ – सबसे पहले आपको ऋषिकेश या हरिद्वार आना होगा। ऋषिकेश से मण्डल गाँव की दूरी 225 किलोमीटर है। जिसमें कि आपको लगभग 07 घंटे का समय लग जाता है और हरिद्वार से मण्डल गाँव की दूरी 246 किलोमीटर है। जिसमें कि आपको लगभग 07 घंटा 30 मिनट का समय लग जाता है। ऋषिकेश से हरिद्वार की दूरी 20.6 किलोमीटर है। आप ऋषिकेश या हरिद्वार दोनों जगहों में से कही से भी आ सकते हैं यह रूट राष्ट्रीय राजमार्ग NH 7 से होकर जाता है।
ट्रेन से अनुसूया माता मन्दिर कैसे पहुंचें? ( By Train ) –
अनुसूया माता मन्दिर का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश और हरिद्वार में स्थित है यहां पहुँचने के बाद आप टैक्सी या बस की मदद से मण्डल गाँव पहुँच सकते हैं। मण्डल गाँव से आगे की 06 किलोमीटर यात्रा आपको पैदल करनी होगी।
इन्हें भी पढ़ें:- हरिद्वार से ऋषिकेश कैसे जाएं? | दूरी | समय | ट्रेन | रूट | किराया
हवाई मार्ग से अनुसूया माता मन्दिर कैसे पहुंचें? ( By Air ) –
अनुसूया माता मन्दिर के लिए कोई हवाई अड्डा नहीं है, लेकिन अगर आप हवाई मार्ग से आना चाहते हो तो आप केवल देहरादून जोलीग्रान्ट एयरपोर्ट आ सकते हो। अनुसूया माता मन्दिर के सबसे पास हवाई अड्डा देहरादून में है। देहरादून से आप गाड़ी या बस की मदद से अनुसूया माता मन्दिर बहुत आसानी से पहुँच सकते हो। आप चाहें तो ऋषिकेश से बाइक या स्कूटी रेंट पर भी ले सकते हैं। जोलीग्रान्ट से मण्डल गाँव की दूरी 239 है जोकि राष्ट्रीय राजमार्ग NH 7 से होकर जाता है।
अनुसूया माता मन्दिर की कहानी? । anusuya mata ki kahani
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर में वर मांगने वालों को संतान की प्राप्ति होती है। मान्यताओं के अनुसार, इसी स्थान पर माता अनसूया ने अपने तप के बल पर ‘त्रिदेव’ ब्रह्मा, विष्णु और शंकर को शिशु रूप में परिवर्तित कर पालने में खेलने पर मजबूर कर दिया था।
इन्हें भी पढ़ें:- दिल्ली से आगरा कैसे जाएं? बस किराया | दूरी | जाने का बेस्ट समय
बाद में काफी तपस्या के बाद त्रिदेवों को पुन: उनका रूप प्रदान किया और फिर यहीं तीन मुख वाले दत्तात्रेय का जन्म हुआ। इसी के बाद से यहां संतान की कामना को लेकर लोग आते हैं। यहां ‘दत्तात्रेय मंदिर’ की स्थापना भी की गई है। अनसूया मंदिर के पूजारी बताते है कि ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने मां अनुसूया के सतीत्व की परीक्षा लेनी चाही थी, तब उन्होंने तीनों को शिशु बना दिया। यही त्रिरूप दत्तात्रेय भगवान बने। उनकी जयंती पर यहां मेला और पूजा अर्चना होती है।
अत्रि मुनि गुफा । Atri Muni gufa mandal gopeshwar
अनुसूया मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर आगे अत्रि मुनि की गुफा है । इसे अत्रि मुनि की गुफा नाम से जाना जाता है। इस गुफा में अत्रि मुनि की पत्थर से बनी मूर्ति स्थापित है। गुफा के अंदर जाकर आपको सकारात्मक ऊर्जा का संचार अपने अंदर देखने को मिलेगा। यहाँ की शांति व पवित्रता को देखकर भक्तजन बहुत शांति महसूस करते हैं।

साथ ही इस गुफा के बाहर अमृत गंगा का एक झरना भी गिरता हैं जिसकी चारों ओर परिक्रमा की जाती है। यह भी अपने आप में एक अद्भुत व सैलानियों का मन मोह लेने वाली एक अद्भुत जगह है।
इन्हें भी पढ़ें:- चोपता कहाँ है? चोपता की ऊंचाई और तापमान?
अनुसूया माता मन्दिर रूट मेप? । Anusuya Mata Mandir route map
अनुसूया माता मन्दिर के लिए यहाँ से यात्रा शुरू करें – हरिद्वार » ऋषिकेश » शिवपुरी » ब्यासी » कौड़ियाला » तीनधारा » देवप्रयाग » बागवान » मलेथा » कीर्तिनगर » श्रीनगर » रूद्रप्रयाग » गौचर » कर्णप्रयाग » चमोली » नंदप्रयाग » गोपेश्वर » मण्डल » अनुसूया माता मन्दिर
गोपेश्वर से मण्डल की दूरी कितनी है?
गोपेश्वर से मण्डल की दूरी 15.5 किलोमीटर है।
मण्डल गाँव से अनुसूया माता मन्दिर की दूरी कितनी है?
मण्डल से अनुसूया माता मन्दिर की दूरी 06 किलोमीटर पैदल है।
इन्हें भी पढ़ें:- उत्तराखंड में बसने के लिए अच्छी जगह
अनुसूया माता मन्दिर कहाँ है?
अनुसूया देवी मंदिर उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के गोपेश्वर शहर से 13 किलोमीटर दूर मंडल गाँव से 06 किलोमीटर ऊपर स्थित हैं।
Recommended-
-
दिल्ली से मनाली टूर पैकेज की पूरी जानकारी
-
भारत में कब और कहां घुमनें जाएं? संपूर्ण जानकारी
-
माउंट आबू में घूमने के स्थान । places to visit in mount abu
-
जागेश्वर धाम कहाँ है? । जागेश्वर धाम कैसे जाएं?
-
त्रियुगीनारायण कैसे जाए? | त्रियुगीनारायण कहाँ स्थित है?
-
उत्तराखंड इतना प्रसिद्ध क्यों है?
-
केदारनाथ से बद्रीनाथ कैसे पहुंचे? । केदारनाथ से बद्रीनाथ की दूरी
-
मुरुदेश्वर कैसे जाएं? । Murudeshwar kaise jaye