1. Home
  2. /
  3. Tour & travel
  4. /
  5. साहसिक स्थान
  6. /
  7. एडवेंचर आइलैंड दिल्ली रोहणी कैसे जाए? । Adventure Island Rohni
एडवेंचर आइलैंड कैसे जाए?

एडवेंचर आइलैंड दिल्ली रोहणी कैसे जाए? । Adventure Island Rohni

दोस्तों, आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि एडवेंचर आइलैंड कहां स्थित है यह क्यों प्रसिद्ध है और यहां किस माध्यम से जाया जा सकता है, नजदीकी हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, कौन-कौन से हैं यह सब इस लेख में, में आपको बताऊंगा एक-एक करके। तो चलिए ध्यान से इस लेख को पढ़िए।

एडवेंचर आइलैंड कहां स्थित है? । Where is adventure island located?

एडवेंचर आइलैंड रिठाला मेट्रो स्टेशन, स्वर्ण जयंती पार्क, सेक्टर 10 रोहिणी दिल्ली मैं स्थित है। यहां पर बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी कराई जाती हैं। यह दिल्ली में काफी प्रसिद्ध है, जब भी मौका मिले आप यहां पर जरूर जाएं और दोस्तों के साथ फैमिली के साथ एडवेंचर एक्टिविटी का मजा जरूर लें। यह पार्क एडवेंचर एक्टिविटी के लिए दिल्ली रोहिणी में काफी प्रसिद्ध है।

एडवेंचर आइलैंड कैसे जाए?
एडवेंचर आइलैंड कैसे जाए?

एडवेंचर आइलैंड क्यों प्रसिद्ध है? । Why is adventure island famous?

एडवेंचर आइलैंड एम्यूजमेंट पार्क रोहिणी में स्थित काफी बड़ा और अच्छा वाटर और एम्यूजमेंट पार्क है। एडवेंचर आईलैंड एम्यूजमेंट पार्क में फैमिली, बच्चों और युवा लोगों के लिए अलग-अलग एम्यूजमेंट राइड्स और कुछ वाटर एक्टिविटीज के साथ-साथ खाने-पीने के रेस्टोरेंट और पार्किंग के साथ-साथ कई सारी अन्य चीजों की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

काफी चर्चित होने की वजह से एडवेंचर आइलैंड एम्यूजमेंट पार्क को विजिट करने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से पर्यटक जाते हैं। एडवेंचर आईलैंड एम्यूजमेंट पार्क के खुलने और बंद होने का समय सुबह 11:00 से शाम 7:00 बजे का है, लेकिन इस एम्यूजमेंट पार्क के टिकट काउंटर के खुलने का समय सुबह 10:30 बजे और बंद होने का समय शाम 6:00 बजे का है। यानी कि आपको शाम 6:00 बजे के बाद इस एम्यूज़मेंट पार्क का टिकट नहीं दिया जाएगा।

एडवेंचर आइलैंड कैसे जाएं ? । How To Reach adventure island delhi Rohni

एडवेंचर आइलैंड आप बाई फ्लाइट बाय ट्रेन टैक्सी बस कार किसी भी माध्यम से जा सकते हैं चलिए आगे आपको बताते हैं कि वह माध्यम कौन-कौन से रहेंगे और इन जगहों का नाम क्या है?

फ्लाइट से एडवेंचरआइलैंड कैसे पहुंचे ? । How To Reach adventure island By Flight In Hindi

अगर आप एडवेंचर आइलैंड बाय फ्लाइट आना चाहते हैं तो यहां का नजदीकी एयरपोर्ट  इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। जहां कि देश के सभी शहरों से आप फ्लाइट से आ सकते हैं या जा सकते हैं। एयरपोर्ट से एडवेंचर आइलैंड की दूरी 28.4 किलोमीटर है। आप एयरपोर्ट पहुंचकर टैक्सी या बस से एडवेंचर आइलैंड रोहणी दिल्ली आसानी से पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से एडवेंचर आइलैंड कैसे पहुंचे ? । How To Reach adventure island By Train In Hindi

एडवेंचर आइलैंड का निकटतम स्टेशन रोहिणी वेस्ट रेलवे स्टेशन है। रेलवे स्टेशन से एडवेंचर आइलैंड की दूरी लगभग 3.1 किलोमीटर है। आप रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद ऑटो बस या कैब करके एडवेंचर आइलैंड पहुंच सकते हैं।

बस से एडवेंचर आइलैंड कैसे पहुंचे ? । How To Reach adventure island By Bus In Hindi

दिल्ली पहुंचने के बाद आप एडवेंचर आइलैंड के लिए कहीं से भी आपको बस मिल जाएगी। दिल्ली में हर जगह से दिल्ली परिवहन निगम की बसें चलती रहती हैं, बशर्ते आपको हो सकता है कि बीच में कहीं पर बस बदलनी पड़े लेकिन दिल्ली में कहीं से भी आप बस से एडवेंचर आइलैंड रोहणी के लिए बस से आ सकते हैं।

बाइक और कार से एडवेंचर आइलैंड कैसे पहुंचे ? । How To Reach adventure island By Bike And Car In Hindi

आप अपनी बाइक और कार से आसानी से एडवेंचर आइलैंड आ सकते हैं बशर्ते बाइक में आपके लिए थोड़ा दूर हो सकता है और बाइक का सफर चौपहिया वाहन के मुकाबले थोड़ा मुश्किल रहता है क्योंकि ठंड के मौसम में बाइक में सफर करना ज्यादा सफल नहीं रहता है और ज्यादा गर्मी में भी धूल मिट्टी और बारिश के चलते भी यात्रा विफल हो सकती है, इसलिए अगर आप बाइक या कार से आने की सोच रहे हैं तो आप या तो गाड़ी बुक करके आइए या तो अपने दोस्त या रिश्तेदार की कार से शेयरिंग में यहां आ जाइए।

एडवेंचर आइलैंड रोहणी टिकट का प्राइस कितना है?

अनलिमिटेड टाइम टिकट- वयस्कों और बच्चों के लिए प्रति व्यक्ति INR 550; वयस्कों और बच्चों के लिए प्रति व्यक्ति INR 600, वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रति व्यक्ति 350 रुपये
एंट्री केवल टिकट मूल्य – INR 300 प्रति व्यक्ति INR 100 प्रति सवारी एक बार के आनंद के लिए पार्क के अंदर।

एडवेंचर आइलैंड कहाँ स्थित है?

एडवेंचर आइलैंड रीठाला, रोहणी दिल्ली में स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *